Tuesday, 23 February 2016

Gk Quiz 23 February Solution Available



 17 फरवरी 2016 को किसे दिल्ली का नया पुलिस आयुक्त घोषित किया गया ?
भीम सेन बस्सी

आलोक वर्मा

निरंजन वर्मा

आलोक शास्त्री

...............................................................................................................

किस भारतीय गीतकार का नाम सबसे अधिक गीत लिखने के लिएगिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है?

इरशाद कामिल 
प्रसून जोशी 
जावेद अख्तर 
समीर अंजान 

Answer.   मशहूर भारतीय गीतकार समीर अंजान का नाम 18 फरवरी 2016 को सबसे अधिक गीत लिखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। उन्होंने अब तक 3524 से भी ज्यादा गाने लिखे हैं। समीर ऐसे पहले गीतकार हैं, जिनका नाम गिनीज बुक में शामिल हुआ है। समीर ने 30 साल के सफर में करीब 650 फिल्मों में 3524 से भी ज्यादा गाने लिखे हैं।

...............................................................................................................

जापान ने संयुक्त रूप से विकसित एस्ट्रो-एच उपग्रह को अंतरिक्ष में किस उद्देश्य से प्रक्षेपित किया है?


जुपिटर का अध्ययन करने के लिए 

ब्लैक होल का अध्ययन करने के लिए 

मार्स का अध्ययन करने के लिए 

छुद्र ग्रहों का अध्ययन करने के लिए 

Answer.   जापान ने संयुक्त रूप से विकसित एक अंतरिक्ष अवलोकन उपग्रह को प्रक्षेपित किया जो रहस्यमयी ब्लैक होलों का अध्ययन करेगा। एस्ट्रो-एच उपग्रह को एजेंसी, नासा और अन्य समूहों के सहयोग से विकसित किया गया है। इसे करीब 580 किलोमीटर की उंचाई पर स्थित करना है। यह ब्लैक होल और आकाशगंगाओं से निकलने वाली एक्सरे का अवलोकन करेगा।
...............................................................................................................

भारत के किस पड़ोसी देश ने 18 फरवरी 2016 को बिजली संकट को लेकर ऊर्जा आपातकाल घोषित किया है?

भूटान 

श्री लंका 

नेपाल 

पाकिस्तान 

Answer.   नेपाल की सरकार ने देश में जारी बिजली संकट को अगले दो सालों में हल करने के लिए ऊर्जा आपातकाल की घोषणा की है। पिछले 8 सालों में यह तीसरी बार है जब सरकार ने ऊर्जा आपातकाल घोषित किया है। पिछली बार आपातकाल से निराशा ही हाथ लगी थी। नेपाल में वर्तमान में 13 घंटे प्रतिदिन बिजली कटौती की जा रही है। नेपाली कैबिनेट ने 18 फरवरी 2016 को द नेशनल एनर्जी क्राइसिस रिडक्सन एंड इलेक्ट्रिसिटी डेवलपमेंट प्लान को मंजूरी दे दी। इसके तहत अगले दो सालों में 1,850 मेगावॉट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।
...............................................................................................................
19 फरवरी 2016 को किस राज्य के मंत्रिमंडल ने 'सात निश्चय' योजना को कैबिनेट की मंजूरी दी?


बिहार 

उत्तर प्रदेश 

केरल 

उत्तराखंड 

............................................................................................................
विश्व बैंक ने लैटिन अमेरिका और कैरिबियाई देशों में जीका वायरस से निपटने में मुस्तैदी दिखाते हुए 15 करोड़ डॉलर  देने की पेशकश की है, यह राशि किस क्षेत्र में उपयोग नहीं की जायेगी?


गर्भवती महिलाओं को जीका वायरस से बचाने में 

जन्म के बाद शिशुओं की देखभाल करने में 

मच्छरों को नियंत्रित करने में 

कैरिबियाई देशों की आर्थिक प्रगति में 

Answer.   विश्व बैंक ने लैटिन अमेरिका और कैरिबियाई देशों में जीका वायरस से निपटने में मुस्तैदी दिखाते हुए 15 करोड़ डॉलर देने की पेशकश की है। विश्व बैंक के अनुसार, जीका की वजह से 2016 में क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को लगभग 3.5 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है। विश्व बैंक के मुताबिक, इस धनराशि का इस्तेमाल मच्छरों को नियंत्रित करने, इसकी चपेट में आने वाले लोगों की पहचान करने, विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं को इससे बचाने, गर्भावस्था और जन्म के बाद शिशुओं की देखभाल करने में किया जाएगा।
...............................................................................................................
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डसमें शामिल कर ली गयी है, इस आत्मकथा का नाम क्या है?


रन इन रुइन्स 

आउट ऑफ़ माय कंफर्ट जोन 

प्लेइंग इट माई वे 

क्रिकेट, माय स्टाइल 

Answer.   प्रसिद्द क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा प्लेइंग इट माई वेने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डमें कीर्तिमान स्थापित किया है और यह कथा और गैर कथा आधारित वर्ग में सबसे ज्यादा बिकने वाली पेपरबैक किताब बन गई है। किताब का प्रकाशन हैचेट इंडिया ने किया है, जिसे छह नवंबर 2014 को जारी किया गया था। इसने कथा आधारित और गैर कथा आधारित वर्ग के वयस्क वर्ग के पेपरबैक में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जिसकी 1,50,289 प्रतियां आर्डर सब्सक्रिप्शंस’  से बिकी हैं।
...............................................................................................................

भारत ने गाचिबावली इंडोर स्टेडियम में चल रही एशिया बैडमिंटन टीम चैम्पियनशिप में पुरूष वर्ग में चीन को 3-2 से  पराजित किया, यह गाचिबावली इंडोर स्टेडियम किस शहर में स्थित है?


बेंगलुरु 

मुंबई 

हैदराबाद 

लखनऊ 

Answer.   भारत ने गाचिबावली इंडोर स्टेडियम (हैदराबाद) में चल रही एशिया बैडमिंटन टीम चैम्पियनशिप में पुरूष वर्ग में चीन को 3-2 से पराजित किया। के. श्रीकांत, अजय जयराम और एचएस प्रणय ने अपने एकल मैचों में जीत दर्ज की, जिससे भारत ने चीन को पराजित किया। पांच मैच के मुकाबले में भारत ने तीन एकल जीते लेकिन दो युगल मैच गंवा दिये। भारतीय पुरूष और महिला टीमों ने पहले ही टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

..............................................................................................................................................................

देश भर में वित्तीय सेवाओं की पहुंच के प्रसार के लिए एक योजना तैयार करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हाल  ही में कौनसी समिति गठित की गई है?



बिबेक देबरॉय समिति 

 सी. रंगराजन समिति 

बिमल जालान समिति 

दीपक मोहंती समिति 

Answer.   भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक-रहित आबादी के लिए देश भर में वित्तीय सेवाओं की पहुंच के प्रसार के लिए एक 5 साल की कार्य योजना तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया है।  भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक दीपक मोहंती इसके अध्यक्ष होंगे और इसमें कुल 14 सदस्यों शामिल होंगे|

..........................................................................................................

हाल ही में किस बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक के साथ एक विशेष मुद्रा विनिमय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?


बांग्लादेश सेंट्रल बैंक (BCB) 

 सेंट्रल बैंक ऑफ़ श्रीलंका(CBS) 

नेपाल राष्ट्र बैंक (NRB) 

आरएमए भूटान 
...............................................................................................................

No comments:

Post a Comment