1. केंद्र ने 2030 तक भारत को मलेरिया मुक्त बनाने का लक्ष्य तय किया
- इस बीमारी द्वारा पेश की जाने वाली सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती को देखते हुए 2030 तक मलेरिया उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय संरचना का निर्माण एक ऐतिहासिक कदम है।
- सचिव (एचएफडब्ल्यू) श्री बी पी शर्मा ने इस मुद्दे से निपटने के लिए चरण बद्ध तरीके के दृष्टिकोण के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि मलेरिया उन्मूलन का परिणाम बीमारी नियंत्रण कार्यक्रमों पर खर्चों की कमी के रूप में आएगा।
2. रेल मंत्रालय और छत्तीसगढ़ सरकार ने एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये
- इस एमओयू के तहत गठित की जाने वाली संयुक्त उद्यम कंपनियों में राज्य सरकार की 51 फीसदी हिस्सेदारी और रेल मंत्रालय की 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
- इस तरह संयुक्त उद्यम कंपनियों पर राज्य सरकार का ही स्वामित्व होगा। ये कंपनियां मुख्यत: परियोजनाओं की पहचान करेंगी और भारत सरकार तथा राज्य सरकार के अलावा वित्त पोषण के संभावित अवसरों को तलाशेंगी.
3. भारतीय वकील देविन्दर सिंह आईसीसीसी के उपाध्यक्ष बने
- 58 वर्ष के देविन्दर सिंह सिंगापुर में वकील है।
- वर्तमान में वे लॉ कंपनी ड्रयू एंड नेपियर के सीईओ है।
4. अमरीकी कंपनी हेल्थ केयर को खरीदेगी विप्रो
- जिस हेल्थ प्लान सर्विसेज आईटी कंपनी को विप्रो खरीदने जा रही है वह अमरीकी हेल्थ केयर मार्केट में बिजनेस प्रॉसेज सर्विसेज मुहैया कराती है।
- विप्रो अमेरिकी कंपनी हेल्थ प्लान सर्विसेज का इस अधिग्रहण से भारत की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विसेज कंपनी का अमेरिकी हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट में स्थिति मजबूत होगी। अमरीका की यह कंपनी एक स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टर है, जो पूरी तरह से हेल्थ केयर इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है। विप्रो ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
5. अमेजन वैस्टलैण्ड में निवेश करेगी
- इस निवेश से कंपनी की अंतर्राष्ट्रीय पहुंच बढ़ने की संभावना है।
- वैस्टलैण्ड ने अपनी किताबें बेचने हेतू अमेजन के साथ 2 महिने की डील भी की है।
6. पुलित्जर पुरस्कार विजेता लेस्ली बासेट का निधन
- उन्होने अमेरिकी तथा यूरोपीय आर्मी में भी काम किया था।
- उन्होने वेरियेसंस ऑफ आर्केस्ट्रा के लिये 1966 में पुलित्जर पुरस्कार जीता था।
7. हिड़ीने हिल्टन एशियन टूर गोल्फर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता
- लाहिडी ने वर्ष 2015 में यादगार प्रदर्शन किया और दुनिया के उभरते हुए युवा स्टार खिलाड़ियों में शामिल रहे।
- उन्होनें थाईलैण्ड के थॉंगचाई जैदी, मलेशिया के डैनी व फिलिपिंस के मिगुएल को पीछे छोडकर अवार्ड जीता।
8. बीसीसीआई ने पाक अंपायर असद रउफ पर पांच साल बैन लगाया
- बीसीसीआई ने रउफ पर पांच साल के लिए क्रिकेट के किसी भी फॉर्म में कहीं भी पांच साल तक के लिए अंपायरिंग करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
- बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में हुई बैठक में रउफ पर इस प्रतिबंध को लगाने का फैसला लिया गया। 15 जनवरी को बोर्ड ने रउफ से कमेटी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था लेकिन वह पेश नहीं हुए।
- रउफ पर आईपीएल के दौरान गलत गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगा था। उन पर सटोरियों से महंगे तोहफे लेने का आरोप था। यही नहीं रउफ पर 2013 आईपीएल के दौरान कुछ मैचों में सट्टेबाजी का भी आरोप लगा था।
No comments:
Post a Comment