25 - 26 March Computer Quiz Answer


1.वीडियो प्रोसैसरों में कौन इमेजेस को स्टोर व प्रोसैस करतें हैं।
(a) सीपीयू और VGA
(b) सीपीयू व मैमोरी
(c) VGA व मैमोरी(d) VGI व DV
I

2.एक बुद्धिमान रोबोट का कार्य क्या होता है?
(A)  अपने पर्यावरण मे परिवर्तन का जवाब देता है ।(B)  आँख मूंदकर अनुदेश का पालन करता है ।
(C)  एक डिश वाशर (dishwasher) से अधिक व्रद्धि बुद्धि नही रखता है
(D)  उपरोक्त सभी रखता है ।

3.एन टी ऍफ़ एस (NTFS) का पूरा नाम क्या है ? 
(A) न्यू टाईप फाइल सिस्टम (New Type File System)
(B)  नेवर टरमिनेटेड फाइल सिस्टम (Never Terminated File System)
(C)  न्यू टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम (New Technology File System)
(D)  नॉन- टरमिनेटेड फाइल सिस्टम (non- terminated File System)

4.TFT का पूरा नाम क्या है ?
(A)  थीन फिल्म ट्रांजिस्टर (Thin film transistor)
(B)  थिक फ्लिप टॉप (Thick Flip Top)
(C)  थीन फिट ट्रांजिस्टर (Thin Fit transistor)
(D)  दी फिल्म ट्रांजिस्टर (The film transistor)

5.वेब मास्टर कौन होता है?
(A) एक या कई वेबसाइटो (websites) को बनाये रखने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति(B) जो व्यक्ति वेब प्रोध्योगिकी (technologies) को सिखाता है
(C) www को विकसित करने वाला व्यक्ति
(D)  नेटवर्क के रखरखाव के लिए जिम्मेदार व्यक्ति

6.गटर मार्जिन (gutter margin) क्या है?
(A)  वह मार्जिन (margin) जो की छपाई (printing) के दौरान बाई मार्जिन मे जोड़ा जाता है ।
(B)  वह मार्जिन (margin) जो की छपाई (printing) के दौरान दाई मार्जिन मे जोड़ा जाता है ।
(C) वह मार्जिन (margin) जो की छपाई (printing) के दौरान पेज के बंधन पक्ष (binding side) मे जोड़ा जाता है ।(D) वह मार्जिन (margin) जो की छपाई (printing) के दौरान पेज के बाहर (outside) जोड़ा जाता है ।

7.पावर पॉइंट मे मोशन पथ(Motion path) क्या है ?
(A) एक प्रकार का एनिमेशन प्रवेश प्रभाव (animation entrance effect)
(B) स्लाइड को आगे बढ़ाने की विधि
(C) स्लाइड पर आइटम गतिशील करने की विधि(D)  उपरोक्त सभी

8.एक कम्प्यूटर में फंक्शन कीज की कुल संख्या कितनी होती है?
 (A) 05
(B) 12(C) 13
(D) 14

9.निम्न में से नॉन- इम्पेक्ट (non- impact) प्रिंटर कोन सा है ?
(A) डेजी व्हील (Daisy wheel)
(B)  डॉट मेट्रिक्स (Dot Matrix)
(C)  लेज़र (Laser)(D)  ड्रम (Drum)


10.वॉटरमार्क का प्रयोग किस लिए किया जाता है?
(A) किसी पृष्ठ में विषय वस्तु में पाश्रर्व में छुपा हुआ टेक्स्ट को डालने हेतु(B) किसी डॉक्यूमेंट में संकेत को डालने हेतु
(C)  किसी टेक्स्ट को रेखांकित करने हेतु
(D)  उपरोक्त में से कोई नही


11.Cash Memory किस सिद्धान्त पर काम करती है?
(A) डाटा की लोकलिटी (Locality of Data)
(B) स्मर्ति की लोकलिटी ( Locality of Memory)
(C)  संदर्भ की लोकलिटी (Locality of reference)
(D)  संदर्भ ओर डाटा की लोकलिटी (Locality of reference and data)



No comments:

Post a Comment