Thursday, 21 April 2016

April 1st Week (WEEKLY GK)



फ्रांस ने ऑपरेशन संगरिस समाप्त करने घोषणा की
फौस्टिन अर्चांज तौदेरा के मध्य अफ्रीकी गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के साथ ही फ्रांस ने ऑपरेशन संगरिस समाप्त करने घोषणा कर दी है।
गौरतलब है कि तौदेरा ने ऐसे समय में शपथ ली जब फ्रांस ने घोषणा की कि उनके सैनिक इस वर्ष के अंत में देश छोड़ देंगे। फ्रांस ने देश में साम्प्रदायिक हिंसा की समाप्ति के बाद सैन्य हस्तक्षेप को समाप्त करने का निर्णय लिया। 
फ्रांस ने दिसम्बर 2013 में देश में हिंसा की व्यापक घटनाओं के पश्चात् ऑपरेशन संगरिस आरंभ किया था।
फ्रांस
राजधानी: पेरिस
मुद्रा: यूरोफ्रेंक
राष्ट्रपति: फ्रेंकोइस ओलांदे
प्रधानमंत्री: मैनुएल वाल्स
 भारत रक्षा पर चौथा सबसे खर्चीला देश
वर्ष 2016-17 के बजट में रक्षा खर्च में 13.1 फीसदी की वृद्धि के साथ ही भारत का रक्षा पर खर्च करने वाला चौथा बड़ा देश बन गया है।
भारत पिछले वर्ष छठे स्‍थान पर था लेकिन इस वर्ष रूस व सऊदी अरब ने अपने रक्षा खर्च में कटौती की जिसकी वजह से भी भारत चौथे स्‍थान पर आ गया।
 चौथा परमाणु सुरक्षा सम्‍मेलन वाशिंगटन में शुरू
परमाणु सुरक्षा पर चर्चा के लिये चौथा परमाणु सुरक्षा सम्‍मेलन वाशिंगटन में शुरू हो गया है।
इस सम्‍मेलन में 53 देशों के प्रमुख तथा 5 संगठनों के प्रतिनिधि भाग ले रहे है।
भारत का प्रतिनिधित्‍व नरेन्‍द्र मोदी कर रहे हैं।
विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस दुनियाभर में मनाया गया
विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस (विश्व स्वपरायणता जागरूकता दिवस), दुनिया भर में 2 अप्रैल  2014 को मनाया गया।  
इसका उद्देश्य ऑटिज्म से ग्रस्‍त उन बच्‍चों और बड़ों के जीवन में सुधार के हेतु कदम उठाना और उन्‍हें सार्थक जीवन बिताने में सहायता देना है। नीला रंग ऑटिज्म का प्रतीक माना गया है।
 उत्तर कोरिया ने सूचनाएं बाहर जाने से रोकने के लिए फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को बैन किया
उत्तर कोरिया ने देश के बाहर सूचना का आदान-प्रदान रोकने के मकसद से अब सोशल नेटवर्किंग साइटों सहित कई अन्य वेबसाइटों पर भी रोक लगा दी है। उसने फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर, वॉईस ऑफ अमेरिका और दक्षिण कोरियाई वेबसाइटों को देश में बैन कर दिया है।
समाचार के अनुसार उत्तर कोरिया के दूरसंचार मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है।
उत्तर कोरिया में कुछ ही लोगों को इंटरनेट का इस्तेमाल करने की छूट दी गई है। वहां की सरकार ने मीडिया पर भी पूर्ण नियंत्रण कर रखा है ताकि अंदरूनी जानकारी देश के बाहर न जा सके।
उत्तरी कोरिया
राजधानी: प्योंगयांग
मुद्रा: वोन
सर्वोच्च नेता किम जोंग अन
 वियतनाम के नए राष्ट्रपति बने शीर्ष पुलिस अधिकारी कुआंग
वियतनाम की नेशनल असेंबली नेत्रान दाई कुआंग को देश का नया राष्ट्रपति चुन लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कुआंग ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली।
उन्हें 13वें नेशनल असेंबली के 11वें सत्र में 481 में से 452 वोट मिले। त्रान दाइ कुआंग को वियतनामी संसद में 91.5 प्रतिशत मत मिले।
राष्ट्रपति चुने जाने से पहले कुआंग 2011 से सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे। वे गुयेन टेंग डंग का स्थान लेंगे।
वियतनाम
राजधानी: हनोई
मुद्रा: वियतनामी डोंग
आइसलैंड के प्रधानमंत्री सिगमुडुर डेविड गुनलॉगसन ने इस्तीफा दिया
पनामा पेपर्स खुलासे में नाम आने के बाद आइसलैंड के प्रधानमंत्री सिगमुडुर डेविड गुनलॉगसन ने 5 अप्रैल 2016 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राष्ट्रपति से संसद भंग करने की सिफारिश की थी जिसे खारिज कर दिया गया, इसके उपरान्त उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
गुनलॉगसन पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में फर्जी कपंनी बनाई। यह आरोप लगने के उपरान्त विपक्षी पार्टियों ने उनके इस्तीफे की मांग की तथा जनता प्रदर्शन करने लगी। देश के हालात देखते हुए राष्ट्रपति ओलाफर रेग्‍नर ग्रिमसन अमेरिका दौरा बीच में ही छोड़कर वापिस आ गये।
आईसलैण्ड
राजधानी: रेकजाविक
मुद्रा: क्रोना
राष्ट्रपति: ओलाफर रेग्नर ग्रिमसन
प्रधानमंत्रीसिगुरदर इंगी जोहानसन (अस्थाई)

नैनीताल में लगी दूरबीन का दूर ब्रसेल्स से पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
देश के साथ-साथ नैनीताल एक बड़ी उपलब्धि से जुड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स से नैनीताल में रखी एशिया की सबसे बड़ी दूरबीन का उद्घाटन किया है।
बेल्जियम के प्रधानमंत्री चाल्स मिचेल ने मोदी के साथ इसे भारत को समर्पित किया। करीब डेढ़ सौ करोड़ की लागत से बनी इस दूरबीन को बनाने में 9 साल का वक्त लगा है।
राजस्थान : काछबली गांव बना पहला 'नशा मुक्त गांव'
शराब की लत से परेशान काछबली गांव की महिलाओं ने बीड़ा उठाया है नशामुक्ति का। उन्होंने अफसरों पर दबाव डालकर इस पर वोटिंग भी करवाई।
