Friday, 18 March 2016

6 MARCH - 13 MARCH WEEKLY GK





1. चीन की 2021 में मंगल पर यान उतारने की योजना
चीन ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ पर और 2011 में अपने पहले मिशन के असफल रहने के 1 दशक बाद 2021 में मंगल ग्रहपर एक यान उतारने की योजना बनाई है। अब तक भारत, अमेरिका, रूस और यूरोपीय संघ को मंगल मिशन में सफलता मिल चुकी है।
  • चीन के अंतरिक्ष कार्यक्रम के एक शीर्ष अधिकारी ये पीजिआन ने कहा की ऐसी संभावना है कि चीन 2020 में मंगल ग्रह पर एक यान भेजेगा।
चीन
  • राजधानी: बीजिंग
  • मुद्रा: युआन (रेनमिन्‍बी)
  • राष्ट्रपति: शी जिनपिंग
  • प्रधानमंत्रीली केकिआंग
2. अमेरिका-कोरिया का सैन्य अभ्यास शुरू
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोन पर नकेल कसने के लिए अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने कोरिया प्रायद्वीप में बड़ा संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया। इसे उत्तर कोरिया के परमाणु संयंत्र तथा मिसाइल ठिकानों को खत्म करने का पूर्वाभ्यास भी माना जा रहा है।
  • इसमें अमेरिका के 15 हजार तथा दक्षिण कोरिया के तीन लाख सैनिक भाग ले रहे हैं। अमेरिका के 28 हजार सैनिक पहले से ही कोरिया प्रायद्वीप में तैनात हैं। अभ्यास को "की-रिजोल्व" व "फोल ईगल" नाम दिया गया है।
  • इससे बौखलाए उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ अंधाधुंध परमाणु हमले की धमकी दी है। उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद तथा अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर कई नए प्रतिबंध लगाए हैं।
दक्षिण कोरिया
  • राजधानी: सियोल
  • मुद्रा: वोन
  • राष्ट्रपति: पार्क ग्‍वेन हाय
  • प्रधानमंत्रीह्वांग क्‍यो आह्न
3. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पूरे विश्व में मनाया गया
8 मार्च 2016 को ‘समता के लिए शपथ’ के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।
  • संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2016 के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम, “वर्ष 2030 तक ग्रह 50-50: लैंगिक समानता के लिए कदम” निर्धारित किया।
  • सतत विकास के आलोक में वर्ष 2030 तक सभी लड़कियों और लड़कों के लिए मुक्त, न्यायसंगत और गुणवत्ता पूर्ण प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा सुनिश्चित करना।
  • वर्ष 2030 तक सभी लड़कियों और लड़कों को गुणवत्ता पूर्ण बचपन विकास, देखभाल और पूर्व प्राथमिक शिक्षा एवं प्राथमिक शिक्षा सुनिश्चित करना।
4.  महिलाओ का वेतन 20 साल से अपरिवर्तित : आईएलओ
महिलाऐं आज समाज के हर क्षेत्र में पुरूषों के बराबर हैं परन्‍तु वेतन के क्षेत्र में आज भी पुरूषों से पीछे है। अंतर्राष्‍ट्रीय श्रमिक संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं का वेतन 20 साल से वही है।
  • वीमन एट वर्क : ट्रेंड 2016 नामक यह रिपोर्ट महिला दिवस पर जारी हुई।
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन
  • स्‍थापना1919
  • मुख्यालय: जिनेवा
  • सिर: लड़का राइडर
5. जलवायु परिवर्तन से वर्ष 2050 तक लाख लोगों की मृत्यु हो सकती है : अध्ययन
‘जलवायु परिवर्तन वर्ष 2050 में पांच लाख से ज्यादा लोगों की मौत का कारण बन सकता है। ऐसा कम फसल उत्पादन की वजह से खुराक और शरीर के भार में परिवर्तन के कारण होने की आशंका है।
  • भोज्य पदार्थों के उत्पादन में बदलाव से होने वाली पर्यावरण सम्बन्धी मौतों में से तीन चौथाई मौतें चीन और भारत में होने का अनुमान है।’
  • इस तथ्य का खुलासा ‘द लांसेट’ में प्रकाशित एक अध्ययन से हुई है। जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाली तीन चौथाई मौतें तो चीन (248000) और भारत (136000) में ही होने की आशंका है।
6. पहले समुद्री शिखर सम्‍मेलन में 57 देश भाग लेंगे
भारत में इस वर्ष आयोजित होने वाले पहले समुद्री शिखर सम्‍मेलन में 57 देश भाग लेंगे।
  • यह सम्‍मेलन अप्रैल में मुंबई में होगा।  
7. यूएनएफपीए एवं यूनिसेफ ने बाल विवाह रोकने हेतु नई पहल की घोषणा की
संयुक्त राष्ट्र की दो एजेंसियों संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए/UNFPA) एवं संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ/UNICEF) ने बाल विवाह रोकने हेतु 8 मार्च 2016 को नई पहल की घोषणा की।
  • इस नई पहल को यूएनएफपीए-यूनिसेफ ग्लोबल प्रोग्राम टू ऐक्सेलरेट एक्शन टू एंड चाइल्ड मैरिज नाम दिया गया है। इस पहल का उद्देश्य अगले 15 वर्षो में परिवारों, समुदायों, सरकारों और युवा लोगों की मदद से बाल विवाह को खत्म करना है।
यूनिसेफ
  • स्‍थापना: 1946
  • मुख्यालय: न्यू यॉर्क में
  • सीईओ: एंथोनी लेक
यूएनएफपीए
  • स्‍थापना: 1969
  • मुख्यालय: न्यू यॉर्क में
  • प्रमुख: बाबटुंडे ओसोटीमेहीन
8. 34 देशों के पास अपने लोगों के लिए पर्याप्त भोजन नहींसंयुक्तराष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में 34 देश ऐसे हैं जिनके पास अपनी आबादी को खिलाने के लिए पर्याप्त भोजन नहीं है और इनमें से 80 प्रतिशत देश अफ्रीका महाद्वीप के हैं। इस अनापूर्ति के पीछे एक बहुत बड़ी वजह इन देशों का संघषर्, सूखा और बाढ़ इत्यादि से जूझना बताई गई है।
  • द फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन :एफएओ: के फसल पूर्वानुमान एवं खाद्य स्थिति रिपोर्ट में बताया गया कि इराक, सीरिया, यमन, सोमालिया और मध्य अफ्रीकी गणराज्य में संघष के कारण कृषि उत्पादन पर भारी असर पड़ा है जिससे इन देशों के सामने एक मानवीय संकट खड़ा हो गया है।
9. रॉ एमक्यूएम के संबंधों की पाकिस्तान ने शुरू की जांचसौंपा एफआईए को जिम्मा
भारत की खुफिया एजेंसी रॉ और कराची की मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पार्टी के बीच संबंधों को लेकर पाकिस्तान ने औपचारिक जांच शुरू कर दी है।
  • रॉ पर आरोप लगाया गया था कि वह कराची की मुत्ताहिदा कौमी मुवमेंट पार्टी को पाकिस्तान में अस्थिरता लाने के लिए फंड देती है।
  • कराची में कई दशकों से हिंसक घटनाएं हो रही हैं और इसके लिए एमक्यूएम पर आरोप लगाए जाते रहे हैं लेकिन पार्टी ने इनमें शामिल होने से इनकार करती रही है।
रिसर्च एंड एनालिसीस विंग
  • स्‍थापना1968
  • मुख्यालय: नई दिल्ली
  • निदेशक: राजिंदर खन्ना
पाकिस्तान
  • राजधानी: इस्लामाबाद
  • मुद्रा: रुपया
  • प्रधानमंत्रीनवाज शरीफ
    • राष्ट्रपति: ममनून हुसैन
10. भारत-इंडोनेशिया संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास गरूड़ शक्ति-4 शुरू
दोनों देशों के बीच 13 दिन तक चलने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास के इस चौथे संस्करण का आयोजन इंडोनेशिया के मेगेलांग में 10 से 23 मार्च, 2016 के बीच किया जाएगा।
  • पहली बार साल 2012 में भारत में इसका आयोजन किया गया था। इसके दूसरे संस्करण का आयोजन वर्ष 2013 में इंडोनेशिया और तीसरे संस्करण का आयोजन वर्ष 2014 में भारत में किया गया।
  • भारत और इंडोनेशिया के बीच सैन्य कूटनीति के एक हिस्से के तौर पर बारी-बारी से संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास गरूड़ शक्ति का आयोजन किया जाता है। यह अभ्यास पारस्परिक आधार पर आयोजित होता है।
इंडोनेशिया
  • राजधानी: जकार्ता
  • मुद्रा: रुपिया
  • राष्ट्रपति: जोको विडोडो
11. भारत और बहरीन के बीच अवैध मानव तस्करी को रोकने पर सहमति पत्र
नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में मंत्रिमंडल ने भारत और बहरीन के बीच सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर को मंजूरी दी। दोनों देशों ने महिलाओं और बच्‍चों सहित मानव तस्‍करी के रोकथाम में सहयोग करने पर सहमति जताई। इसमें बचाव, पुनर्वापसी, बरामदगी और इसके शिकार हुए लोगों को परिवारों से मिलाना शामिल है।
  • अप्रैल 2016 के पहले सप्‍ताह में गृहमंत्री के दुबई दौरे के दौरान सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए जाने की संभावना है।
सहमति पत्र के महत्‍वपूर्ण बिन्‍दु निम्‍नलिखित हैं:
  • सभी तरह की मानव तस्‍करी, खासकर महिलाओं और बच्‍चों की तस्‍करी रोकने संबंधी सहयोग को मजबूत किया जाएगा और तस्‍करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और तेजी से जांच सहित दोनों देशों में संगठित अपराध चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
  • पीडि़त पक्ष की घर वापसी को हर संभव प्रयास करते हुए तेजी से पूरा किया जाएगा    और मूल देश उसके सुरक्षित और प्रभावी पुनर्मिलन के उपाय करेगा।
बहरीन:
  • राजधानी: मनामा
  • मुद्रा: दिनार
  • प्रधानमंत्रीखलीफा बिन सलमान अल खलीफा

