1. अमेरिका और रूस ने सीरियाई रक्तपात खत्म करने के लिए किया संघर्षविराम
- संयुक्त राष्ट्र ने इस योजना को पिछले लगभग पांच साल लंबे संघर्ष के बीच उम्मीद की किरण बताया है। इस समझौते से इस्लामिक स्टेट (आईएस), नुसरा फ्रंट (एनएफ) और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा नामित अन्य आतंकवादी संगठनों को बाहर रखा गया है।
- गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय सीरिया समर्थन समूह (आईएसएसजी) की 12 फरवरी, 2016 को म्युनिख में हुई बैठक के दौरान संघर्ष विराम का खाका तैयार किया गया था। आईएसएसजी में अरब लीग, यूरोपीय संघ (ईयू), संयुक्त राष्ट्र और चीन सहित 17 देश शामिल हैं।
- अमेरिका: राजधानी- वॉशिंगटन, मुद्रा- डॉलर, राष्ट्रपति- बराक ओबामा
- रूस: राजधानी–मास्को, मुद्रा- रूबल, राष्ट्रपति–व्लादीमीर पुतिन, प्रधानमंत्री-दिमित्री मेदवेदेव
- सीरिया:राजधानी–दमिश्क, मुद्रा–पाउंड, राष्ट्रपति–बशर अल असद, प्रधानमंत्री–वाएल नादेर अल हाल्की
2. फौस्टिन अर्चांज तौदेरा मध्य अफ्रीकी गणराज्य के राष्ट्रपति नियुक्त
- तौदेरा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रचार किया एवं 14 फरवरी 2016 को 62.71 प्रतिशत वोट हासिल किये। उनके प्रतिद्वंदी अनिसेट जॉर्जस को 37.29 प्रतिशत वोट मिले।
- मध्य अफ्रीकी गणराज्य: राजधानी- बेंगुई, मुद्रा- फ्रेंक, राष्ट्रपति- फौस्टिन अर्चांज तौदेरा
3. पाकिस्तान की संसद पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर चलने वाली विश्व की पहली संसद बनी
- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक सादे समारोह में यहां स्थित संसद के सौर ऊर्जा चालित भवन का स्विच चालू किया। इस समारोह में पाकिस्तान में चीन के राजदूत भी मौजूद थे।
- संसद को सौर ऊर्जा पर चलाने की यह परियोजना पिछले साल उस समय शुरू की गई जब चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग यहां आए और संसद को संबोधित किया।
- पाकिस्तान: मुद्रा- रुपया, राजधानी- इस्लामाबाद, प्रधानमंत्री- नवाज शरीफ, राष्ट्रपति- मैमनून हुसैन
4. वायु प्रदूषण के मामले में चीन को पछाड़ दिया भारत ने
- विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 13 भारतीय हैं। अपनी राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक रैंकिंग रिपोर्ट में ग्रीनपीस ने बताया था कि राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक वाले 17 शहरों में 15 शहरों का प्रदूषण स्तर भारतीय मानकों से बहुत ज्यादा है।
- भारत में वायु प्रदूषण के संकट को कम करने के लिये एक एकीकृत और समयबद्ध कार्य योजना अपनाए जाने की जरूरत है।
- इसके अलावा 2020 तक भारत वाहन उत्सर्जन 6 को हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है।
5. गोवा के पास भारत, ब्राज़ील और दक्षिण अफ्रीका के संयुक्त नौसैनिक अभ्यास
- ये अभ्यास पांचवीं बार हो रहे हैं, लेकिन भारतीय जल-क्षेत्र में ये पहली बार हो रहे हैं। अभ्यास 19 से 29 फरवरी तक चलेंगे। इससे पहले ये अभ्यास दक्षिण अफ्रीका के पास होते रहे हैं।
- व्यावहारिक समुद्री चरण के दौरान पनडुब्बियों से टक्कर लेने के उपायों और नभरक्षा प्रणाली के उपयोग का अभ्यास किया जाएगा, साथ ही, समुद्र में अवैध गतिविधियाँ कर रहे जहाज़ों का पता लगाने और ऐसे जहाज़ों को पकड़ने के तरीकों का भी। रक्षा-कार्यों और हवाई कार्रवाइयों तथा सामरिक प्रक्रियाओं का अभ्यास भी नौसैनिक करेंगे।
- ‘आइबीएसएएमएआर’ की पांचवी कड़ी में भारत का प्रतिनिधित्व आईएनएस मुंबई, आईएनएस त्रिशुल और आईएनएस शल्कि कर रहा है। इस त्रिपक्षीय अभ्यास में फास्ट अटैक क्राफ्ट, सी हैरियर और मिग 29 लड़ाकू विमान भी शामिल हैं।
- दक्षिण अफ्रीका: राजधानी- प्रिटोरिया, केपटाउन, ब्लोंफोंटेन, मुद्रा- रैंड, राष्ट्रपति- जैकब जुमा
- ब्राजील: राजधानी- ब्राजिलिया, मुद्रा- रियाल,
राष्ट्रपति- डिल्मा रोसेफ
6. भारत फिर बना हथियारों का सबसे बड़ा आयातक