प्रशासन की निगरानी में हुए मतदान में 2,039 लोगों ने अपना मत डाला, जिनमें से 1937 लोगों का मत था कि गांव में शराब का ठेका बंद हो। यानी इस गांव के 94 फीसदी लोगों ने वोट डालकर अपने गांव को राज्य का पहला नशा मुक्त गांव बनाया।
राजस्थान
राजधानी: जयपुर
मुख्यमंत्री: वसुंधरा राजे
राज्यपाल: कल्याण सिंह
 मुंबई में खुलेगा पहला मध्‍यस्‍थता केन्‍द्र
भारत की वित्तिय राजधानी मुंबई में अंतर्राष्‍ट्रीय मध्‍यस्‍थता केन्‍द्र खुलेगा। यह देश का पहला मध्‍यस्‍थता केन्‍द्र होगा।
अब तक भारत के वित्तिय विवादों का फैसला सिंगापुर स्थित मध्‍यस्‍थता केन्‍द्र में होता था लेकिन मुंबई में मध्‍यस्‍थता केन्‍द्र खुलने से अब इन विवादों का फैसला भारत में ही हो सकेगा।
 तेलंगाना सरकार ने आयोजित किया एम वॉलेट मोबाइल एप्‍प
देश में पहली बार किसी राज्य द्वारा ऐसा मोबाइल एप्‍प लॉन्च किया गया है जिसके जरिये वाहन चालकों को अब वाहन के पंजीकरण दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस साथ लेकर नहीं चलने पड़ेंगे। तेलंगाना सरकार द्वारा जारी एक मोबाइल एप्‍प के जरिए यह सुविधा दी गई है।
एम वॉलेट अपनी तरह का पहला ऐसा एप्‍प है जिसे भारत के किसी राज्य में लॉन्च किया गया। इस एप्‍प के जरिये यूजर्स ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकेंगे और पुलिस या परिवहन विभाग अधिकारियों द्वारा मांगें जाने पर दिखा सकेंगे।
तेलंगाना
राजधानी: हैदराबाद
 मुख्यमंत्री: ई.एल. चंद्रशेखर राव
राज्यपाल: ई. एस. एल. नरसिम्हन
हरियाणा ने शहरी निकाय चुनावों के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की
हरियाणा सरकार ने शहरी निकाय चुनावों के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित कर दी है।
शहरी स्थानीय निकाय चुनावों लड़ने वाले पुरष उम्मीदवारों के लिये मैट्रिक पास और उनके घर में एक शौचालय होना जरूरी होगा। जबकि महिला और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए कम से कम कक्षा आठवीं पास होना जरूरी होगा।
विद्युत प्रवाह’ नामक एप्‍प लांच
विद्युत प्रवाहनामक एप्‍प को बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने लांच की। मंत्रालय का उद्देश्य है कि लोगों को बिजली के असली दाम का पता लग सके ताकि हर राज्य की जनता अपनी-अपनी बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) से सस्ती बिजली खरीदने के लिए कह सके और उन पर दबाव बना सके।
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) के निदेशक राजेश मेदिरता ने बताया कि विद्युत प्रवाह जैसे एप्‍प से बिजली की वास्तविक तस्वीर लोगों के सामने आएगी। ऐसे में इस प्रकार का एप्‍प लोगों को बिजली की वास्तविक जानकारी देगा।
सरकार ने भारतीय बौद्धिक संपदा पैनोरमा जारी किया
भारतीय बौद्धिक संपदा पैनोरमा भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है। इस पोर्टल का उद्देश्य छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों के मध्य विभिन्न हितधारकों, बौद्धिक जगत के लोगों और शोधार्थियों के मध्य जागरूकता और संवेदन शीलता विकसित करना है।
यह प्रतिस्पर्धी लाभ को बढ़ाने हेतु बौद्धिक संपदा के बारे में जानकारी और मार्गदर्शन के लिए एक एकल खिड़की इंटरफेस है। भारतीय बौद्धिक संपदा पैनोरमा को इस वेब पते से देखा जा सकता है http://ictipr.in/index.php/ip-panorama
भारतीय बौद्धिक संपदा पैनोरमा, आईपी पैनोरमा मल्टीमीडिया टूलकिट,विश्व बौद्धिक संपदा संगठन,कोरियाई बौद्धिक संपदा कार्यालय और कोरिया आविष्कार संवर्धन एसोसिएशन द्वारा विकसित एक अनुकूलित संस्करण है।
आईआईएम-बेंगलुरूआईआईटी मद्रास देश के शीर्ष इंस्टीट्यूट
आईआईएम बेंगलुरू को देश के शीर्ष मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट का दर्जा दिया गया है। इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट की सूची में आईआईटी मद्रास शीर्ष पर आया है। पहली बार घरेलू स्तर पर बनाई गई यह सूची एचआरडी मंत्रालय ने जारी की।
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा जारी राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग रूपरेखा (एनआईआरएफ) में 4 श्रेणी के 3500 विभिन्न संस्थाओं को शामिल किया गया है।
हाल में विवादों के केंद्र में रहे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय एवं हैदराबाद विश्वविद्यालय केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सूची में शीर्ष पर हैं जबकि आईआईटी मद्रास एवं आईआईएम बेंगलुरु प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थानों में अव्वल हैं।
 गतिमान एक्सप्रेस का दिल्ली में उद्घाटन
देश की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस की शुरुआत हो गई। देश की इस पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गतिमान एक्सप्रेस दिल्ली से आगरा के बीच चलेगी।
यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी और 105 मिनट में 184 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