12. भारत और अमरीका ने की फुलब्राइट-कलाम जलवायु फैलोशिप की शुरुआत

भारत और अमरीका ने जलवायु परिवर्तन पर द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के उद्देश्य से एक नई पहल करते हुए फुलब्राइट-कलाम जलवायु फैलोशिप की शुरुआत की है । यह फैलोशिप जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में भारतीय शोधार्थियों को अमरीकी संस्थानों में काम करने का अवसर मुहैया कराएगी ।
  • संयुक्त रूप से दोनों देशों की सरकारों द्वारा दिए जाने वाले इस फैलोशिप के लिए आवेदकों के आवेदन कल पहली बार मांगे गए। इसके तहत 6 भारतीय पीएचडी छात्रों और पोस्ट-डॉक्टरल शोधकर्ताओं को 6 से 12 महीनों की अवधि के लिए अमरीकी संस्थानों के साथ काम करने का मौका मिलेगा।
अमेरीका
  • राजधानी: वाशिंगटन डीसी
  • मुद्रा: डॉलर
  • राष्ट्रपति: बराक ओबामा
13. दुनिया के सबसे सस्ते शहरों में हैं बेंगलुरु और मुंबई
जाम्बिया की राजधानी लुसाका दुनिया का सबसे सस्ता शहर है। इसके बाद बेंगलुरु दूसरे और मुंबई तीसरे स्थान पर है। लंदन स्थित द इकोनोमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट (ईआइयू) के सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई है।
  • इस क्रम में छठे पर लंदन और सातवें पर न्यूयार्क है। सिंगापुर को सबसे महंगा शहर बताया गया है।
14. मेक्सिको की विदेश मंत्री की भारत यात्रा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपनी मेक्सिको की समकक्ष क्लॉडिया रूज मैसियू से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय बैठक की।
  • विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा कि मेक्सिको के साथ संबंधों को बढ़ावा दिया जा रहा है। विदेश मंत्री ने मेक्सिको के साथ द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने के तहत अपनी मेक्सिको की समकक्ष क्लॉडिया से मुलाकात की। मेक्सिको की विदेश मंत्री दो दिवसीय यात्रा पर 11 मार्च को भारत पहुंचीं और आने के बाद पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कीं।
मेक्सिको:
  • राजधानी: मेक्सिको सिटी
  • मुद्रा: पीसो
  • राष्ट्रपति: एनरिक पेना Nieto
15. हिजबुल्लाह को अरब लीग ने आतंकवादी संगठन घोषित किया
लेबनान के शिया सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह को अरब लीग ने आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया।
  • लेबनान और इराक को छोड़कर अरबलीग के सभी सदस्य देशों ने इस फैसले का समर्थन किया। यह फैसला अरब देशों द्वारा हिजबुल्लाह को आतंकवादी संगठन घोषित करने के एक सप्ताह बाद आया।
  • अरब देशों, विशेष रूप से खाड़ी देशों ने हिजबुल्लाह के खिलाफ यह कदम उठाया है, जो सीरिया में बशर अल-असद की सरकार का समर्थन करता है। इस संगठन पर सऊदी अरब और बहरीन में सरकारों के खिलाफ विद्रोह करने के लिए शिया अल्पसंख्यकों की सहायता का आरोप भी लगा है।
16.  बायोस्‍फेयर रिजर्व पर चौथी वर्ल्‍ड कांग्रेस लीमा में शुरू
बायोस्‍फेयर रिजर्व पर चौथी वर्ल्‍ड कांग्रेस पेरू की राजधानी लीमा में शुरू हुई है। यह बैठक 17 मार्च तक चलेगी तथा इसमें सतत विकास के विभिन्‍न लक्ष्‍यों पर चर्चा होगी।
  • यह विभिन्‍न देशों के प्रतिनिधियों, समुदायों, रिजर्वों, एजेंसियों तथा यूनेस्‍कों के बीच आयोजित होने वाली एक बैठक है।
पेरू
  • राजधानी: लीमा
  • मुद्रा: न्यूवो सोल
  • राष्ट्रपति: ओलांटा हुमाला
  • प्रधानमंत्री: पेड्रो केटरीयानो
17. गुजरात में लिंगानुपात की स्थिति खराबभारत में 22वां नंबर
गुजरात में लिंगानुपात की स्थिति और खराब हुई है। राज्य में 2001 में प्रति 1000 पुरुषों के मुकाबले 920 महिलाएं थीं जबकि 2011 में यह संख्या कम होकर 919 रह गई है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर लिंगानुपात औसत में इस अवधि के दौरान 10 अंकों का सुधार हुआ है।
  • राज्य विधानसभा में 2015-16 के लिए हाल में पेश की गई सामाजिक-आर्थिक समीक्षा में यह बात सामने आई है। समीक्षा में कहा गया है कि 943 के राष्ट्रीय आंकड़े की तुलना में गुजरात में 2011 में लिंगापुनात 919 था।
  • 2011 की जनगणना के अनुसार इस लिंगानुपात के साथ गुजरात 28 राज्यों में 22वें स्थान पर है। हालांकि लिंगानुपात में सुधार के मामले में शहरी इलाकों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों ने बेहतर प्रदर्शन किया।
गुजरात
  • राजधानी: गांधीनगर
  • मुख्यमंत्री: आनंदीबेन पटेल
  • राज्यपाल: ओम प्रकाश कोहली
  • राज्य पक्षी: ग्रेटर फ्लेमिंगो
18. मुंबई अप्रैल में ब्रिक्‍स फ्रेंडशिप सिटीज कांक्‍लेव की मेजबानी करेगा
भारत की वित्तिय राजधानी मुंबई इस वर्ष अप्रैल में ब्रिक्‍स फ्रेंडशिप सिटीज कांक्‍लेंव की मेजबानी करेगा।
  • यह विदेश मंत्रालय व महाराष्‍ट्र सरकार की पहल है तथा 14 – 16 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा।
ब्रिक्‍स
  • ब्राजील, रूस, भारत, चीन व दक्षिण अफ्रीका
  • 7वां सम्‍मेलन रूस के ऊफा में हुआ था।
  • 8वां सम्‍मेलन इस साल दिल्‍ली में होगा।
19. कोच्चिकोयंबटूर और भुवनेश्वर को स्मार्ट बनाएगा जर्मनी
इंडिया के स्‍मार्ट सिटीमिशन में जर्मनी भी पार्टनर होगा। जर्मनी पर 20 में से 3 शहरों को स्मार्ट बनाने का जिम्‍मा होगा। ये तीन शहर कोच्चि, कोयंबटूर और भुवनेश्‍वर होंगे।
  • अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्‍ट्री ने इस साल जिन 20 शहरों को स्‍मार्ट सिटी के रूप में डेवलप करने को कहा था, उनमें ये तीन शहर भी शामिल हैं।
जर्मनी
  • राजधानी: बर्लिन
  • मुद्रा: यूरो
  • चांसलर एंजेला मार्केल
20. महाराष्ट्र और तेलंगाना के बीच पांच बड़े बांध बनाने के लिए हुआ करार
तेलंगाना तथा महाराष्ट्र के बीच गोदावरी नदी और उसकी सहायक नदियों पर मुंबई में पांच बांधों के निर्माण के लिए एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि इस करार से पानी को लेकर दोनों राज्य के बीच आपसी विवाद नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सिंचाई परियोजना मंडल की स्थापना से दोनों राज्यों के किसान समृद्ध हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक समझौते से दोनों राज्यों का फायदा होगा।
तेलंगाना
  • राजधानी: हैदराबाद
  • मुख्यमंत्री: चन्‍द्रशेखर रॉव
  • राज्यपाल: ई एस एल नरसिम्हन
महाराष्ट्र
  • राजधानी: मुंबई
  • मुख्यमंत्री: देवेंद्र फडणवीस
  • राज्यपाल: विद्यासागर
21. सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने जयापुर के बाद नागेपुर गाँव को लेंगे गोद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक और गाँव ‘नागेपुर’ को विकास हेतु गोद लिया है।
  • उन्होने वाराणसी के ही नागेपुर गाँव को चुना है जिसमें बताया जा रहा है कि एक बड़ी संख्या आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की है।
  • ज्ञात हो कि इससे पहले उन्होने 2014 में ‘जयापुर’ नामक गाँव को गोद लिया था।
सद आदर्श ग्राम योजना
  • स्‍थापनाअक्टूबर 2014
  • उद्देश्य: ग्रामीण विकास
22. 108 फुट ऊंची जैन तीर्थंकर की मूर्ति 'गिनीज बुकमें शामिल
जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव की 108 फुट ऊंची प्रतिमा को ‘गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस’ में सबसे विशाल जैन प्रतिमा के रूप में शामिल किया गया है। इस प्रतिमा को एक ही पत्थर को तराशकर बनाया गया है।
  • अभी तक कर्नाटक के श्रवन बेलागोला में स्थित 57 फुट ऊंची भगवान बाहुबली की प्रतिमा को दुनिया की सबसे विशाल प्रतिमा की मान्यता मिली हुई थी।
23. कर्नाटक में मुख्यमंत्री सांत्वना-हरीश योजना लागू
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने विधानसभा के बैंक्वेट हॉल में मुख्यमंत्री सांत्वना-हरीश योजना का  उद्घाटन किया। इसका लक्ष्य सड़क दुर्घटना में घायल को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराना है।
  • समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सड़क दुर्घटना में मृत युवक हरीश का शरीर दो टुकड़े हो गया था। इसके बावजूद उस युवक ने निधन से पहले अंगदान की इच्छा जताकर एक मिसाल पेश की। इसीलिए इस योजना में उनका नाम शामिल किया गया है।
कर्नाटक
  • राजधानी: बैंगलूरू
  • मुख्यमंत्री: सिद्धारमैया
  • राज्यपाल: वजूभाई वाला
24. भारत ने छठे नौवहन उपग्रह का प्रक्षेपण किया
भारत ने छठे नौवहन उपग्रह आईआरएनएसएस-1 एफ को अपने एक रॉकेट के सहारे सफलता पूर्वक कक्षा में स्थापित कर दिया।
  • 1,425 किलोग्राम वजनी आईआरएनएसएस-1एफ उपग्रह को धु्रवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी32 रॉकेट से छठे नौवहन उपग्रह को सफलता पूर्वक कक्षा में स्थापित कर दिया गया।
  • सातवें नौवहन उपग्रह को अगले महीने के बाद प्रक्षेपित किया जा सकता है। 12 साल के जीवनकाल वाले इस उपग्रह के पास नौवहन व दिशा सूचक के लिए दो पेलोड हैं।
इसरो
  • स्‍थापना1969
  • मुख्यालय: बंगलूरू
  • निदेशक : ए एस किरण कुमार
25. भारत ने शिकारी पक्षियों के संरक्षण के समझौते पर हस्ताक्षर किए
भारत ने अफ्रीका तथा यूरेशिया के शिकारी पक्षियों के संरक्षण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।
  • पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने आज यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि इस समझौते पर आबूधाबी में संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत टी.पी. सीतारमण ने हस्ताक्षर किए। भारत इस समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 56वां देश है।
  • इस समझौते के तहत 76 प्रजाति की पक्षियों का संरक्षण किया जाएगा जिनमें से गिद्ध, बाज, चील और उल्लू सहित 46 प्रजातियां भारत में पाई जाती है।
26. संसद में भारतीय मानक ब्यूरो विधेयक 2015 पारित
लोक सभा ने भारतीय मानक ब्‍यूरो – बी.आई.एस. विधेयक – 2015 पारित कर दिया है और राज्‍यसभा ने भी इसका अनुमोदन कर दिया है।
  • विधेयक में भारतीय मानक ब्‍यूरो को राष्‍ट्रीय मानक संस्‍था बनाए जाने का भी प्रस्‍ताव है। विधेयक में बहुमूल्‍य धातुओं के लिए हाल मॉर्किंग अनिवार्य बनाए जाने, मानक चिन्‍हों के गलत इस्तेमाल को रोकने और आई.एस.आई. निशान वाले वस्‍तुओं में खराबी पाए जाने की स्‍थिति में इसे वापस लेने का भी प्रावधान है।
भारतीय मानक ब्यूरो
  • स्‍थापनपा1986
  • निदेशक: अलका पांडा
27. नेशनल वाटरवेज बिल राज्य सभा में पेश
नेशनल वाटरवेज बिल 2015 राज्यसभा ने पास कर दिया। इसके पारित होने के बाद देश के भीतर वाटरवेज का तेजी से विकास हो सकेगा। इस विधेयक में मौजूदा नेशनल वाटरवेज और देश में कुछ दूसरे इनलैंड वाटरवेज को नेशनल वाटरवेज घोषित करने के लिए प्रावधान है।
  • इस विधेयक को लोकसभा में पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। अब इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिये भेजा जायेगा।
28पश्चिम बंगाल के स्‍कूलों में राष्‍ट्रगान अनिवार्य
पश्चिम बंगाल माध्‍यमिक शिक्षा बॉर्ड ने राज्‍य के सभी स्‍कूलों में राष्‍ट्रगान अनिवार्य कर दिया है।
  • यह फैसला मद्रास हाईकॉर्ट द्वारा तमिलनाडू के सभी प्राईवेट स्‍कूलों में राष्‍ट्रगान अनिवार्य करने के बाद आया है।
पश्चिम बंगाल:
  • राजधानी: कोलकाता
  • मुख्यमंत्री: ममता बनर्जी
  • राज्यपाल: केशरी नाथ त्रिपाठी
29. ग्रामीण क्षेत्रों में LPG कनेक्शन मुहैया कराने के लिए कैबिनेट ने 8,000 करोड़ की प्रधानमंत्री उज्जवल योजना को मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गरीब परिवार की महिला सदस्यों को मुफ्त रसोई गैस (एलपीजी) कनेक्शन देने के लिए 8,000 करोड़ रुपए की "उज्ज्वला योजना" को मंजूरी दे दी।
  • यह योजना आगे भी कम से कम दो साल चलेगी जिससे कि कुल पांच करोड़ परिवारों को कनेक्शन दिए जा सकेंगे। इससे देश में सभी वर्गों की एलपीजी गैस तक पहुंच बन सकेगी। प्रधान ने कहा कि योजना का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा करना है।
30. राज्य सभा में रियलस्टेट बिल पास
बिल्डरों की मनमानी पर लगाम कसने वाला रियल एस्टेट बिल राज्य सभा में पास हो गया।
  • इसके लागू होने से देश में फ्लैटों की गुणवत्ता से लेकर तय वक्त पर घर देने के लिए रियल एस्टेट कंपनियां मजबूर होंगी, जिसका सीधा फायदा आमजन को मिलेगा। लाखों लोगों के सिर पर छत का सपना अब न टूटे इसके लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।
31. नई हाइड्रोकार्बन लाइसेंसिंग, मूल्य निर्धारण नीति मंजूर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तेल एवं गैस उत्खनन की नई नीति को मंजूरी दे दी और कठिन क्षेत्रों में मौजूदा और नई खोजों के मूल्य निर्धारण के नियम भी तय कर दिए।
  • नई उत्खनन लाइसेंसिंग नीति के तहत एक ही लाइसेंस से पारंपरिक और नवीन (जैसे शैल गैस) दोनों ही तरह के हाइड्रो कार्बनों को उत्पादन किया जा सकेगा। यह फैसला रोजगार सृजन, पारदर्शिता बढाने और प्रशासनिक स्वेच्छाचारिता घटाने की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।
     
