1.बस में कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के मध्य कनेक्शन, कम्युनिकेशन और पॉवर सप्लाई के लिए प्रयुक्त केबल,
कनेक्टर और
कम्युनिकेशन के प्रोटोकॉल को किसके द्वारा परिभाषित किया जाता है?
A. Universal Serial Bus
B. Unique Serial Port
C. Universal Stationary Bus
D. Unique Serial Bus
E. उपरोक्त में से कोई
नहीं
2. JAR का विस्तृत रूप क्या है ?
A. JQuerry Application Rapid-development
B. Java Application Resolution
C. Java Archive
D.JQuerry Application Resolution
E. उपरोक्त में से कोई भी नही
3.___________एक होम फोर्मेट और पहला वाणिज्य ऑप्टिकल डिस्क है जिसे 1978 में उत्तरी अमरीका में एमसीए डिस्को विज़न के रूप में लाइसेंस दिया गया, बेचा गया और प्रचारित किया गया ?
A.मैग्नेटिक डिस्क
B.लेज़र डिस्क
C.एमआईसीआर
D.ओएमआर
E.फ्लॉपी
4. कितने प्रकार के अंको को बाइनरी संख्या में शामिल किया जाता है ?
A. एक
B. दो
C. तीन
D. चार
E. उपरोक्त में से कोई भी नही
5.वेबसाइट का मुख्य पेज क्या कहलाता है ?
A.होम पेज
B.कंटेंट पेज
C.क्लू पेज
D.(A)और (B) दोनों
E.(A)और (C) दोनों
6. डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम किसके लिए होता है?
A. .मेमोरी मैनेजमेंट सिस्टम
B. ऑपरेटिंग सिस्टम जिसमें डिस्क उन्मुख आदेश शामिल होते हैं और स्थायी
भंडारण के लिए डिस्क उपकरणों का उपयोग करता है
C. डोस DOS
D.(B)और (C) दोनों
E.उपरोक्त में से कोई
भी नही
7. जेडीबीसी क्या है?
A.यूटिलिटी सॉफ्टवेर
B.एप्लीकेशन सॉफ्टवेर
C.एप्लीकेशन
प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस (ऐपीआई)
D.प्रोग्राम लैंग्वेज
E.उपरोक्त में से कोई
भी नही
8. जावा वर्चुअल मशीन(जेवीएम) क्या है ?
A. ऑपरेटिंग सिस्टम
B. सिस्टम सॉफ्टवेर
C. जावा मेमोरी मैनेजमेंट
टूल
D. एप्लीकेशन सॉफ्टवेर
E. उपरोक्त में से कोई
भी नही
9. निम्न में से कौन सा नेटवर्क टोपोलॉजी का प्रकार है ?
A. रिंग
B. स्टार
C. मेश
D. केवल (A)और (C)
E. उपरोक्त में सभी
10. कौन सा सेल्फ-रेप्लिकटिंग वायरस है जो फाइलों को बदले बिना एक्टिव
मेमोरी और डुप्लिकेट रहता है?
A. ट्रोजन हॉर्स
B. वर्म
C. फिश
D. ई-मेल
E. स्पैम
No comments:
Post a Comment