 'स्टैंड अप इंडियास्कीम लॉन्च
पीएम नरेंद्र मोदी ने नोएडा में स्टैंड अप इंडिया अभियान का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्तमंत्री अरुण जेटली भी मौजूद थे।
स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत दलित और महिलाओं को व्यापार के लिए 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का कर्ज मिलेगा।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने नोएडा में कौशल विकास केंद्र का भी उद्घाटन किया और 5100 लोगों को ई-रिक्शा भी बांटें।
 आधार में दर्ज लोगों की संख्या 100 करोड़ पहुंची
अब तक देश में आधार से 100 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं। अब जल्दी ही देश के सभी लोगों को इससे जोड़ दिया जाएगा। 
पहला आधार कार्ड 2010 में जारी हुआ था।
हर दिन पांच से सात लाख लोगों का आधार के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है और जल्दी ही देश के सभी लोगों को इससे जोड़ दिया जाएगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल पहचान प्लेटफॉर्म है।
 राष्‍ट्रीय समुद्री दिवस : 5 अप्रैल
53वां राष्‍ट्रीय समुद्री दिवस 5 अप्रैल को मनाया गया जिसकी थीम ‘’समुद्री सेक्‍टर में व्‍यापार में आसानी’’ थी।
राष्‍ट्रीय समुद्री दिवस प्रत्‍येक वर्ष 5 अप्रैल को प्रथम भारतीय पोत एस. एस. लोयल्‍टीकी याद में मनाया जाता है।
ओडिशा में 100 आदर्श स्कूलों का उद्घाटन
ओडिशा के 14 जिलों में 100 आदर्श स्कूलों का उद्घाटन किया गया, जिनमें एक मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के विधानसभा क्षेत्र हिनजिली के सासन अंबागांव में स्थित है। इस स्कूल का उद्घाटन पटनायक ने स्वयं किया और अन्य 99 का ऑन लाइन घोषणा कर किया।
इनका संचालन ओडिशा आदर्श विद्यालय के तत्वावधान में किया जायेगा। इन स्कूलों में शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी हैं।
गुजरात में ‘मां अन्नपूर्णा योजना’ शुरू
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के अस्तित्व में आने के तीन वर्ष बाद गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने आधिकारिक तौर पर प्रदेश भर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ‘‘मां अन्नपूर्ण योजना’’ शुरू किया।
योजना के तहत अन्नपूर्णा कार्ड धारकों को 2 रुपये किलो गेंहु व 3 रुपये किलो चावल मिलेंगे।
 
 दिल्ली हाट में डॉकलाम के नाम पर बनेगा संग्रहालय
दिल्ली सरकार ने मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की व्यक्तिगत चीजों को तमिलनाडु के रामेश्वरम स्थित उनके घर से दिल्ली लाया जाएगा।
तकरीबन दो महीने तक इसे दिल्ली विधानसभा में सुरक्षित रखा जाएगा। उसके बाद आईएनए स्थित दिल्ली हाट में डॉ. कलाम के नाम पर बनने वाले संग्रहालय जिसे "ज्ञान केंद्र" नाम दिया जाएगा, उनमें रखा जाएगा।
दिल्ली सरकार डॉ.कलाम की पहली पहली पुण्यतिथि 27 जुलाई से पूर्व उनके नाम पर संग्रहालय बनाकर उसे जनता के लिए खोलना चाहती है।
 मुंबई में चलेगी देश की पहली एसी लोकल ट्रेन
देश की पहली 12 डिब्बों वाली एसी ट्रेन चेन्नई से मुंबई पहुंच गई है। यह ट्रेन चन्नई के इंटेग्रल कोच फैक्ट्री (आईएसएफ) से 31 मार्च को मुंबई के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन के डिब्बे स्टील से बने हुए हैं, जो ग्रे और इंडिगो रंग के हैं। अब तक लोकल ट्रेन के कोच सफेद और पर्पल रंग के होते थे।
यह ट्रेन अन्य ट्रेनों से 25 फीसदी कम ऊर्जा की खपत करेगी।
ट्रेन मुंबई के ट्रांस-हॉर्बर रूट पर इस महीने के अंत से चलेगी। 12 डिब्बों वाली ट्रेन की लागत 55 करोड़ रुपये है।
बिहार में नीतीश कुमार ने लागू की पूर्ण शराबबंदी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक के बाद राज्य में तत्काल प्रभाव से पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी गई।
बिहार में एक अप्रैल से शराबबंदी का पहला चरण शुरु हुआ था। इसके तहत गांवों में पूर्ण शराबबंदी, यानी देसी और विदेशी शराब दोनों की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी जबकि शहरी क्षेत्रों के चुनिंदा इलाकों की सरकारी दुकानों में सिर्फ विदेशी शराब बेची जा रही थी।



 जापान देगा भारत को14,250 करोड़ रुपए का लोन
जापान ने भारत को पांच इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलपमेंट प्रोजेक्‍ट्स के विकास के लिए 242.2 अरब येन (14,251 करोड़ रुपए) का लोन देने की प्रतिबद्धता जताई है। इनमें मालगाडि़यों के लिए विशेष गलियारा परियोजना भी शामिल है।
मध्य प्रदेश की पारेषण प्रणाली मजबूत करने के लिए 15.45 अरब येन,
ओडि़शा की एकीकृत साफ-सफाई सुधार परियोजना (दो) के लिए 25.7 अरब येन
समर्पित माल गलियारा (चरण एक) (तीन) के लिए 103.6 अरब येन (6,170 करोड़रुपए)
पूर्वोत्तर की सड़क नेटवर्क संपर्क सुधार योजना के लिए 67.1 अरब येन
झारखंड में सूक्ष्म ड्रिप सिंचाई परियोजना के जरिये बागवानी में सुधार की परियोजना के लिए 4.65 अरब येन
