Wednesday, 9 March 2016

9 March Computer Quiz

1 .निम्न में कौन–सा कम्प्यूटर पद नहीं है?
 (A) एनालॉग 
 (B) बाइनरी कोड 
 (C)  चिप
 (D) मोड

2. कंप्यूटर के लिए ग्राफिकल इमेज और पिक्चर निम्न में से कौन डाल सकता है?
 (A) प्लॉटर 
 (B) स्कैनर 
 (C) माउस
 (D) प्रिंटर



3. इंटरनेट पर वस्तुओं के व्यापार की प्रक्रिया को क्या कहते हैं।
 (A) ई–सेलिंग–एन–बाइंग
 (B) ई–ट्रेडिंग
 (C) ई–फाइनेंस
 (D) ई–कॉमर्स

4. कंप्यूटर का मुख्य सिस्टम बोर्ड क्या कहलाता है।
(A) इंटीग्रेटिड सर्किट 
(B) मदरबोर्ड 
(C) प्रोसेसर 
(D) माइक्रोचिप

5. यदि आप विंडोज XP को विडोज 7 में बदल दें तो आप वास्तव में क्या कर रहे हैं।
(A) अपस्टार्ट 
(B) अपग्रेड 
(C) अपडेट 
(D) अपडेट 

6. POST का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Power on Self Test 
(B) Program on Self Test 
(C) Power on System Test 
(D) Program on System Test

7. इंटरनेट रिसोसो± की लोकेशन से कनेक्ट करने के लिए ब्राउजर निम्न में से किसका प्रयोग करता है?
(A) लिंकर 
(B) प्रोटोकॉल 
(C) केबल 
(D) URL

8. कंप्यूटर की रीस्टार्ट करने के लिए निम्न कुंजियों के संयोजन का प्रयोग किया जाता है–
(A) डिलीट + कंट्रोल 
(B) बैकस्पेस + कंट्रोल 
(C) एस्केप + कंट्रोल
 (D) कंट्रोल + आल्ट + डिलीट

9. कंप्यूटर कंट्रोल करने संबंधी इंस्ट्रक्शंस या प्रोग्रामों को कहते हैं।
(A) सॉफ्टवेयर 
(B) हार्डवेयर 
(C) ह्युमनवेयर 
(D) प्रोग्रामर

10. कौन विशिष्टत: फाइल का प्रकार आइडेटिफाई करता है–
(A) फोल्डर 
(B) पाथ 
(C) फाइल एक्सटेंशन 
(D) फाइल नेम

                                              For Answer CLICK HERE

No comments:

Post a Comment