32. सिख गुरुद्वारा एक्ट 1925 में संशोधन को कैबिनेट की हरी झंडी
सरकार सिख गुरुद्वारा एक्ट 1925 में संशोधन करने के गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी। कानून में यह संशोधन 8 अक्टूबर, 2003 से प्रभावी माना जाएगा।
  • इससे सहजधारी सिखों को गुरुद्वारा बोर्ड और समितियों के सदस्यों के चुनाव में 1944 से मिले वोट देने का अधिकार प्रदान करने वाला प्रावधान खत्म हो जाएगा। यह संशोधन पूर्व में गृह मंत्रालय की एक अधिसूचना द्वारा 8 अक्टूबर, 2003 को भी लाया गया था।
33. आपराधिक मामलों में पारस्परिक कानूनी सहयोग लिए बिम्सटेक समझौते पर हस्ताक्षर और समझौते की पुष्टि को मंजूरी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अघ्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक में आपराधिक मामलें में पारस्पिरक कानूनी सहायता के लिए समझौते पर हस्ताक्षर और समझौते की पुष्टि को मंजूरी दी गई।
  • यह समझौता बंगाल की खाड़ी में बहुक्षेत्रीय तकनीकी तथा आर्थिक सहयोग (बिम्सटेक) को लेकर है।
बिम्सटेक
  • पूरा नाम: बहुक्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल
  • स्‍थापना1997
  • मुख्यालय: ढाका
  • सदस्य: बांग्लादेशभूटानम्यांमारभारतनेपालश्रीलंकाथाईलैंड
  • वर्तमान अध्यक्षता: नेपाल (2014 के बाद से)
34. सरकार ने एमएमडीआर विधेयक के संशोधन को मंजूरी दी
सरकार ने एमएमडीआर अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी ताकि नीलामी के अलावा अन्य किसी प्रक्रिया के जरिए 'कैप्टिव' यानी व्यक्तिगत प्रयोग के लिए आवंटित खान के हस्तांतरण को मंजूरी देने का प्रावधान किया जा सके।
  • मंत्रालय का मानना है कि नीलामी के अलावा अन्य प्रक्रिया से निजी खनन पट्टे देने से बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों को दबाव वाली परिसंपत्ति दूसरे को बेचने में मदद मिलेगी जिनमें कंपनी या उसकी कैप्टिव खनन के पट्टे को गिरवी रख कर धन लिया गया होगा।
  • इस पहल से न सिर्फ बैंकों को एनपीए वसूली में मदद मिलेगी बल्कि इस क्षेत्र में विलय एवं अधिग्रहण भी बढ़ेगा। पिछले साल मार्च में संसद में पारित एमएमडीआर अधिनियम में सिर्फ ऐसे मामलों में खनन पट्टे के हस्तांतरण को मंजूरी है जिनमें खानों का अधिग्रहण नीलामी के जरिए किया गया है।
35. मंत्रिमंडल ने दुर्गम गैस क्षेत्रों के विकास के लिए नया मूल्य निर्धारण फार्मूला मंजूर किया
मंत्रिमंडल ने दुर्गम क्षेत्रों में खोजे गये खनिज गैस स्रोतों के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए वहां की गैस के मूल्य निर्धारण के लिए एक नये फार्मूले को मंजूरी दी जिससे वहां की गैस की दरें करीब दोगुनी हो जाएंगी।
  • घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस का मूल्य निर्धारण फिलहाल अमेरिका कनाडा और रुस जैसे जरुरत से अधिक गैस का उत्पादन करने वाले देशों के औसत मूल्यों के आधार पर होता लेकिन गहरे समुद्र की खोजों को विकसित करने के लिए आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने वैकल्पिक इंधन -नाफ्था और ईंधन आयल तथा आयातित एलएनजी - की लागत से जोड़ने की मंजूरी दी है।
  • कीमत ईंधन तेल और आयातित एलएनजी या ईंधन तेल, नाफ्था और आयातित कोयले के भारांकित औसत का न्यूनतम स्तर पर तय होगी।
36. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने शुरू की 'क्लीन माई कोच' योजना
उन्‍होंने स्‍वच्‍छ भारत अभियान के तहत 'क्लीन माई कोच' की शुरुआत लखनऊ में जीएम राजीव मिश्र और डीआरएम आलोक सिंह के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ की। यह सुविधा 30 ट्रेनों और 43 डिविजनों में शुरू हो चुकी है। पैसेंजर्स को ट्रेन, बोगी और सीट नंबर लिखकर 58888 पर एसएमएस करना होगा।
  • 2016 में इसे 24 और डिविजनों में शुरू किया जाना है। इसमें लखनऊ की 18, वाराणसी की 6 और इज्जत नगर की 6 ट्रेनें शामिल हैं।
37. नीति आयोग ने वूमैन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अभियान की शुरूआत की
देश भर में महिला कार्यकर्ताओं, नेताओं और नीतिगत परिवर्तन करने वाली महिलाओं की भूमिका का उत्सव मनाते हुए केन्द्र सरकार की प्रमुख नीतगत संस्था नीति आयोग ने भारत में संयुक्त राष्ट्र संघ और MyGov के सहयोग के साथ ‘वूमैन ट्रांसफॉर्मिंग’ इंडिया अभियान की शुरूआत की।
  • कार्यक्रम के अंतर्गत नीति आयोग 500 शब्दों से कम लिखित निबंध या कहानी की प्रविष्टि  स्वीकार करेगा, जिनमें इनलिखित निबंध व लिखित कहानी की पुष्टि करते हुए फोटोग्राफ भी साथ में होंगे। इन कहानियों में महिला सशक्तिकरण की दिशा में नई गाथा को प्रदर्शित किया जा सकता है, जिन्होंने परंपरागत भूमिका से हट कर कुछ कार्य किया हो।
नीति आयोग
  • स्‍थापना: 1 जनवरी 2015
  • अध्यक्ष: प्रधानमंत्री
  • उपाध्यक्ष: अरविंद पनगढ़िया
  • सीईओ: अमिताभ कांत
38. आधार बिल लोकसभा में धन संबंधी बिल के रूप में पारित
आधार बिल 2016 को लोकसभा में धन संबंधी विधेयक की तरह पारित कर दिया गया है। संसद के निचले सदन में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के पास खासा बहुमत है, इसलिए विपक्ष ने राज्यसभा के महत्व को कम करने की साजिश का आरोप लगाया है।
  • आधार बिल 2016 के अंतर्गत यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर (एकमात्र पहचान क्रमांक) प्रोग्राम अथवा 'आधार' को कानूनी मान्यता दी जाएगी, और फिर सब्सिडी तथा अन्य लाभ सीधे बांटने के लिए उसी का इस्तेमाल किया जाएगा।
39. प्रधानमंत्री ने बिहार में तीन रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने हाजीपुर में कई रेल पुलों का उदघाटन और शिलान्यास किया। वैशाली जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने दीघा-सोनपुर रेल पुल और मुंगेर में नवनिर्मित रेल-सडक पुल राष्ट्र को समर्पित किया। इसके अलावा मोकामा में राजेंद्र पुल के सामानंतर एक अतिरिक्त रेल पुल का शिलान्यास किया।
  • तीनों परियोजनाओं की संभावित लागत 72000 करोड रुपए है। 
बिहार
  • राजधानी: पटना
  • मुख्यमंत्री: नीतीश कुमार
  • राज्यपाल राम नाथ कोविंद
40. उजाला में राष्ट्रीय एलईडी बल्ब योजना को नया रूप मिला
विद्युत, कोयला तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने एलईडी आधारित घरेलू सक्षमता लाइटिंग कार्यक्रम (डीईएलपी) को ‘उजाला’ नाम दिया।
  • उजाला ऊर्जा सक्षमता सेवा लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा लागू किए जा रहे ‘सभी के लिए रियायती एलईडी से उन्नत ज्योति’ कार्यक्रम का संक्षिप्त नाम है।
  • डीईएलपी देश के 120 शहरों में सफलतापूर्वक चल रहा है।
41. 2019 तक उचित दर की सभी दुकानों में हेंगी स्वचालन सुविधाएं
सरकार का मार्च 2019 तक देश की सभी 5.35 लाख उचित दर की दुकानों में स्वचालन सुविधाएं (इलेक्ट्रोनिक प्वाइंट आफ सेल) लागू करने का लक्ष्य है।
  • अभी तक करीब 91 हजार ऐसी दुकानों में यह सुविधा शुरू हो गयी है। यह सुविधा शुरू हो जाने से अनियमितताओं पर काफी हद तक काबू पाया जा सकेगा।
42. केंद्रीय सैनिक बोर्ड सचिवालय के वेब पोर्टल का शुभारंभ
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रक्षा मंत्रालय के भूतपूर्व सैनिक कल्याण (ईएसडब्ल्यू) विभाग के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय सैनिक बोर्ड (केएसबी), सचिवालय के संवादात्मक वेब पोर्टल का शुभारंभ किया, जो पूर्व सैनिकों/आश्रितों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा देगा।
  • इस समय यह पोर्टल पूर्व सैनिकों के बेटों और आश्रितों के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना (पीएमएसएस) के लिए ऑनलाइन आवेदन को लेकर वेबसाइट और वर्कफ्लो सॉफ्टवेयर की सुविधा दे रहा है।
43. भारत ने अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया
भारत ने ओडिशा तट के परीक्षण रेंज से परमाणु संपन्न मारक क्षमता वाली स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का सफल परीक्षण किया है। मिसाइल का परीक्षण अब्दुल कलाम द्वीप (व्हीलर द्वीप) पर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज के लॉन्च पैड-4 से किया गया।
  • अग्नि-1 मिसाइल रडार, टेलीमेटरी निरीक्षण स्टेशनों और इलेक्ट्रो-ऑप्टिक उपकरणों और युद्धपोतों से जुड़ा होता है जो उसके लक्ष्य भेदने तक उस पर नजर बनाए रखता है।  इस स्वदेशी मिसाइल में नेविगेशन प्रणाली का भी इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से यह अपने लक्ष्य को सटीकता से भेद सकता है।
44. इलाहाबाद हाईकोर्ट की 150वीं वर्षगांठ का समारोह
एशिया के सबसे बड़े इलाहाबाद हाईकोर्ट की स्थापना की 150वीं वर्षगांठ का समारोह 14 मार्च को हुआ। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस समारोह के मुख्य अतिथि थे।
  • सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर, केंद्रीय कानून मंत्री सदानंद गौड़ा और राज्यपाल राम नाईक विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।