जापान
राजधानी: टोक्यो
मुद्रा: येन
PM: शिंजो अबे
 केंद्र सरकार ने स्टार्टअप इंडिया पोर्टल एवं मोबाइल एप्प आरंभ किया
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत कार्यरत औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) ने नई दिल्ली में स्टार्टअप इंडिया पोर्टल (http://startupindia.gov.in)  एवं मोबाइल एप्प आरंभ किया है।
स्टार्टअप इंडिया पोर्टल के अनुसार स्टार्टअप एक इकाई है जो भारत में पांच साल से अधिक से पंजीकृत नहीं है एवं जिसका वार्षिक कारोबार किसी भी वित्तीय वर्ष में 25 करोड़ रुपये से अधिक नहीं है। 
यह एक इकाई है जो प्रौद्योगिकी या बौद्धिक सम्पदा से प्रेरित नये उत्पादों या सेवाओं के नवाचार, विकास, प्रविस्तारण या व्यवसायीकरण की दिशा में काम करती है।
 भुगतान कंपनी फोनपीई का फ्लिपकार्ट ने किया अधिग्रहण
फ्लिपकार्ट ने एक मोबाइल भुगतान कंपनी फोनपीई के अधिग्रहण की घोषणा की जिसकी स्थापना फ्लिपकार्ट के ही दो पूर्व कर्मचारियों ने मिल कर की थी। 
समीर निगम और राहुल चारी द्वारा स्थापित फोनपीई भारत का पहला यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) आधारित उत्पाद बना रही है। 
यूपीआई अप्रैल में शुरू होगा जिससे उपयोक्ता अपने विशिष्ट पहचान और मोबाइल फोन नंबर या आभासी भुगतान के जरिए बैंक का कोई और ब्योरा दिए बिना धन हस्तांतरण कर सकेंगे।
FICCI और AIBC के बीच एमओयूऑस्‍ट्रेलिया-भारत के बीच बढ़ेंगे बिजनेस
भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) ने ऑस्‍ट्रेलिया इंडिया बिजनेस काउंसिल (एआईबीसी) के साथ करार किया है। इस एमओयू से दोनों देशों के बीच बिजनेस प्रमोट करने और इन्‍वेस्‍टमेंट बढ़ने में मदद मिलेगी।
एमओयू पर 'इन्‍वेस्‍ट इन इंडिया राउंड टेबल कांफ्रेंस' में वित्‍त मंत्री अरुण जेटली के उपस्थिति में साइन किया गया।
एआईबीसी के नेशनल चेयरमैन दीपेन रुघानी ने कहा कि यह एमओयू दोनों संस्‍थानों के लिए माइलस्‍टोन साबित होगा। इसका बहुत ही सकारात्‍मक प्रभाव दोनों देशों के ट्रेड और इन्‍वेस्‍टमेंट में देखने को मिलेगा।
इस एमओयू से दोनों संस्‍थानों के रिश्‍ते में नई ऊर्जा आएगी। इससे भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बिजनेस और इन्‍वेस्‍टमेंट बढ़ाने में मदद मिलेगी।
फिक्की
स्थापना: 1927
मुख्यालय: नई दिल्ली
राष्ट्रपति: हर्षवर्धन नेवतिया
 इस्पात उत्पादों के आयात पर सेफगार्ड शुल्क को दो साल के लिए बढ़ाया
घरेलू इस्पात उत्पादकों को लंबी अवधि को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने चुनिंदा इस्पात उत्पादों के आयात पर 20 फीसदी तक सेफगार्ड शुल्क को दो साल के लिए बढ़ा दिया।
यह 14 सितंबर 2016 से 13 मार्च 2017 तक 18 फीसदी होगा, 14 मार्च 2017 से 13 सितंबर 2017 तक 15 फीसदी और 14 सितंबर 2017 से 13 मार्च 2018 तक 10 फीसदी होगा।
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में दुनिया के दस बड़े देशों में भारत छठे स्थान पर पहुंचारिपोर्ट
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में दुनिया के दस बड़े देशों में भारत छठे स्थान पर पहुंच गया है।
दुनिया के दस शीर्ष विनिर्माता देशों में चीन सबसे शीर्ष पर है। उसके बाद अमेरिका, जापान, जर्मनी और कोरिया का स्थान है। इंडोनेशिया इस सूची में सबसे नीचे है।
भारत ने इस मामले में तीन पायदान की छलांग लगाई है। संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (यूनिडो) के वार्षिक प्रकाशन के मुताबिक भारत में वर्ष 2015 में इससे पिछले वर्ष के मुकाबले विनिर्माण मूल्य वर्धन (एमवीए) 7.6 फीसदी बढ़ा है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में ग्लोबल उत्पादन की ग्रोथ दर 2015 में धीमी पड़कर 2.8 फीसदी रह गई।
 डीसीबी बैंक ने शुरू की बगैर पिन एटीएम ट्रांजैक्‍शन सर्विस
डीसीबी बैंक ने आधार से जुड़ी एटीएम इस्‍तेमाल करने की सुविधा शुरू की है। इसमें किसी कस्‍टमर को किसी तरह के ट्रांजैक्‍शन के लिए पिन नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी।
देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी डोमेस्टिक बैंक ने इस प्रकार की सुविधा कस्‍टमर को देना शुरू किया है।
एटीएम का यूज करते समय कस्‍टमर या तो अपने 12 अंकों वाला आधार नंबर को डाल सकते हैं या कार्ड स्‍वेप कर सकते हैं।
डीसीबी बैंक
स्थापना: 1930
मुख्यालय: मुंबई
सीईओ: मुरली एम नटराजन
जर्मनी का केएफडब्‍ल्यू नागपुर मे ट्रोको 500 मिलियन यूरो का ऋण देगा
जर्मनी सरकार का डेवलपमेंट बैंक (केएफडब्‍ल्‍यू) नागपुर मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (एनएमआरसीएल) द्वारा नागपुर नगर के लिए क्रियान्वित की जा रही आधुनिक एवं निर्वहनीय मेट्रो प्रणाली के लिए 500 मिलियन यूरो (लगभग 3,750 करोड़ रुपये) का ऋण सहायता देगा।
इस बारे में नई दिल्‍ली में एक समझौते पर आर्थिक मामले विभाग के संयुक्‍त सचिव श्री एस. सेल्‍वाराज एवं केएफडब्‍ल्‍यू के महानिदेशक श्री रोनाल्‍ड सिलर ने हस्‍ताक्षर किए।
