Sunday, 21 February 2016

Daily Current Affairs 20 February

1. भारत-म्यांमार समन्वित गश्त और मानक प्रचालन प्रक्रिया पर हस्ताक्षर
चार दिवसीय भारत-म्यांमार समन्वित गश्त का आरंभ 13 फरवरी 2016 को आरंभ हुआ, जिसमे भारतीय पोत सरयू एवं बित्र ने म्यांमार के पोत ओंग ज़या एवं एफएसी 563 के साथ संयुक्त रूप से भाग लिया।
  • भारतीय नौसेना एवं म्यांमार नौसेना ने 16 फरवरी 2016 को भारत-म्यांमार समन्वित गश्त (आईएमसीओआर) और मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) पर अंडमान निकोबार द्वीप समूह स्थित पोर्ट ब्लेयर में हस्ताक्षर किये।
  • एसओपी पर हुए इस हस्ताक्षर से भारत समुद्री गश्त पर समन्वित समझौता करने वाला तीसरा देश बन गया। यह हस्ताक्षर भारत-म्यांमार समन्वित गश्त (आईएमसीओआर) के चौथे संस्करण के समापन के दौरान किये गये।
2. 'मेक इन इंडियावीक का समापन
देश में विनिर्माण गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित सबसे बड़ा कार्यक्रम 'मेक इन इंडिया सप्ताह' समाप्त हो गया।
  • आयोजकों के मुताबिक 15 लाख करोड़ रुपये (220 अरब डॉलर) से अधिक निवेश का वादा मिला, जिसमें आधा से अधिक यानी, 8 लाख करोड़ रुपये का निवेश वादा महाराष्ट्र के लिए मिला।
  • इस आयोजन में करीब 10 लाख दर्शक, 8,245 बैठकें, 1,245 भारतीय और विदेशी वक्ता, 215 प्रदर्शक और 102 देश शामिल हुए।
3. लिगो-भारत वृहत विज्ञान प्रस्ताव को मंत्रिमंडल की मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुयी केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक बैठक में गुरुत्वाकर्षण तरंगों पर अनुसंधान के लिए लिगो-भारत वृहत विज्ञान प्रस्ताव को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी गयी।
  • परमाणु ऊर्जा तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा लिगो-भारत परियोजना के नाम से प्रसिद्ध प्रस्ताव को शुरू किया गया है।
  • देश में गुरुत्वाकर्षण तरंगों की वेधशाला, लिगो-भारत परियोजना अमरीका में लिगो प्रयोगशाला चलाने वाली केल्‍टेक और एमआईटी के सहयोग से स्थापित की जाएगी। इस परियोजना से वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को गुरुत्वाकर्षण तरंगों की गहराई में जाकर अध्यन करने और नये खगोलीय क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा।
4भेल ने पंजाब में 270 मेगावाट जीवी के पावर प्लांट आरंभ किया
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड (भेल) ने 18 फरवरी 2016 को पंजाब के तरन तारन जिले में जीवी के पावर एंड इन्फ्रा की गोइंडवाल साहिब ताप बिजली परियोजना की 270 मेगावाट की कोयला आधारित बिजली उत्पादन इकाई को आरंभ किया।
  • इससे पहले कंपनी 210/250 मेगावाट के सेट सप्लाई कर रही थी जिसे अब बढ़ाकर 270 मेगावाट किया गया। पंजाब में सप्लाई किये गये 210-270 मेगावाट के सभी सेट भेल द्वारा दिए गये थे। इनमे 210 मेगावाट की 6 यूनिट रोपड़, 210 और 250 मेगावाट की 2-2 यूनिट भटिंडा में भेजी गयीं।
  • भेल ने इससे पहले उत्तराखंड में अलकनंदा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में 82.5 मेगावाट के चार हाइड्रो सेट दिए थे।
5. यस बैंक ने ध्वनि आधारित भुगतान सेवा के लिए अल्ट्राकैश के साथ की भागीदारी