45. बैंकों को मजबूत बनाने के मुद्दे पर जल्द ही एक विशेषज्ञ समूह का गठन करेगी सरकार
वित्त मंत्री अरण जेटली ने ज्ञान संगम के द्वितीय संस्करण के समापन पर कहा की, सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मजबूत बनाने के मुद्दे पर जल्द ही एक विशेषज्ञ समूह का गठन करेगी। देश में बड़ी संख्या में बैंक होने के बजाय मजबूत बैंकों की ज्यादा जरूरत है।
  • ज्ञान संगम एक बैंकिंग रिट्रीट है जिसका पहला संस्करण पिछले साल हुआ था।
46. ऑक्टोमैक्स इकाई का शिलान्यास किया
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने हाई-ऑक्टेन पेट्रोल उत्पादन के लिए मथुरा रिफाइनरी में देश के प्रथम ऑक्टोमैक्स इकाई की आधारशिला रखी।
  • सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने एक बयान में कहा, “मथुरा रिफायनरी की यह इकाई देश में अपनी तरह की पहली इकाई होगी।”
  • यह मथुरा रिफाईनरी का ही एक भाग है।
47. एक्सिस बैंक आईसीआईसीआई व सार्वजनिक बैंकों से आगे
नोमुरा के अनुसार निजी क्षेत्र का एक्सिस बैंक आईसीआईसीआई व सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से आगे निकल गया है।
  • नोमुरा के अनुसार एक्सिस बैंक कॉर्पोरेट लोन प्रॉफिटेबिलिटी के मामले में आगे निकला है।
ऐक्सिस बैंक
  • स्‍थापना: 1990 (प्रारंभ में यूटीआई बैंक के रूप में)
  • मुख्यालय: मुंबई
  • एमडी और सीईओ: शिखा शर्मा
नोमुरा
  • स्‍थापना: 1925
  • मुख्यालय: टोक्यो
  • सीईओ: कोजी नगाई
48. फ्रीचार्ज ने थियेटर चेन सिनेपॉलिस के साथ साझेदारी की
सुरक्षित व आसान डिजीटल भुगतान हेतू फ्रीचार्ज ने मेक्सिको के थियेटर चेन सिनेपॉलिस के साथ साझेदारी की है।
  • सिनेपॉलिस दुनिया की चौथी सबसे बड़ी थियेटर चेन है।
  • फ्रीचार्ज इसका पहला वालेट पार्टनर है।
फ्रीचार्ज:
  • स्‍थापना2010
  • मुख्यालय: मुंबई
  • मालिक: स्नैपडील
49. थॉमस कुक ने वेस्‍टर्न यूनियन व डीसीबी बैंक के साथ समझौता किया
थॉमस कुक ने अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापारिक भुगतान के लिये वेस्‍टर्न यूनियन व डीसीबी बैंक के साथ समझौता किया है।
  • यह समझौता थॉमस कुक ने भारतीय लघू व मध्‍यम उद्योग में प्रवेश के लिये किया है।
थॉमस कुक:
  • स्‍थापना2007
  • मुख्यालय: लंदन
  • सीईओ: पीटर फेंकहॉसर
वेस्टर्न यूनियन
  • स्‍थापना1851
  • मुख्यालय: मेरिडियनअमेरिका
  • सीईओ: हिकमेट अर्सेल्ट
डीसीबी बैंक
  • स्‍थापना1930
  • मुख्यालय: मुंबई
  • एमडी और सीईओ: मुरली नटराजन
50. 27 सरकारी बैंको को मिलाकर बनाये जा सकते है 6 बैंक
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने संकेत दिये है कि 27 सार्वजनिक बैंकों को मिलाकर 6 बैंक बनाये जा सकते हैं।
  • ऐसा इसलिये किया जा सकता है क्‍योंकि सार्वजनिक बैंक बड़े लोन की समस्‍या से जूझ रहे है। यह बात उन्‍होनें ‘ज्ञान संगम’ में कही।
51. घर खरीदने पर महिलाओं को छूटटाटा हाउसिंग ने की पेशकश
हाउसिंग क्षेत्र में वित्तीय सेवाएँ देने वाली कंपनी टाटा हाउसिंग एवं सार्वजनिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं को अपना घर खरीदने में मदद करने के उद्देश्य से पावर टू वीमेन फेस्ट की घोषणा की।
  • इसके तहत घर खरीदने को इच्छुक महिला उपभोक्ताओं को शुरुआत में अनुबंध का मात्र 20 प्रतिशत भुगतान करना होगा तथा शेष राशि तब देय होंगी, जब वह घर में रहना शुरू करेंगी।
  • एसबीआई इस मुहिम के तहत महिलाओं को मात्र 9.5 फीसदी का ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने जारी बयान में बताया कि यह फेस्ट आठ मार्च से 13 मार्च तक चलेगी और इस दौरान महिलाओं को घर खरीदने के लिए विशेष ऑफर की पेशकश होगी।
  • इसके अलावा एसबीआई हर घर योजना के तहत महिलाओं के लिए ऋण के प्रोसेसिंग शुल्क में भी कटौती की गयी है।
52. गुड़गांव में हरियाणा निवेशक सम्मेलन शुरू
हरियाणा सरकार की ओर से आयोजित दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन गुड़गांव में शुरू हुआ।
  • सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री, प्रमुख उद्यमी तथा बहुराष्ट्रीय कंपनियों के शीर्ष अधिकारी भी शामिल होंगे।
  • हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल इनवेर्स्ट समिट’ हाल में प्रदेश में हुए जाट आरक्षण आंदोलन के ठीक बाद हो रहा है। इस आदोनल के दौरान हिंसा और आगजनी में करीब 30 लोगों की मौत हो गयी थी।
  • सम्मेलन में चेक गणराज्य, जापान, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, चीन, कोरिया, मालावी, पेरू, पोलैंड, स्पेन, ब्रिटेन तथा ट्यूनीशिया जैसे देशों की भागीदारी दिखेगी।
  • वित्त मंत्री अरूण जेटली उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि होंगे जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य वक्ता होंगे।
53. महिला उद्यमियों के लिए -हाट’ पोर्टल की शुरुआत
महिलाओं के लिए खास तौर पर मार्केटिंग (विपणन) हेतु ‘महिला ई-हाट’ नामक ऑनलाइन मंच की शुरुआत महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने की। इस अनोखे काम के लिए महिला दिवस की पूर्व संध्या का मौका चुना गया।
  • ‘महिला ई-हाट’ के जरिये देश भर की महिलाएं अपने बनाए गए उत्पादों को बड़े स्तर पर बाजार में उपलब्ध करवा पाएँगी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया तथा स्टैंड अप इंडिया कार्यक्रमों के तहत महिलाओं के लिए इस तरह का ऑनलाइन प्लैटफार्म तैयार किया गया है।
54. 8,500 टन दालों का होगा आयात
सरकार ने दाल आयात के जो सौदे किए हैं, उसके तहत 8,500 टन दाल जल्दी ही पहुंचने वाली है। दालों का बफर स्टॉक भी लक्ष्य से ज्यादा हो गया है।
  • खरीफ के दौरान बफर स्टॉक के लिए 50,000 टन खरीद का लक्ष्य तय किया गया था, लेकिन अब तक 51,000 टन दालों की खरीद की जा चुकी है। बफर स्टॉक के लिए अब एक लाख टन दालों की खरीद रबी की फसलों से होगी।
  • बैठक में कृषि मंत्रालय के प्रतिनिधि ने बताया कि वर्ष 2015-16 के दौरान तिलहन का उत्पादन 2.1 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। इस बार पिछले साल से छह लाख टन ज्यादा सरसों की पैदावार की संभावना है। बैठक में टमाटर की खेती, इसकी पैदावार और मूल्य की स्थिति की भी समीक्षा की गई। टमाटर की पैदावार इस बार वर्ष 2015-16 की तुलना में 11.6 प्रतिशत अधिक होने की उम्मीद है।
55. ईपीएफ पर कर लगाने का फैसला वापस
कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) से पैसे की निकासी के समय टैक्‍स लगाने के प्रस्ताव पर मचे घमासान के बाद मोदी सरकार ने अब अपने फैसले को पूरी तरह रोल बैक कर लिया है।
  • केंद्र सरकार ने ईपीएफ के ब्‍याज पर टैक्‍स लगाने के फैसले को पूरी तरह वापस ले लिया है। ईपीएफ टैक्स के मामले में विपक्ष और कर्मचारी संगठनों के विरोध के बीच वित्तमंत्री अरुण जेटली ने संसद में बयान देकर आम लोगों की बचत पर तस्वीर आज साफ कर दी।
  • उन्होंने हालांकि कहा कि राष्ट्रीय पेंशन योजना से जुड़े लोगों को राशि निकालने के समय 40 प्रतिशत की छूट बनी रहेगी।
  • जेटली ने 2016-17 के बजट प्रस्ताव में एक अप्रैल 2016 के बाद कर्मचारी भविष्य निधि की कुल राशि के 60 प्रतिशत निकालने पर कर लगाने की बात कही थी।
ईपीएफओ
  • ESTD: 1952
  • मुख्यालय: नई दिल्ली
56येस बैंक ने बेंगलुरू में महिला संचालित शाखा खोली
निजी बैंक ‘येस बैंक’ ने यहां कन्निंगघम रोड पर केवल महिलाओं द्वारा संचालित बैंक की शाखा ‘येस ग्रेस’ खोली।
  • नई शाखा में फिलहाल आठ कर्मचारी हैं और इनकी संख्या बढ़ाकर 12 करने की योजना है। साथ ही शाखा आर्थिक शिक्षा, पारिवारिक बैंकिंग, सुरक्षा और महिलाओं के कल्याण को भी आगे बढ़ाएगी।