ऋण की अवधि पांच वर्षों के ऋण स्‍थगन के साथ 20 वर्षों की होगी तथा संवितरण तीन वर्षों में परियोजना की प्रगति पर आधारित होगा।
8,680 करोड़ (यूरो 1240 मिलियन) की लागत से बनने वाली नागपुर मेट्रो परियोजना नगरों में लोगों के लिए स्‍वच्‍छ, सामाजिक समावेशन एवं जलवायु हितैषी गतिशीलता के लिए भारत-जर्मनी साझेदारी के तहत वित्‍त पोषित होने वाली पहली मेट्रो है।
 रिलायंस एएमसी भारत का सर्वश्रेष्‍ठ नियोक्‍ता ब्रांड बना
एऑन हेविट के ताजा अध्‍ययन के अनुसार रिलायंस एएमसी भारत का सर्वश्रेष्‍ठ नियोक्‍ता ब्रांड बन गया है।
रिलायंस एएमसी इस सूची में टॉप 25 में आने वाली एक मात्र म्‍यूचूअल फंड कंपनी है।
भारत में निवेश करेगी दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी अरामको
सउदी अरब की प्रमुख तेल कंपनी अरामको की भारत के पेट्रोलियम क्षेत्र में बड़े निवेश की योजना है। अरामको दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी है जिसके पास 265 अरब बैरल कच्चे तेल का ज्ञात भंडार है।
कंपनी के प्रमुख खालिद ए.अल फलीह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत को सर्वाधिक तरजीही निवेश गंतव्य के रूप में देखती है। 
सउदी अरब वर्तमान में भारत का सबसे बडा तेल निर्यातक है जो कुल निर्यात का पांचवां हिस्सा निर्यात करता है।
आरामको
स्थापना: 1933मुख्यालय: दाहरानसऊदी अरब
सीईओ: अमीन अल नासिर
 ब्लैकस्टोन करेगी आईटी कंपनी एम्फेसिस का अधिग्रहण
अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फंड और इन्वेस्टमेंट बैंकर ब्लैकस्टोन ने बताया कि वह भारतीय आईटी कंपनी एम्फेसिस का 7071 करोड़ (1.1 बिलियन डॉलर) में अधिग्रहण खरीदेगी। सौदे के तहत ब्लैकस्टोन कंपनी में एचपी इंटरप्राइजेज की 60.5% हिस्सेदारी 430 प्रति शेयर के भाव पर खरीदेगी।
यह भारत में ब्लैकस्टोन का अभी तक का सबसे बड़ा सौदा है।
एम्फेसिस की बड़ी आय बीएफएसआई (बैंकिंग, फाइनेंशियल, सर्विस और इंश्योरेंस) से आती है। कंपनी अपना फोकस डिजिटिल सर्विस सॉल्यूशंस पर भी बढ़ा रही है।
'पनामा पेपर्समें सामने आये भारतीय रईसों की होगी जांच
केन्द्र सरकार ने पनामा पेपर्स में 500 भारतीयों के नाम आने के बाद कहा है कि इसके लिये एक जांच एजेंसी बनाई जायेगी तथा सूचना पर पूरी नजर रखी जायेगी।
पनामा की एक कानूनी एजेंसी ने खुलासा किया कि सैकडो भारतीयों समेत विश्व के जाने-माने लोगों के विदेशों में खाते हैं।
पनामा
राजधानी: पनामा सिटी
मुद्रा: बाल्बोआ
राष्ट्रपति: जुआन कार्लोस वारेला
भारत आईडीबी में 100 मिलियन डॉलर का निर्यात समझौता
भारत ने 56 सदस्‍यीय इस्‍लामिक विकास बैंक के साथ 100 मिलियन डॉलर का निर्यात समझौता किया है।
समझौते पर आईडीबी के सीईओ खलील अल अबूदी तथा एक्जिम बैंक के क्षेत्रिय प्रमुख तरूण शर्मा ने हस्‍ताक्षर किये।
 रिजर्व बैंक ने रेपोदर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की
रिजर्व बैंक ने अपनी नीतिगत दर रेपो में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है साथ ही नकदी आपूर्ति बढ़ाने के भी कई उपाय किए हैं। रेपो वह दर है जिस पर आरबीआई बैंकों को उनकी तात्कालिक जरूरत के लिए धन उधार देता है।
रेपो दर 0.25 प्रतिशत घट कर 6.50 प्रतिशत पर
रिवर्स रेपो 0.25 प्रतिशत बढ कर 6.0 प्रतिशत
सीमांत स्थायी सुविधा दर: 7 प्रतिशत
बैंक दर: 7 प्रतिशत
नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) चार प्रतिशत पर अपरिवर्तित
संवैधानिक तरलता अनुपात: 21.25 प्रतिशत
शाओमी ने हंगामा में कि‍या 25 मिलियन डॉलर का इन्‍वेस्‍टमेंट
चीन की टेक्‍नोलॉजी कंपनी शाओमी ने कहा कि‍ उन्‍होंने हंगामा डि‍जि‍टल मीडि‍या एंटरटेनमेंट में 25 मिलियन डॉलर (करीब 165 करोड़ रुपए) इन्‍वेस्‍टमेंट कि‍या है। यह शाओमी का भारतीय कंपनी में कि‍या गया पहला इन्‍वेस्‍टमेंट है।
हंगामा के पास 700 कंटेंट क्रि‍एटर्स और दि‍ल्‍ली, तमि‍ल, तेलगु, मलयालम, बंगाली, पंजाबी और छह अन्‍य भारतीय भाषाओं में 8,000 फि‍ल्‍मों के साथ पार्टनरशि‍प की है।
शाओमी
स्थापना: 2010
मुख्यालय: बीजिंगचीन
सीईओ: लेई जून
भूकंप और उसके पैटर्न का अध्ययन करेगा इसरो-नासा उपग्रह
भूकंप और उसके पैटर्न का पता लगाने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और अमरीकी एजेंसी नासा मिलकर एक उपग्रह लांच करेंगे।
यह उपग्रह पृथ्वी की जटिल प्रक्रियाओं का अध्ययन भी करेगा, जिसे इसरो-नासा एक्‍सथेटिक एपर्चर राडार (निसार) नाम दिया गया है। यह उपग्रह प्राकृतिक असंतुलन, बर्फ की चादरों का टूटकर पिघलना, प्राकृतिक आपदाएं जैसे भूकंप, सुनामी, ज्वालामुखी और भूस्खलन आदि को मापने और उनके अध्ययन का काम करेगा।
नासा
स्थापना: 1958
मुख्यालय: वाशिंगटन डीसी
प्रशासक चार्ल्स बोल्डन
ओला कैब्स के एप्‍प से अब बुक होगा -रिक्शापीएम मोदी ने किया शुभारंभ
ऑनलाइन टैक्सी एप्‍प 'ओला' ने देश में ओला कैब के बाद ओला ई-रिक्शा सेवा शुरू की है। इसके तहत अब ओला ई-रिक्शा को एप्‍प के जरिए बुक किया जा सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'स्टैंड अप इंडिया' योजना के तहत ओला के ई-रिक्शा का औपचारिक ऐलान किया।