- भारत के प्रमुख निर्यातक रूस, यूएसए, इजराइल व फ्रांस है।
- भारत विश्व के आयात होने वाले हथियारों का 14 फीसदी आयात करता है। इसके बाद चीन (4.7 प्रतिशत) आस्ट्रेलिया (3.6 प्रतिशत), पाकिस्तान (3.3 प्रतिशत), वियतनाम, (2.9 प्रतिशत) व दक्षिण कोरिया (2.6 प्रतिशत) है।
7. यूएनडीपी के सद्भावना दूत बनेंगे मुर्तजा
- मुर्तजा अभी बांग्लादेश की टी-20 और वनडे टीम के कप्तान हैं। सयुंक्त राष्ट्र की एजेंसी ने कहा है कि वह इसकी आधिकारिक घोषणा 25 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम में करेंगे।
- यूएनडीपी: मुख्यालय- न्यूयॉर्क, अध्यक्ष- हेलन क्लार्क,
स्थापना- 1965
8. रि-म्योंग सु उत्तरी कोरिया के नये सेना प्रमुख बने
- हालांकि कोरिया न्यूज की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।
- उत्तरी कोरिया, प्रमुख नेता – किम जोंग युन,
राजधानी – योंग यांग, मुद्रा – वोन
9. आरबीआई ने सार्क मुद्रा विनिमय अनुबंध को बढ़ाया
- इस समझौते के तहत आरबीआई विदेशी मुद्रा और भारतीय मुद्रा में 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर का मुद्रा विनिमय जारी करेगा।
- यह विनिमय मुद्रा प्रत्येक देश के केंद्रीय बैंक में दो माह के इम्पोर्ट कवर के साथ 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिकतम 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक उपलब्ध रहेगी।
- आरबीआई ने सार्क देशों को 14 नवम्बर 2012 को सार्क मुद्रा विनिमय अनुबंध जारी किया था।
- सार्क: सदस्य- भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान एवं श्रीलंका,
मुख्यालय- काठमांडु, महासचिव- अर्जुन बहादुर थापा, स्थापना- 1987
10. भारत ने तूफानग्रस्त फिजी की मदद बढ़ाई
- ‘विस्टंन’ नामक तूफान की गति 325 किमी प्रति घंटा है।
- भारत ने यह मदद पुनर्सुधार हेतू दी है।
- फिजी : राजधानी – सुवा, मुद्रा – डॉलर,
राष्ट्रपति – जॉर्ज कोनरोते,प्रधानमंत्री – फ्रेंक बैनिमरामा
11. ब्रिटेन को ईयू में विशेष दर्जा मिलेगा
- यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने ईयू के दो दिवसीय सम्मेलन के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ईयू में ब्रिटेन को विशेष दर्जा देने के लिए सभी 28 देशों के बीच एक समझौते पर सहमति बनी है। यह समझौता ईयू के मूलभूत मूल्यों से समझौता किए बिना कैमरन की सभी चिंताओं का समाधान है।
- युनाईटेड किंगडम: राजधानी – लंदन,
मुद्रा – पाउंड, प्रधानमंत्री – डेबिड केमरून
12. इंडिया गेट का 550 किलो का चावल बैग गिनीज बुक में
- इंडिया गेट क्लासिकबासमती चावल ब्रांड के चावल बैग को वार्षिक चार दिवसीय खाद्य एवं आतिथ्य व्यापार प्रदर्शनी में यह दर्जा हासिल हुआ। भारत स्थित बासमती चावल निर्यातक, के बारबीएल लिमिटेड ने यह नया रिकॉर्ड तब हासिल किया गया जब इस बैग को गुलफूड ले जाने से पहले आरबीएल के डीएमसीसीके अल क्वाज वेयर हाउस में एक दल के द्वारा एक दिन में भरा गया।
13. इटली की सारा इरानी ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीता
- क्ले– कोर्ट की विशेषज्ञ मानी जाने वाली सारा ने 2012 फ्रेंच ओपन में क्लेकोर्ट पर तीन खिताब जीते। एकल और डबल्स दोनों ही के फाइनल में पहुंचीं और रॉबर्टा विंसी के साथ मिलकर डबल्स का खिताब जीता।
14. यूक्रेन की एफसी डीनिप्रो ने सैट नाजी 2016 ट्राफी जीती
- कोझिकोड कारपोरेशन स्टेडियम में खेले फाइनल मैच में डीनिप्रो ने ब्राजील की एटलेटिको परानेंसे को 3-0 से हराकर शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
- कोझिकोड जिला फुटबॉल एसोसिएशन और मोंड़ाल स्पोर्ट्स मेनेजमेंट एलएलपी ने सैट नाजी ट्रॉफी को फिर से 21 साल के अंतराल के बाद प्रारंभ किया।
- सैट नाजी ट्रॉफी भारत का प्रमुख फुटबॉल टूर्नामेंट है और केरल की बहुत लोकप्रिय फुटबॉल प्रतियोगिता है। टूर्नामेंट का उद्घाटन ऐतिहासिक कोझिकोड निगम ईएमएस स्टेडियम में किया गया। इसकी शुरुआत 1952 में की गयी।
No comments:
Post a Comment