  • इसी के साथ नई दिल्ली स्थित कालकाजी और मुंबई के विले पार्ले में भी केवल महिलाओं के बैंक की दो और शाखाएं खोली गईं। अन्य प्रमुख शहरों में भी इसी प्रकार की शाखाएं खोलने की योजना है।
यस बैंक
  • स्‍थापना: 2004
  • मुख्यालय: मुंबई
  • सीईओ: राणा कपूर
57. भारत की वृद्धि दर 7.5% रहने का अनुमान फिच
वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान मांग में बढ़ोतरी से जुड़े मुद्दों के मद्देनजर चालू वित्त वर्ष के लिए 7.5 प्रतिशत कर दिया है।
  • फिच ने हालांकि कहा कि अल्प समय में 8 फीसदी की दर हासिल करना आसान नहीं है।
फिच
  • स्‍थापना : 1914
  • मुख्यालय: न्यू यॉर्क में
  • सीईओ और अध्यक्ष: पॉल टेलर
58. बैंकों ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 1.15 लाख करोड़ के ऋण दिये
बैंकों ने अभी तक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत 1.15 लाख करोड़ रुपये का वितरण किया है। वित्तीय सेवा सचिव अंजुलि छिब दुग्गल ने आज यह जानकारी दी।
  • सूक्ष्म इकाई विकास एवं पुनर्वित्त एजेंसी लि. (मुद्रा) 5.75 करोड़ स्वरोजगार में लगे लोगों पर केंद्रित है। पीएमएमवाई के तहत छोटे उद्यमियों को 50,000 रुपये से 10 लाख रुपये का कर्ज उपलब्ध कराया जाता है।
  • पीएमएमवाई के तहत तीन उत्पाद- शिशु, किशोर और तरुण उपलब्ध हैं।
मुद्रा योजना
  • ESTD: अप्रैल 2015
  • मुख्यालय: नई दिल्ली
श्रेणियाँ:
  • Shishu- 50,000 तक
  • Kishor- 50,000-5,00,000
  • Tarun- 5,00,000-10,00000
59. रेलवे ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए बनाई SPV
बुलेट ट्रेन शुरू करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए रेलवे ने मुंबई और अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड ट्रेन रियोजना के क्रियान्वयन के लिए एक विशेष कंपनी (एसपीवी) स्थापित की है। रेलवे ने इस नई कंपनी का नाम ‘नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन लिमिटेड’ रखा है। इस ट्रेन की अधिकतम गति 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
  • इस परियोजना की अनुमानित लागत करीब 97,636 करोड़ रुपये है और इसके 81 प्रतिशत हिस्से का वित्त पोषण जापान से ऋण के रूप में किया जाएगा।
60. कालेधन पर रोक लगाने के लिए आईबीरॉ से सूचना साझा करेगा आरबीआई
देश में काले धन को आने से रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) संबंधी सूचनाए देश की खुफिया एजेंसियां-इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) और रिसर्च एवं एनालेसिस विंग (रॉ) से साझा करेगा।
  • यह फैसला आर्थिक अपराध की रोकथाम के लिए हाल ही में राजस्व सचिव की अगुवाई में हुई सरकार के एक समूह की बैठक में लिया गया।
  • सरकार का मानना है कि व्यापार को उदार बनाने तथा कारोबार की स्थिति को और आसान बनाने के कदमों से देश में विदेशी निवेश की प्रवाह बढ़ेगी।
भारतीय रिजर्व बैंक
  • स्‍थापना1 अप्रैल 1935
  • मुख्यालय: मुंबई
  • राज्यपाल: रघुराम राजन
इंटेलीजेंस ब्‍यूरो
  • स्‍थापना1887
  • मुख्यालय: नई दिल्ली
  • निर्देशक: दिनेश्‍वर शर्मा
रिसर्च एंड एनालिसिस विंग
  • स्‍थापना1968
  • मुख्यालय: नई दिल्ली
61. आरबीआई ने सूचना के अदान-प्रदान हेतू बैंक ऑफ इजरायल से समझौता किया
भारतीय रिजर्व बैंक ने सूचना के आदान-प्रदान हेतू बैंक ऑफ इजरायल के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किये हैं।
  • भारतीय रिजर्व बैंक अब तक ऐसे 32 समझौतें पर हस्‍ताक्षर कर चुका है।
62टाटा मोटर्स ने किया भारत फोर्जजीडीएलएस से करार
टाटा मोटर्स ने फ्यूचर इन्फैंट्री कॉम्बैट व्‍हीकल (एफआईसीवी) प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए भारत फोर्ज और यूएस बेस्‍ड जनरल डायनमिक्‍स लैंड सिस्‍टम के साथ हाथ मिलाया है। यह प्रोजेक्ट 50 हजार करोड़ रुपए का है।
  • टाटा मोटर्स इस प्रोजेक्‍ट को लीड करेगी और भारत फोर्ज वाहन के कुछ पार्ट बनाएगी, वहीं जनरल डायनमिक्‍स लैंड सिस्‍टम तकनीकी रूप से मदद करेगा।
  • एफआईसीवी प्रोग्राम के तहत सेना के लिए ऐसे बख्‍तरबंद वाहन बनाए जाएंगे जो 3 लोगों के दल के साथ आठ हथियारबंद इन्‍फैंट्री सैनिकों को लेजा सकें।
63. आईएमएफ भारत में बनायेगा डाटा शेयरिंग केन्‍द्र
अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष एशिया में अपना पहला डाटा शेयरिंग सेंटर भारत में स्‍थापित करेगा।
  • इस समझौते पर आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्‍टीन लेगार्ड व भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी हस्‍ताक्षर करेंगे।
आईएमएफ
  • स्‍थापना1945
  • मुख्यालय: वाशिंगटन डीसी
  • प्रबंध निदेशक: क्रिस्टीन लेगार्ड
64. आईसीआईसीआई ने महिला कर्मचारियों को दिया 'वर्क फ्रॉम होम' का तोहफा
देश की सबसे बड़ी निजी ऋणदाता कंपनी आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी महिला कर्मचारियों के लिए घर से काम करने की सुविधा देने की घोषणा की है।
  • इसके लिए बैंक ने फेस रिकग्‍निशन तकनीक अपनाई है जिससे महिला कर्मचारी घर से ही लैपटॉप पर लॉग इन कर बैंकिंग सर्वर को एक्‍सेस कर सकेंगी।
  • इसके तहत ऐसे सभी कामों को घर बैठे पूरा किया जा सकेगा जिनमें ग्राहक से सीधे तौर पर बात करने की कोई जरूरत न हो।
आईसीआईसीआई बैंक
  • स्‍थापना1994
  • मुख्यालय: मुंबई
  • प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी: चंदा कोचर
65. बांग्लादेश को 2 अरब डॉलर का क्रेडिट देगा भारत, अब तक की सबसे बड़ी आर्थिक मदद
भारत ने बांग्लादेश को 2 अरब डॉलर की ऋण सहायता देने के लिये ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए। ऋण सहायता का उपयोग सामाजिक क्षेत्र समेत विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा।
  • भारत द्वारा किसी भी देश को दी गयी अब तक की सबसे बड़ी ऋण सहायता है। पांच साल पहले भारत ने पड़ोसी देश को एक अरब डॉलर की ऋण सहायता उपलब्ध कराई थी।
बांग्लादेश
  • राजधानी: ढाका
  • मुद्रा: टका
  • प्रधानमंत्रीशेख हसीना
  • राष्ट्रपति अब्दुल हामिद
66. सुजुकी ने जापान में उतारी बलेनो
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने अपनी ‘मेड इन इंडिया’ प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो को जापान में पेश किया।
  • हरियाणा के मानेसर संयंत्र में निर्मित इस कार को भारतीय बाजार में पिछले साल ही अक्टूबर में पेश किया गया था।
  • कंपनी ने दावा किया है कि लांचिंग से अब तक इसकी 38 हजार इकाई बेची जा चुकी है।
मारुति सुजुकी इंडिया
  • स्‍थापना1981
  • मुख्यालय: नई दिल्ली
  • अध्यक्ष: आर सी भार्गव
67. केंद्र सरकार ने कॉनकोर की 5% हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की
केंद्र सरकार कंटेनर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकोर) में अपनी पांच फीसदी हिस्सेदारी बेचने की 8 मार्च 2016 को घोषणा की।
  • इसके लिए सरकार ने शेयर का फ्लोर प्राइस 1,195 रुपए प्रति शेयर तय किया।
  • सेल के ऑफर में 20% हिस्सेदारी रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व होगी जिनको पांच फीसदी छूट भी दी जाएगी।
68. गुजरात निवेश क्षमता में शीर्ष पर
गुजरात निवेश क्षमता के मामले में 21 राज्‍यों में शीर्ष पर रहा है।
  • इसके बाद दिल्‍ली, तमिलनाडू, आन्‍ध्र प्रदेश व महाराष्‍ट्र का स्‍थान आता है।
गुजरात
  • राजधानी: गांधीनगर
  • मुख्यमंत्री: आनंदी पटेल
  • राज्यपाल: ओपी कोहली