भारतीय माइक्रो क्रेडिट (बीएमसी) के साथ साझेदारी में कुल 5,100 ओला ई-रिक्शा शुरू किए जाएंगे। इन्हें शुरुआती दौर में दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में चलाया जाएगा।
सरकार ने ईरान के निर्यात कोष को 3000 करोड किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सम्पन्न होने वाली केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भारत के एक्सिम बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ ईरान के नेतृत्व में ईरानी बैंकों के समूह के बीच समझौते के दायरे को बढ़ाने को मंजूरी दी गई। इसके तहत भारत से ईरान को सामान और सेवाओं के निर्यात को 900 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 3000 करोड़ करने के लिए वित्तपोषण किया जाएगा।
इस प्रस्ताव से भारत द्वारा ईरान को किए जाने वाले निर्यातों को प्रोत्साहन मिलेगा। इस कदम से रणनीतिक साझेदारी के तहत ईरान के साथ भारत के संबंध प्रगाढ़ होंगे।
ईरान
राजधानी: तेहरान
मुद्रा: ईरानी रियाल
 दिल्ली डेयरडेविल्स की मुख्य प्रायोजक बनी मदर डेयरी
इंडियन प्रीमियर लीग के नौवे सत्र में मदर डेयरी जहीर खान की अगुवाई वाली दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की मुख्य प्रायोजक होगी।
इस करार के तहत ब्रांड मदर डेयरी का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की जर्सी पर नजर आयेगा।


फौस्टिन अर्चांज तौदेरा ने मध्य अफ्रीकी गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली
फौस्टिन अर्चांज तौदेरा ने राजधानी बांगुइ स्थित मुख्य स्टेडियम में मध्य अफ्रीकी गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। इसके साथ ही 58 वर्षीय तौदेरा पिछले तीन वर्षों में पहले निर्वाचित राष्ट्रपति नियुक्त हुए।  
इससे पहले वर्ष 2013 में मुस्लिम विद्रोही संगठन ने सरकार का तख्ता पलट कर दिया था।
मध्‍य अफ्रीकी गणराज्य
राजधानी: बेंगूई
मुद्रा: फ्रैंक
पैट्रिक डुपुई विप्रो के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर नियुक्त
विप्रो लिमिटेड ने पैट्रिक डुपुई को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया, वे 1 अप्रैल 2016 से पद ग्रहण करेंगे। डुपुई बोर्ड के स्वतन्त्र निदेशक होंगे।
उन्हें इस क्षेत्र में 30 वर्षों से अधिक का वृहद अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में वे पेपैल होल्डिंग्स, इंक में सादगी, गुणवत्ता और वैश्विक प्रौद्योगिकी मंच एवं उत्पादकता के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट हैं।
विप्रो
स्थापना: 1945
मुख्यालय: बेंगलुरू
अध्यक्ष: अजीम प्रेमजी
गुयेन वियतनाम संसद की पहली महिला अध्यक्ष चुनीं गई
वियतनाम की संसद नेशनल असेंबली (एनए) ने आज गुयेन थी किम नगन को अध्यक्ष चुना। वह देश की पहली महिला एनए अध्यक्ष हैं।
गुयेन 13वीं नेशनल असेंबली के 11वें सत्र में 481 में से 472 वोट पाकर अध्यक्ष चुनी गई हैं। उन्होंने एनए अध्यक्ष के रूप में शपथ ले ली है।
उन्हें एनए परिषद की भी अध्यक्ष चुना गया है। इसके लिए हुए गुप्त मतदान में उन्हें 477 में से 467 वोट मिले।
गुयेन चुनाव से पूर्व जुलाई 2011 से एनए की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं।
बेल्जियम के प्रधानमंत्री चाल्स मिचेल ने मोदी के साथ इसे भारत को समर्पित किया। करीब डेढ़ सौ करोड़ की लागत से बनी इस दूरबीन को बनाने में 9 साल का वक्त लगा है।
वियतनाम
राजधानी: हनोई
मुद्रा: डोंग
राष्ट्रपति: ट्रोंग टेन सेंग
 राजीव गौबा बने केंद्रीय सचिव
रखण्ड के मुख्य सचिव राजीव गौबा भारत सरकार में नगर विकास सचिव बनाए गए है। राजीव गौबा हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी मधुसूदन प्रसाद का स्थान लेंगे।
इधर, राजीव गौबा के केंद्र में सचिव नियुक्त होते ही झारखंड में नए मुख्य सचिव की खोज शुरू हो गई है।
 शुभदर्शिनी जार्डन और नंदिनी पुर्तगाल में भारत की नयी राजदूत
जर्मनी में भारतीय दूतावास की डिप्टी चीफ ऑफ मिशन शुभदर्शिनी त्रिपाठी को जार्डन में भारत का नया राजूदत बनाया गया है।
विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पश्चिम यूरोप) के. नन्दिनी सिंगला को पुर्तगाल में भारत का नया राजूदत बनाया गया है।
मसाकुई को जिम्बाब्वे में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है।
सतेन्द्र कुमार को बारबडोस का उच्चायुक्त बनाया गया है।
 भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा मजबूत करने हेतु मधुकर गुप्ता समिति गठित की गयी
केंद्र सरकार ने 5 अप्रैल 2016 को भारत एवं पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा मजबूत करने के लिए समिति गठित की ताकि उससे मिले सुझावों को अमल में लाया जा सके। यह समिति भारत-पाकिस्तान सीमा पर बाड़ लगाने में आने वाली दिक्कतों एवं असुरक्षा के मुद्दों को भी देखेगी।
इस समिति की अध्यक्षता पूर्व गृह सचिव मधुकर गुप्ता करेंगे एवं अगले तीन महीनों में अपनी रिपोर्ट केंद्र को सौंपेंगे।