निजी क्षेत्र के ऋणदाता यस बैंक ने ध्वनि तरंगों के जरिये भुगतान प्रक्रिया पेश करने के लिए अल्ट्राकैश टेक्नोलॉजीज के साथ भागीदारी की है।
  • अल्ट्राकैश एक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करती है, जिसमें विशिष्ट उच्च आवृत्ति वाली ध्वनि तरंगों के उपयोग के जरिये एक से दूसरे उपकरण में भुगतान आंकड़ों का हस्तांतरण होता है। 
  • अल्ट्राकैश की ध्वनि तरंग प्रौद्योगिकी से इंटरनेट संपर्क के बिना ही बैंक खाते अथवा कार्ड का इस्तेमाल करते हुए मोबाइल भुगतान में मदद मिलेगी।
  • यस बैंक ने एक बयान में कहा, इस भागीदारी से अल्ट्राकैश को यस बैंक के मोबाइल वॉलेट जारी करने में मदद मिलेगी। 



6. सूअर पालन के लिए बीपीए से समझौता करेगा पंजाब



पंजाब सरकार प्रदेश में नवीनतम और वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर सूअर पालन को प्रोत्साहित करने के लिए जल्द ही ब्रिटिश पिग एसोसिएशन (बीपीए) के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करेगी।
  • मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि बीपीए के साथ प्रदेश पशुपालन विभाग का समझौता व्यथित किसान की ठहराव वाली आर्थिक स्थिति को निश्चित तौर पर बदलेगा जो पारंपरिक खेती के कम आय प्राप्ति होने की स्थिति का सामना कर रहे हैं।
  • सूअर पालन प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कृषि विविधीकरण कार्यक्रम के लिए नए आयाम उपस्थित करेगा।
7. रॉबिन दुनिया की 10 बेस्ट टीचर्स में शुमार


रॉबिन एक टीचर हैं और मुंबई के रेड लाइट एरिया में बच्च‍ियों को पढ़ाने का काम करती हैं। यह उनका काम है लेकिन इसके लिए न तो उन्हें कोई वेतन मिलता है और न ही कोई आर्थिक मदद। वह अपनी स्टूडेंट्स को क्रांतिकारी कहकर बुलाती हैं।  
  • इस पुरस्कार के लिए नामांकित किए जाने वालों में यूके, यूएस, नैरोबी, फिलस्तीन, जापान, फिनलैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के टीचर्स भी हैं। ग्लोबल टीचर प्राइज 2016 के तहत खिताब जीतने वाले टीचर को एक मिलियन डॉलर की धनराशि इनाम के रूप में दी जाएगी।
  • उन्होंने कहा कि रॉबिन की कहानी सभी के लिए प्रेरणा है। इन शीर्ष 10 नामों का चुनाव 148 देशों के आठ हजार नॉमिनेशन्स में से किया गया है। बता दें कि 13 मार्च को दुबई में एक समारोह के दौरान विजेता टीचर के नाम की घोषणा की जाएगी।
8. सचिन की आत्मकथा 'प्लेइंग इट माई वेने बनाया रिकॉर्ड


मास्टर ब्लॉस्टर सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा प्लेइंग इट माई वे ने नया कीर्तिमान हासिल कर लिया। उनकी आत्मकथा ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की कथा और गैर कथा कैटेगिरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली पुस्तक का रिकॉर्ड बनाया है।
  • सचिन की आत्मकथा को छह नवंबर 2014 को हैचेट इंडिया ने प्रकाशित किया था। तब सेलेकर अब तक इस पुस्तक की 1,50,289 प्रतियां बिक चुकी है। पुस्तक की कीमत 899 रुपए रखी गई थी और अब तक इसने 13.51 करोड़ रुपए की कमाई की।
  • उनकी आत्मकथा ने कथा आधारित और गैर कथा आधारित वर्ग के वयस्क वर्ग के पेपर बैक में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। इसके अलावा किताब के पहले दिन के ऑर्डर ही प्री ऑर्डर और लाइफटाइम सेल्स दोनों में सबसे आगे है।
  • बोरिया मजूमदार उनकी इस आत्मकथा के सह लेखक है।

No comments:

Post a Comment