69. कार निर्माता कंपनी हुंडई ने बीसीसीआई के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए

भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते की अवधि चार साल तक होगी।
  • इस नए समझौते के तहत हुंडई चार साल तक भारत में होने वाले भारतीय टीम के सभी अंतर्राष्ट्रीय मैचों के दौरान विशिष्ट अतिथियों और अधिकारियों के आवागमन हेतु अपनी कारों की सेवा भी प्रदान करेगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड:
  • स्‍थापना1928
  • मुख्यालय: मुंबई
  • अध्‍यक्ष: शशांक मनोहर
हुंडई:
  • स्‍थापना1947
  • मुख्यालय: सियोलदक्षिण कोरिया

70. 2016-17 में 7.9% रह सकती है भारत की वृद्धि दर: क्रिसिल

घरेलू रेटिंग एजेंसी (क्रिसिल) का मानना है कि देश की सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष में 7.9 प्रतिशत रह सकती है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि मानसून सामान्य हो और सरकार अब तक घोषित सुधार उपायों को क्रियान्वित करे।
  • घरेलू रेटिंग एजेंसी (क्रिसिल) ने शुक्रवार को यह कहा और यह किसी भी एजेंसी के अनुमान से अधिक है। इतना ही नहीं यह सरकार के 7.7 से 7.5 प्रतिशत वृद्धि दर के अनुमान से भी ज्यादा है।
  • लगातार तीन वर्षों तक मौसम अनुकूल नहीं रहा। वर्ष 2014 और 2015 में मानसून सामान्य से कम रहा और इस साल सामान्य मानसून से कृषि में 4.0 प्रतिशत वृद्धि हो सकती है। इसका कारण पिछले साल कम वृद्धि दर बेस इफेक्ट है।
  • सुधारों के क्रियान्वयन से अर्थव्यवस्था को अधिक वृद्धि दर हासिल करने में मदद मिलनी चाहिए।
क्रिसिल
  • स्‍थापना : 1987
  • मुख्‍यालय : मुंबई
  • सीईओ : आशु सुयश
71. महिंद्रा की यूएई में परिचालन शुरू करने की योजना
महिंद्रा एयरोस्पेस की निकट भविष्य में संयुक्त अरब अमीरात में परिचालन शुरू करने की योजना है। महिंद्रा एयरोस्पेस इस समय एकमात्र भारतीय कंपनी है जो कि विमान बनाती है और उन्हें अमेरिका सहित 30 विभिन्न देशों में बेचती हैं।
  • उन्होंने कहा कि भारत इस समय दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक है और 2020 तक वह तीसरा सबसे बड़ा एयरोस्पेस बाजार बन जाएगा।
संयुक्त अरब अमीरात
  • राजधानी: अबू धाबी
  • मुद्रा: दिर्हाम
  • राष्ट्रपति: खलीफा बिन जायद अल नाहयान
  • प्रधानमंत्रीमोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम
72. भारत और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के मध्य समझौता
10 मार्च, 2016 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा भारत में दक्षिण एशिया क्षेत्रीय प्रशिक्षण तथा तकनीकी सहायता केंद्र (SARTTAC) स्थापित करने के लिए भारत-आईएमएफ के मध्य हुए समझौते को मंजूरी दे दी।
  • इसका उद्देश्य सदस्यों की क्षमता विकास आवश्यकताओं को पूरा करना है। बाद में अतिरिक्त सदस्य देश इस केंद्र में शामिल हो सकते है।
आईएमएफ:
  • स्‍थापना1945
  • मुख्यालय: वाशिंगटन डीसी
  • प्रबंध निदेशक: क्रिस्टीन लेगार्ड
  • सदस्य: 188
सार्क
  • स्‍थापना1985
  • मुख्यालय: काठमांडू
  • महासचिव अर्जुन बहादुर थापा
  • सदस्य: अफगानिस्तानबांग्लादेशभूटानभारतमालदीवनेपालपाकिस्तान और श्रीलंका
73. म्यांमार को रेल डीजल इंजन की आपूर्ति करेगा भारत
भारत, म्यांमार रेलवे की यात्री और मालभाड़े की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए रेल डीजल इंजन की आपूर्ति करेगा।
  • भारत म्यांमार 18 मीटर गेज डीजल इलेक्ट्रिक इंजन प्रदान करेगा।
म्यांमार
  • राजधानी: नैपीडा
  • मुद्रा: क्‍यात
  • राष्ट्रपति: थीन सीन
74. उपभोक्ताओं को "वीडियो-ऑन-डिमांड सेवाउपलब्ध कराएगा बीएसएनएल
दूरसंचार सेवाऐं देने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने उपभोक्ताओं को वीडियो-ऑन-डिमांड सेवा उपलब्ध कराने के लिए डीटीएच सेवा प्रदाता कंपनी टाटा स्काई के साथ करार किया है।
  • कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इस करार के तहत उसके ब्रॉडबैंड उपभोक्ता टाटा स्काई की वीडियो-ऑन-डिमांड सेवा का लाभ उठा सकते हैं। इसके तहत उपभोक्ताओं को ब्रॉडबैंड एवं 500 रुपए तक की वीडियो-ऑन-डिमांड सेवा निःशुल्क दी जाएगी।
भारत संचार निगम लिमिटेड:
  • स्थापना: 2000
  • सीईओ: अनुपम श्रीवास्तव
  • मुख्यालय: नई दिल्ली
75. मोबाइल कॉल ड्राप 2% से अधिक न होसुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम ऑपरेटरों को निर्देशित दिए कि वे यह सुनुश्चित करें कि कॉल ड्रॉप 2 फीसदी की सीमा से ज्यादा न हों। भारत सरकार के उपक्रम भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नियमों का कम्पनियाँ अनिवार्य रूप से पालन करें।
  • ट्राई ने कॉल ड्रॉप पर सेलुलर ऑपरेटरों को निर्देशित किया था कि वे   उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क क्षेत्र में एक रुपया प्रति कॉल ड्रॉप, अधिकतम 3 रुपए प्रति दिन का भुगतान करेंगे। उच्च न्यायालय ने भी ट्राई की सिफारिशों को प्रभावी तरीके से लागू करने हेतु अनुमति दी थी।
76. फेरारी के साथ आईसीआईसीआई बैंक ने लॉन्च किये क्रेडिट कार्ड्स
आईसीआईसीआई बैंक ने इतालवी लग्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता, फेरारी के सहयोग से भारत का पहला सह-ब्रांडयुक्त क्रेडिट कार्ड लान्च किया। आईसीआईसीआई बैंक के फेरारी क्रेडिट कार्ड्स को विशेष तौर पर उन संभ्रांत ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है, जो आइकानिक लग्जरी ब्रांड की चाहत रखते हैं। 
  • फेरारी क्रेडिट कार्ड्स दो वैरियंट्स में उपलब्ध होंगे - फेरारी प्लेटिनम कार्डबाय आईसीआईसीआई बैंक और फेरारी सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड बाय आईसीआईसीआई बैंक। वीजा प्लेटफार्म पर उपलब्ध, ये कार्ड्स फेरारी और मोटर रेसिंग प्रशंसकों की जीवन शैली के अनुरूप व्यापक तरह की विशेष सुविधाएं प्रदान करेंगे। 
आईसीआईसीआई बैंक
  • स्थापना: 1994
  • मुख्यालय: मुंबई
  • सीईओ: चंदा कोचर
फेरारी
  • स्थापना: 1939
  • मुख्यालय: मारनेलोइटली
  • सीईओ: एमेडिओ फेलीसा
77. बीएसएनएल ने शुरू की श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुफ्त वाई-फाई सेवा
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल ने श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वाई-फाई सेवा शुरू की।
  • इसके तहत हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले यात्री पहले 15 मिनट तक मुफ्तवाई-फाई सेवा प्राप्त करेंगे।
  • भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) की 4जी आधारित वाईफाई हॉटस्पॉट सेवा का उद्घाटन कश्मीर के संभागीय आयुक्त असगर एचसैमून ने किया।