इस समिति का प्रमुख उद्देश्य सीमा पर लगाई जाने वाली बाड़ में देरी एवं अन्य दिक्कतों की जांच करना तथा भारत-पाकिस्तान सीमा पर अन्य सभी मुद्दों को देखना है। यह समिति बाड़ सम्बन्धी दिक्कतों को बताएगी तथा समस्या हल करने के लिए बेहतर विकल्प भी सुझाएगी।

 रणवीर सिंह बने 'महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर'
फिल्‍म 'बैंड बाजा बारात' फिल्म से हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखने वाले रणवीर सिंह को फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव द्वितीय की भूमिका निभाने के लिए 'महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर' अवार्ड से नवाजा गया।
आशा भोंसले को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। यह पुरस्कार 'लोकमत' की ओर से दिया जा रहा है।
रणवीर को यह पुरस्कार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों दिया गया।
मिस्र के उपन्यासकार अहमद नाजी पेन पुरस्कार हेतु चयनित
पेन अमेरिका ने कारावास में बंद मिस्र के उपन्यासकार और पत्रकार अहमद नाजी को पेन/बार्बी फ्रीडम टू राईट अवार्ड से सम्मानित किये जाने की घोषणा की।
यह पुरस्कार न्यूयॉर्क स्थित अमेरिकी प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय में 16 मई 2016 को पेन अमेरिका के वार्षिक साहित्यिक पर्व पर दिया जायेगा।
 पीएम नरेंद्र मोदी को सउदी अरब का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
सउदी अरब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द किंग अब्दुल्लाजीज साश' से सम्मानित किया। यह पुरस्कार आधुनिक सउदी राज्य के संस्थापक अब्दुल्लाजीज अल सौद के नाम पर है।
शाह सलमान बिन अब्दुल्लाजीज ने शाही कोर्ट में प्रधानमंत्री को इस सम्मान से विभूषित किया, जहां दोनों ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
वेदांता का नाम गिनीज बुक में हुआ दर्ज
वेदांता समूह की कंपनी तलवंडी साबो पावर प्लांट में 30 अक्टूबर 2015 को जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी निजी कार्यालयों, गैर सरकारी संगठनों आसपास की पंचायतों के 5928 लोगों ने 53 मिनट में 2 लाख 8 हजार 751 पौधे प्लांट में लगाकर बनाया विश्व रिकार्ड गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के में दर्ज हो गया है।
तलवंडी साबो पावर लिमिटेड आईएसओ 9001, आईएसओ 14001 और ओएचएस एएस प्रमाणित कंपनी है ओर पंजाब का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड पावर प्रोजेक्ट है।
राष्ट्रपति ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय भू विज्ञान पुरस्कार - 2014 प्रदान किये
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में राष्ट्रीय भू विज्ञान पुरस्कार – 2014 प्रदान किये।
इस वर्ष 33 भू वैज्ञानिकों को राष्ट्रीय भू विज्ञान पुरस्कारों (एनजीए-2014) से सम्मानित किया गया। इनमें 1 पुरस्कार उत्कृष्टता के लिए, 1 युवा वैज्ञानिक पुरस्कार तथा 16 भू विज्ञान क्षेत्रों में 19 व्यक्तिगत तथा टीम पुरस्कार भी शामिल हैं।
विश्‍वनाथन आनंद को मिलेगा ह्दयनाथ पुरस्‍कार
शतरंज के दिग्‍गज विश्‍वनाथन आनंद को ह्दयनाथ पुरस्‍कार दिया जायेगा। यह पुरस्‍कार विभिन्‍न क्षेत्रों में सफल व्‍यक्तियों को दिया जाता है।
वह महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल सी विद्यासागर राव से पुरस्‍कार ग्रहण करेंगे।

ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज मैक्‍के ने सन्‍यास लिया
ऑस्‍ट्रेलियाई के तेज गेंदबाज क्लिंट मैक्‍के ने अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से सन्‍यास की घोषणा कर दी है।
हांलाकि वे काउंटी क्रिकेट में लेंकशायर के लिये खेलना जारी रखेंगें।
 वेस्टइंडीज दूसरी बार बना टी-20 चैंपियन
वेस्टइंडीज ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले आईसीसी टी-20 विश्वकप के फाइनल मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर दूसरी बार यह खिताब अपने नाम कर लिया है।
इंग्लिश टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 156 रनों का लक्ष्य रखा था। कैरेबियाई टीम ने मार्लन सैमुएल्स के बेहतरीन नाबाद 85 रनों और कार्लोस ब्राथवेट (नाबाद 34 रन, 10 गेंद, एक चौका, 4 छक्के ) द्वारा अंतिम ओवर में लगाए गए चार लगातार छक्कों की मदद से 19.4 ओवरो में छह विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए।
मैन ऑफ द मैच: मर्लोन सैम्युल्स
मैन ऑफ द सीरीज: विराट कोहली
महिला टी-20 वर्ल्डकप : वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हरा कर पहली बार खिताब जीता
वेस्ट इंडीज ने फाइनल में तीन बार के गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर पहली बार आईसीसी महिला वर्ल्ड टी 20 का खिताब जीत लिया।
हेली मैथ्यूज के करियर के पहले अर्धशतक और कप्तान स्टेफनी टेलर के साथ उनकी पहले विकेट की रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी से वेस्टइंडीज ने यह कारनामा किया।
