Saturday, 23 July 2016

Math Quiz



1. चार बालकों  A, B, C, और  D  का औसत वजन 75 कि.ग्रा. है। पांचवें बालक E के शामिल होने पर औसत भार 4 कि.ग्रा.घट जाता है ।  A  को F से बदल दिया जाता है। F का भार E से 6 किग्रा अधिक है| A के बदले जाने के बाद औसत भार घट कर 72 किग्रा हो जाता है । A का भार ज्ञात करें ?
1)57 किग्रा 
2)54 किग्रा 
3)56 किग्रा 
4)60 किग्रा 
5)58 किग्रा 


3)56 किग्रा


2. यदि एक पुस्तक के अंकित मूल्य पर 16% की छूट दी जाती है, तो प्रकाशक को 20% का लाभ मिलता है।  यदि छूट में  20% की वृद्धि की जाए, तो कितने प्रतिशत का  लाभ होगा ?
1)14 2/7%
2)14 1/7%
3)14 3/7%
4)14 4/7%
5)14 5/7%



1)14 2/7%
3. 165 लीटर के दूध और पानी के  मिश्रण में 28 % पानी है । दूधवालें ने 40 लीटर दूध बेचा और बचे हुए मिश्रण में 30 लीटर शुद्ध दूध और 13 लीटर शुद्ध पानी मिला दिया । आखिरी मिश्रण में कितना प्रतिशत पानी  है?
1)29.35%
2)28.57%
3)24.57%
4)27.75%
5)26.57%



2)28.57%
4. एक आयताकार भूखंड  में 432 sq.m के क्षेत्रफल में फैला हुआ एक कंक्रीट का मार्ग है जो लॉन के लिए प्रयोग में लाया जाता है यदि मार्ग  की चौड़ाई 4 मीटर है और भूखंड की लंबाई इसकी चौड़ाई की तुलना में 2 मीटर अधिक  है, तो आयातकर भूखंड का क्षेत्रफल ज्ञात करें ?
1)980 m^2
2)975 m^2
3)984 m^2
4)960 m^2
5)965 m^2



4)960 m^2
5. दो वर्षों में 18000 रुपये की राशि पर अर्जित किए गए चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच का अंतर 405 रुपए है । तो इसका ब्याज दर ज्ञात करें ?
1)14%
2)16%
3)12.5%
4)15%
5)15.5%



4)15%
6. 12 आदमी मिलकर एक काम को 36 दिनों में पूरा करतें हैं । उसी काम को 18 औरतें मिल कर 60 दिनों में पूरा करतीं हैं 8 आदमी और 20 औरतें मिल कर इसी काम को 20 दिनों में पूरा करतें है । बचे हुए काम को औरतों को  4 दिन में पूरा करना है तो कितनी औरतों की आवश्यकता पड़ेगी ?  
1)60
2)74
3)68
4)75
5)70



5)70
7. 5 महिलाएं और 4 पुरुष में से तीन सदस्यों की एक समिति को इस तरह से गठित किया जाना है कि कम से कम एक महिला सदस्य  एक समिति में आती हो। तो यह  कितने अलग -अलग तरीकों से किया जा सकता है?
1)60
2)100
3)120
4)90
5)80



5)80
8.बस के रुकने को छोड़कर,एक बस की गति 64 किमी / घंटा और बस के रुकने सहित की गति 48 किमी / घंटा है ।  तो प्रति घंटे में कितने मिनट के लिए  की बस बंद करता है?
1)15 min
2)10 min
3)12 min
4)20 min
5)18 min



1)15 min
9.एक बॉक्स में 2 काले, 3 नारंगी और 4 गुलाबी रिबन हैं। दो रिबन यादृच्छिक रूप से निकाले जाएँ तो दोनों के नारंगी होने की प्रायिकता क्या है?
1)5/12
2)1/13
3)1/14
4)1/12
5)1/24



4)1/12
10. प्रदीप, मोहित की तुलना में 20% अधिक का निवेश करता है । मोहित ने रघु की तुलना में 10% से भी कम का निवेश करता है ।  यदि उनके निवेश की कुल राशि 17,880 रुपये है तो रघु ने कितने रुपयें  का निवेश करता है ?
1)Rs.5000
2)Rs.6500
3)Rs.6000
4)Rs.7500
5)Rs.5500




3)Rs.6000

No comments:

Post a Comment