78. मूडीज ने एसबीआई तथा आईडीबीआई की रैंकिंग यथावत् रखी
मूडीज इंवेस्‍टर्स सर्विस ने भारतीय स्‍टेट बैंक तथा भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई) की ‘Baa3/P-3 रैंकिंग यथावत् रखी है।
मूडीज
  • स्थापना: 1909
  • मुख्यालय: न्यूयॉर्क में
आईडीबीआई
  • स्थापना: 1964
  • मुख्यालय: मुंबई
  • सीईओ: किशोर खारट
79मिशलिन ने ऑनलाईन टायर बेचने के लिए स्नैपडील के साथ किया गठजोड़
फ्रांस की प्रमुख टायर कंपनी, मिशलीन ने आनलाईन अपने उत्पाद बेचने के लिए ई-वाणिज्य कंपनी स्नैपडील के साथ समझौता किया है।
  • इस नए चैनल के जरिए अपनी मौजूदा बिक्री बढ़ाएंगे और अपने डीलरों के लिए बिक्री का समांतर जरिया मुहैया कराएंगे।
  • कंपनी ने कहा कि इस भागीदारी के तहत उपभोक्ता स्नैपडील के जरिए किसी अधिकृत डीलर से टायर खरीदने, इसे लगाने और अपनी पसंद की जगह इसकी आपूर्ति के लिए आर्डर दे सकते हैं।
स्नैपडील
  • स्थापना: 2010
  • मुख्यालय: नई दिल्ली
  • सीईओ कुणाल बहल
मिशेलिन
  • स्थापना: 1889
  • मुख्यालय: फ्रांस
  • सीईओ: जीन डोमिनिक सेनार्ड
80. एमएस धोनी को रीवाइटल एच के नए ब्रांड अंबेसडर
सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एमएस धोनी को रीवाइटल एच के नए ब्रांड अंबेसडर के तौर पर अनुबंधित किया है।
  • कंपनी धोनी के साथ एक नया विज्ञापन अभियान भी शुरू करना चाहती है जिसे टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान दिखाया जायेगा।
81. सुधाकर राव बीएसई के नए चेयरमैन होंगे
बीएसई के चेयरमैन एस. रामादोरई सेवानिवृत्त हो गये हैं और लोक हित निदेशक सुधाकर राव उनका स्थान लेंगे।
  • आईटी कंपनी टीसीएस के पूर्व प्रमुख रामादोरई को मार्च 2010 में लोक हित मामलों के निदेशक तथा बीएसई बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया था।
82. तपन चन्‍द भारतीय एल्‍यूमिनियम प्राधिकरण के प्रमुख बने
भारतीय एल्‍यूमिनियम प्राधिकरण ने तपन चन्‍द को सर्वसम्‍मति से अध्‍यक्ष चुना है।
  • वे इससे पहले कंपनी के प्रबंध निदेशक के पद पर थे।
83. मिस्र के पूर्व विदेश मंत्री अहमद अबुल घेट अरब लीग के महासचिव नियुक्त
अरब लीग ने मिस्र के पूर्व विदेश मंत्री अहमद अबुल घेट को 10 मार्च 2016 को अरब लीग का नया महासचिव नियुक्त करने की घोषणा की। 22 सदस्यीय संगठन ने अबुल घेट के पक्ष में सर्वसम्मति से मतदान किया।
  • अहमद अबुल घेट ने वर्ष 2004 से 2011 तक होस्नी मुबारक के शासन काल में मिस्र के विदेश मंत्री का पद सँभाला था। अबुल घेट ने मुबारक के खिलाफ प्रदर्शन के बाद वर्ष 2011 में अपना पद छोड़ दिया था।
84. रिबॉक ने कंगना को ब्राण्ड एम्बेसडर नियुक्त किया
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, 8 मार्च 2016 को रिबॉक ने बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत को ब्राण्ड एंबेसडर बनाया। इस अवसर पर उन्होंने नया कलेक्शन "बी मोर वूमन" भी लॉन्च किया।
  • ब्राण्ड के नए विज्ञापन में कंगना डांस, योगा, किक बॉक्सिंग जैसी विभिन्न फिटनेस गतिविधियां करती नजर आएंगी।
85. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी एस चौहान विधि आयोग के नये अध्यक्ष नियुक्त
केंद्र सरकार ने 10 मार्च 2016 को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बलबीर सिंह चौहान को 21वें विधि आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया।
  • यह पद सितंबर 2015 से आयोग के निर्माण के समय से ही रिक्त था।
86. एनपीएस हीरा बनाए गए आर्मी स्टाफ के डिप्टी चीफ
लेफ्टिनेंट जनरल एनपीएस हीरा आर्मी स्टाफ के डिप्टी चीफ नियुक्त किए गए हैं। वे 14 मार्च को पद संभालेंगे।
  • कमिशन हासिल करने के बाद जे एंड के और उत्तर पूर्व क्षेत्र में आतंकवाद और घुसपैठ विरोधी ऑपरेशनों में महारत हासिल करने के अलावा उन्हें दक्षिणी कमांड में रवायती ऑपरेशनों का भी तजुर्बा हासिल है।
  • हीरा इंडियन आर्मी में कमांड, स्टाफ और इंस्ट्रकशनल नियुक्तियों के दौरान अलग-अलग अहम पदों पर काम कर चुके हैं।
87. कैनबरा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बने दीप सैनी
पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के छात्र रहे जाने-माने भारतीय स्कॉलर एच दीप सैनी को प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ कैनबरा का अगला वाइस चांसलर नियुक्त किया गया है।
  • वह सितंबर में यूनिवर्सिटी ऑफ कैनबरा में मौजूदा वाइस चासंलर स्टीफेन पार्कर की जगह लेंगे। पार्कर पिछले नौ साल से अधिक समय से इस पद पर हैं।
88. नैना लाल किदवई एल्टिको कैपिटल में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) एल्टिको कैपिटल ने एचएसबीसी इंडिया की पूर्व प्रमुख नैना लाल किदवई को स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक बनाया है।
  • एल्टिको कैपिटल भारत में शुद्ध निजी सम्पत्ति के हिसाब से विदेशी स्वामित्व एवं नियंत्रण वाली एक सबसे बड़ी गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी है। इसका नेटवर्थ 2,000 करोड़ रुपये है और ऐसे समय में जबकि बैंकों के सामने पूंजी की दिक्कतें हैं, यह कंपनी ऋण कारोबार में अवसरों का लाभ उठाने की मजबूत स्थिति में है।
89. लेखिका पद्मा सचदेव को वर्ष 2015 के लिए कृतित्व समग्र सम्मान
प्रख्यात डोगरी कवयित्री और लेखिका पद्मा सचदेव को 6 मार्च 2016 को वर्ष 2015 के लिए कृतित्व समग्र सम्मान से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार भारतीय भाषा परिषद, कोलकाता द्वारा दिया गया।
  • पुरस्कार डोगरी भाषा में साहित्य के महान सेवा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया।

90. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नारी शक्ति पुरस्‍कार 2015 प्रदान किये
अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्‍कार 2015 से सम्मानित्त किया।
  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया गया था जिसकी थीम- ‘प्लानेट 50-50 बाय 2030: लिंग समता के लिये कदम’ थी।
91. महिंद्रा समूह के सीएमडी आनंद महिंद्रा फ्रांस के नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित
महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष आनंद जी महिंद्रा फ्रांस के ‘नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किए गए। भारत में फ्रांस के राजदूत फ्रॉंस्वा रिचीअर के नई दिल्ली निवास पर उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों और महिंद्रा समूह के कुशल संचालन के लिए आनंद महिंद्रा को उच्चतम फ्रांसीसी नागरिक गौरव सम्मान से नवाजा गया।
92. केंद्रीय विश्वविद्यालयों हेतु वार्षिक विजिटर्स अवार्ड तेजपुर विश्वविद्यालय और जेएनयू ने जीता
सबसे अच्छे विश्वविद्यालय के वार्षिक विजिटर अवार्ड हेतु तेजपुर विश्वविद्यालय का चयन किया गया है। अनुसंधान और नवाचार के क्ष्रेत्र में क्रमश: राकेश भटनागर और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के आण्विक परजीवी विज्ञान समूह ने विजिटर अवार्ड जीता।
  • नवाचार के लिए विजिटर अवार्ड जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राकेश भटनागर को आनुवांशिक टीका विकासित करने और एंथ्रेक्स की रोकथाम हेतु रोग-प्रतिकारक उपचारात्मक विधि के लिए प्रदान किया जाएगा।
93. केरल पर्यटन को जर्मनी में गोल्डन गेट पुरस्कार
बैकवाटर्स के प्रचार-प्रसार के लिए चलाए जा रहे केरल पर्यटन के लोकप्रिय वैश्विक मल्टीमीडिया अभियान ने इंटरनेशनल टूरिज्म-बोर्स बर्लिन (आईटीबी-बर्लिन), 2015 में गोल्डन गेट पुरस्कार जीता है। यह दुनिया का प्रमुख पर्यटन व्यापार आयोजन है।
जर्मनी की राजधानी बर्लिन मेंदास गोल्डन स्टडटॉर (गोल्डन गेट) अवार्ड समारोह में राज्य पर्यटन विभाग ने रजत पुरस्कार प्राप्त किया। आईटीबी-बर्लिन में प्रत्येक वर्ष प्रदान किया जाने वाला गोल्डन गेट पुरस्कार पर्यटन संपर्क के क्षेत्र का ऑस्कर कहा जाता है।

94. फिलीस्तीन की शिक्षक हनान अल हरूब ने ग्लोबल टीचर अवार्ड 2016 जीता
फिलीस्तीन की शिक्षक हनान अल हरूब ने दुबई में आयोजित समारोह में शिक्षण का ऑस्कर कहा जानेवाला ग्लोबल टीचर अवार्ड जीता है। हनान अल हरूब ने एक भारतीय समेत नौ फाइनलिस्ट को हराकर 10 लाख डॉलर (करीब 6.69 करोड़ रुपये) का यह पुरस्कार जीता है।
  • उन्होंने अपने साथी शिक्षकों को भी पढाये जाने के तरीके की समीक्षा करने एवं कक्षा प्रबंधन रणनीति अपनाए जाने के लिए प्रेरित किया।
95. ड्रग टेस्ट में फेल मारिया शारापोवा को टेनिस महासंघ ने किया निलंबित
टेनिस की पूर्व नंबर वन खिलाड़ी और पांच बार ग्रैंड स्लैम विजेता रहीं मारिया शारापोवा ने खुलासा किया है कि वो ऑस्ट्रेलियन ओपन केड्रग टेस्ट में फेल हो गईं थीं।
  • शारापोवा ने कहा बीते 10 साल से मैं डॉक्टर की सलाह से मिल्ड्रोनेट नाम की दवा ले रही थी, जिसका एक नाम मेल्डोनियम भी है जिसके बारे में मैं नहीं जानती थी।
  • इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने अस्थायी तौर पर उन्हें निलंबित कर दिया जो 12 मार्च से लागू होगा।
96. ईरानी ट्रॉफी शेष भारत की मुंबई पर जीत
शेष भारत एकादश की टीम ने ईरानी ट्रॉफी मुकाबले में मुंबई को चार विकेट से शिकस्त दे दी।
  • ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने शेष भारत को 480 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। शेष भारत ने मैच के अंतिम दिन इसे हासिल कर मुंबई के खिताब जीतने के सपने पर पानी फेर दिया।
  • मुंबई अपनी दूसरी पारी में पहली पारी की सफलता नहीं दोहरा पाई और पूरी टीम 182 रन ही बना सकी। इसके बाद शेष भारत को 480 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने मैच के अंतिम दिन हासिल कर लिया। दोनों पारियों में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले शेष भारत के नायर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

97. बॉक्सिंग में विजेन्द्र सिंह ने हंगरी के अलेकजेंडर होवर्थ को हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की
भारत के स्टार मुक्केबाज विजेन्द्र सिंह का व्यावसायिक मुक्केबाजी में विजय अभियान जारी है। उन्होंने हंगरी के एलेकजेंडर होर्वथ को नॉक आउट में हरा दिया।
  • विजेन्द्र की यह लगातार चौथी जीत है और सभी मुकाबलों में उनके प्रतिद्वंद्वी को नॉकआउट या तकनीकी नॉकआउट में बाहर होना पड़ा।
98. सुपर डैन और ओकुहारा बने 'ऑल इंग्लैंड चैंपियन'
सुपर डैन के नाम से मशहूर पूर्व विश्व चैंपियन चीन के लिन डैन और जापान की नोजोमी ओकुहारा ने अपने-अपने फाइनल मुकाबले जीतकर 'ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप' के क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के एकल खिताब अपने नाम कर लिए।
  • विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर के खिलाड़ी सुपर डैन छठी बार ऑल इंग्लैंड चैंपियन बने। उन्होंने फाइनल में हमवतन तिआनहोउ वेई को 45 मिनट में 21-9, 21-10 से हराया। महिला एकल में जापानी खिलाड़ी ओकुहारा ने सातवीं सीड चीन की वांग शिजियांग को एक घंटे 39 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में 21-11, 16-21, 21-19 से हराया।
99. सर्विसेज ने महाराष्ट्र को 2-1 से हराकर संतोष ट्रॉफी जीती
सर्विसेज ने 13 मार्च 2016 को नागपुर में खेले गए संतोष ट्रॉफी फुटबॉल चैम्पियनशिप के 70वें संस्करण के फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र को 2-1 से हराकर खिताब जीता है। 
  • एसईसी रेलवे स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में यह 2-1 से खिताब जीतने पर सर्विसेज को पांच लाख रुपये का पुरस्कार मिला जबकि महाराष्ट्र को तीन लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया।
संतोष ट्रॉफी
  • स्थापना: 1941
  • टीमों की संख्या: 31
  • सबसे सफल टीम: पश्चिम बंगाल (31 बार विजेता)
  • खेल: फुटबॉल
100. हॉलिवुड अभिनेत्री और अमरीका की पूर्व प्रथम महिला नैंसी रीगन का निधन
अमरीका की पूर्व प्रथम महिला नैंसी रीगन का लॉस एंजेलिस में उनके घर में निधन हो गया। वह 94 वर्ष की थी। उनके कार्यालय द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
  • वह एक हॉलिवुड अभिनेत्री और अमरीका के 40वें राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की पत्नी थी।
101. ब्राजीलियन संगीतकार नाना वास्कोनसेलोस का निधन
ब्राजील के निवासी एवं आठ बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता नाना वास्कोनसेलोस का 9 मार्च 2016 को ब्राजील स्थित रेसीफ में निधन हो गया। वे 71 वर्ष के थे।
  • अमेरिकी जैज़ पत्रिका डाउन बीट ने वास्कोनसेलोस को वर्ष 1983 से 1991 तक प्रतिवर्ष ‘पर कशनिस्ट ऑफ द इयर’ चुना।
  •  नाना वास्कोनसेलोस ने संगीत की शिक्षा अपने पिता से प्राप्त की। उन्होंने 12 वर्ष की आयु में ड्रम किट बजाना आरंभ कर दिया।  
102. ब्रिटिश कीबोर्ड वादक और रॉक लीजेंड कीथ एमर्सन का निधन
ब्रिटिश कीबोर्ड वादक और रॉक लीजेंड कीथ एमर्सन का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
  • ब्रिटिश रॉक बैंड एमर्सन, लेक एंड पामर के सह-संस्थापक एमर्सन को रॉक युग के शीर्ष कीबोर्ड वादकों में से एक माना जाता था।
  • वर्ष 1970 में ईएलपी की स्थापना के अलावा एमर्सन को वर्ष 1967 में स्थापित द नाइस में उनकी भूमिका के लिए याद किया जाता है। कीथ एमर्सन का जन्म वर्ष 1944 में यॉर्कशायर में हुआ था।
  • ईएलपी को 1970 के दशक के सबसे लोकप्रिय बैंडों में से एक माना जाता है।

103. द कल्चर हेरिटेज ऑफ ट्रांसहिमालयाजकिन्नौर नामक पुस्तक का विमोचन
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य“ मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सह नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने ‘द कल्चर हेरिटेज ऑफ ट्रांसहिमालयाज- किन्नौंर’ नामक पुस्तक का 9 मार्च 2016 को विमोचन किया। पुस्तक को सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी पी.एस. नेगी लोक्टस ने लिखी है।
  • केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अधीनस्थ ‘आईजीएनसीए’ द्वारा प्रकाशित की गई यह पुस्तक दरअसल हिमाचल प्रदेश के ट्रांस-हिमालय क्षेत्र खासकर किन्नौर की सांस्कृतिक विरासत पर किया गया एक अध्ययन है।
  • यह पुस्तक शोध करने वाले विद्यार्थियों (रिसर्च स्कॉलर) और भारत की सांस्‍कृतिक विरासत से जुड़े विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है।






No comments:

Post a Comment