प्‍लेयर ऑफ द मैच: हेलीमैथ्यूज
प्‍लेयर ऑफ द सीरीज: स्टेफनी टेलर
मर्सिडीज ड्राइवर निको रोसबर्ग ने बहरीन ग्रांप्री 2016 का खिताब जीता
मर्सिडीज ड्राइवर निको रोसबर्ग (जर्मनी) ने 3 अप्रैल 2016 को वर्ष 2016 सत्र में फॉर्मूला वन रेस गल्फ एअर बहरीन ग्रां प्री का खिताब जीता। फानलरेस राजधानी मनामा के पास साखिर में बहरीन इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित की गई।
निको रोसबर्ग के करियर का यह 16वां फॉर्मूला वन ग्रां प्रि खिताब और लगातार पांचवी जीत है। इससे पहले निको रोसबर्ग 2015 सत्र की अंतिम तीन फाइनल रेस और 2016 सत्र के ऑस्ट्रेलियिन ग्रां प्री में जीत दर्ज कर चुके हैं।

 जाने माने लेखकपत्रकार बाबू भारद्वाज का निधन
जाने माने लेखक एवं पत्रकार बाबू भारद्वाज का निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे। श्री भारद्वाज को हृदय संबंधित बीमारी थी और वह यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती थे ,जहां हृदयघात से उनका निधन हो गया।
श्री भारद्वाज आनलाइन न्यूज पोर्टल डूल न्यूजके मुख्य संपादक थे। इसके अलावा वह निजी चैनल कैराली टीवी, मीडिया वन और चिंता मैग्जीन में काम कर चुके थे। श्री भारद्वाज भारतीय छात्र संगठन (एसएफआई) के पहले संयुक्त सचिव रह चुके हैं।
उन्हें कल्पंगालकोरु गृहपदमके लिए केरल साहित्य अकादमी के पुरुस्कार से नवाजा जा चुका है। लेखन और पत्रकारिता के अलावा उन्होंने इनीयम मारिचित्तिलाता नाम्मलफिल्म का निर्माण भी किया था।
 ब्रिटिश कॉमेडियन रॉनी कॉर्बेट का निधन
ब्रिटिश अभिनेता एवं कॉमेडियन रॉनी कॉर्बेट का 31 मार्च 2016 को निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे। उन्हें बीबीसी द्वारा प्रसारित होने वाले हास्य कार्यक्रम द टू रॉनीज के लिए विशेष रूप से जाना जाता है।
कॉर्बेट ने 1960 के दशक में डेविड फ्रॉस्ट के व्यंग्य कॉमेडी कार्यक्रम फ्रॉस्ट रिपोर्ट में विशेष प्रसिद्धी हासिल की। इसके अतिरिक्त वे सिटकॉम नो-दैट्समी ओवर हेयर!एवं नाउ लुक हेयर एंड सॉरी!में भी प्रमुख किरदार निभाते नजर आये।
जानीमानी आर्किटेक्ट जहा हदीद नहीं रहीं
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इराकी-ब्रिटिश आर्किटेक्ट ज़हा हदीद का निधन हो गया। वह 65 वर्ष की थीं।
वर्ष 2004 में हदीद पहली महिला एवं मुस्लिम व्यक्ति थीं जिन्होंने परित्जकर पुरस्कार जीता। यह पुरस्कार वास्तुकला के नोबेल के रूप से जाना जाता है।
31 अक्टूबर 1950 को बगदाद में जन्मीं हदीद ने लेबनान स्थित अमेरिकन यूनिवर्सिटी से गणित की शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद वे 1972 में लंदन में आर्किटेक्चर एसोसिएशन से जुड़ीं।
 हदीद ने लंदन एक्वेटिक सेंटर डिजाइन किया जिसे 2012 लंदन ओलंपिक्स के दौरान उपयोग किया गया।
शरलॉक होम्स’ वाले एक्टर डगलस नहीं रहे
शरलॉक होलम्सवाले एक्टर डगलस विल्मर का निधन हो गया। वो 96 साल के थे।
डगलस 1960 के दशक के मध्य में आई बीबीसी की सीरीज में निभाए अपने आर्थरकॉनन डॉयल के किरदार के लिए काफी मशहूर थे।
 इटली के पूर्व कोच सीजर मालदीनी का निधन
एसी मिलान के डिफेंडर और कप्तान रहे इटली के पूर्व कोच सीजर मालदीनी का 3 अप्रैल 2016 को 84 साल की उम्र में निधन हो गया।
मालदीनी ने 1954 से 1962 के बीच मिलान क्लब के साथ चार सेरी ए लीग खिताब जीते। बतौर कप्तान उन्होंने 1963 में एसी मिलान के लिए यूरोप कप भी जीता।
खिलाड़ी के तौर पर करियर से संन्यास लेने के बाद उन्होंने 1972-1974 के बीच क्लब के कोच का पद संभाला।
पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी रंजन बेंदूर का निधन
रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई की ओर से खेलने वाले क्रिकेटर रंजन बेंदूर का हृदयघात के कारण 4 अप्रैल 2016 को मुंबई में निधन हो गया। वे 61 वर्ष के थे।
उन्होंने 1984-85 के बीच 16 रणजी ट्रॉफी मैच खेले जिसमें 37.20 की औसत 20 विकेट हासिल किये। उन्होंने 19.75 की औसत से 316 रन भी बनाए।
वे ऑफ स्पिनर एवं निचले क्रम के बल्लेबाज थे तथा टाटा स्पोर्ट्स क्लब के पूर्व सचिव थे। बेंदूर मुंबई की अंडर-19 चयन समिति के अध्यक्ष भी थे।
मद्रास एटॉमिक पावर स्टेशन के वास्तुकार माइनेनी हरि प्रसाद राव का निधन
माइनेनी हरि प्रसाद राव, जिन्हें मद्रास एटॉमिक पावर स्टेशन (एमएपीएस) का जनक भी कहा जाता है, का 5 अप्रैल 2016 को चेन्नई में निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे।
उन्होंने तीन वर्ष तक मुंबई परमाणु विद्युत बोर्ड के कार्यकारी निदेशक पद पर कार्य किया।
इसके अतिरिक्त वे कई वर्षों तक दक्षिणी, पश्चिमी और उत्तरी भारत क्षेत्र के विद्युत बोर्ड के सदस्य पद पर भी कार्यरत रहे।
पटकथा लेखक बारबरा टर्नर का निधन
बारबरा टर्नर, "जॉर्जिया" की पटकथा लेखक का निधन हो गया है। वह 79 वर्ष की थीं।
उन्हें दो बार एमी अवार्ड से नवाजा गया तथा उन्होनें पेटुलिया, जॉर्जिया व पॉलॉक जैसी फिल्मों में भी काम किया था।



No comments:

Post a Comment