Tuesday, 30 August 2016

Current Affairs Quiz In Hindi



Q1. एक ऐतिहासिक फैसले में, उच्च न्यायलय ने __________ में हाजी अली दर्गा में महिलाओं के    प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) कोल्कता
(d) हैदराबाद
(e) पटना
Q2. महिला एवं बाल विकास मंत्री _____________ ने बच्चों को यौन अपराधों से बचने के लिए हाल ही में नई दिल्ली में पीओसीएसओ का शुभारम्भ किया है।
(a) पंकजा मुंडे
(b) स्मृति जुबिन ईरानी
(c) हरसिमरत कौर बादल
(d) सुषमा स्वराज
(e) मेनका संजय गांधी

Q3. चालू वित्त वर्ष के लिए सरकार के संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसारआरबीआई ने बैंकों को ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के स्व-सहायता समहू को कितने प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध कराने को कहा है
(a) 3 प्रतिशत
(b) 15 प्रतिशत
(c) 7 प्रतिशत
(d) 12 प्रतिशत
(e) 11 प्रतिशत

Q4. अमेरिकी बहुराष्ट्रीय बैंकिंग फर्म गोल्डमैन सचस द्वाराइस वर्ष भारत की अर्थव्यवस्था_______ बढ़ सकती हैबेहतर मानसूनसरकार ने वेतन में बढ़ोतरीकुंजी सुधारों और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के द्वारा संचालित चालू वित्त वर्ष दरों में विकास हो सकता है।
(a) 7.9%
(b) 7.2%
(c) 7.7%
(d) 7.3%
(e) 7.1%

Q5. उस व्यक्ति का नाम बताइए जिसे मेजर ध्यानचंद लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरूस्कार से सम्मानित किया जायेगा?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) मिल्खा सिंह
(c) प्रकाश पादुकोण
(d) डुंगडुंग
(e) सुशील कुमार सिंह

Q6. निम्नलिखित में से किस निजी क्षेत्र बैंक ने आईबीएम के साथ ग्राहकों के व्यापार का हस्तांतरण  और उसके क्रॉस सेल प्लेटफार्म को बढ़ाने के लिए क्लाउड कॉमर्स सोल्यूशन के प्रयोग के लिए टाई अप किया है?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) ऐक्सिस बैंक
(c) कोटक महिंद्रा बैंक
(d) आईडीएफसी बैंक
(e) इंडसइंड बैंक

Q7. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने  हाल ही में________ के साथ चिकित्सा के पारंपरिक प्रणालियों के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी।
(a) दक्षिण सूडान
(b) जापान
(c) श्रीलंका
(d) म्यांमार
(e) भूटान

Q8. भुबनेश्वर स्थित सेंट्रल टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर (सीटीटीसी) ने प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और अंतरिक्ष यान घटक की आपूर्ति के लिए एक अनुबंध पर_________ के साथ एक समझौते पर हाश्ताक्षर किये।
(a) फिक्की
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) इसरो
(d) आईआरसीटीसी
(e) डीआरडीओ

Q9. सार्क के वित्त मंत्रियों की बैठक हाल ही में ______ में कुछ देशों के मंत्रियों की भागीदारी के बिना ही आरंभ हो चुकी है।
(a) कोलम्बोश्रीलंका
(b) इस्लामाबादपाकिस्तान
(c) काबुलअफगानिस्तान
(d) नई दिल्लीभारत
(e) काठमांडूनेपाल

Q10. निम्नलिखित में से किस देश ने अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के हाल ही में द एनर्जी एंड रिसोर्स के साथ हाल ही में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं?
(a) वाणिज्य और उद्योग चैंबर बंगाल (बीसीसीआई)
(b) फेडरेशन ऑफ़ इंडिया चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री
(c) इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी)
(d) द एसोसिएटेड चंम्बेर्स ऑफ़ कॉमर्स ऑफ़ इंडिया ( एएसएसओसीएचएएम)
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q11. निम्नलिखित में से कौन सा देश 2 से 6 सितम्बर तक पहले ब्रिक्स फ़िल्म फेस्टिवल की मेजबानी करेगा?
(a) चीन
(b) ब्राज़ील
(c) साउथ अफ्रीका
(d) रूस
(e) भारत

Q12. निम्नलिखित में से किस निजी क्षेत्र बैंक ने हाल ही में बसेल III कम्पलीएंट बांड जारी करके 750 करोड़ रूपये जुटाने की योजना बनाई है?
(a) इंडियन ओवरसीज बैंक
(b) बैंक ऑफ़ बरोदा
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(e) भारतीय स्टेट बैंक

Q13. उस वैज्ञानिक सलाहकार का नाम बताइएजिन्होंने रक्षा मंत्री और डीआरडीओ के महानिदेशक (मिसाइलों और सामरिक प्रणाली) के लिए,जिन्हें इंजीनियरिंग उत्कृष्टता 2015 के लिए पहले आईईआई आईईईई पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
(a) पद्मनाभन बलराम
(b) श्रीकुमार बनर्जी
(c) जी सतीश रेड्डी
(d) एमजीके मेनन
(e) वेंकटरमन रामकृष्णन

Q14. दूसरी बार यूरोप में यूईएफए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दूसरी बार किसने जीता है?
(a) दानी अल्वेस
(b) नेमार
(c) जिनेदिन जिदान
(d) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(e) लॉयनल मैसी

Q15.  तीन वर्ष की एक अवधि के लिए कारपोरेशन बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) वी शेषाद्री
(b) विश्वनाथ प्रताप सिंह बद्नोरे
(c) नवतेज सरना
(d) अरुण श्रीवास्तव
(e) गोपाल मुरली भगत


S1. Ans.(b)

S2. Ans.(e)
  
S3. Ans.(c)
 
S4. Ans.(a)
S5. Ans.(d)
S6. Ans.(e)

S7. Ans.(d)
 
S8. Ans.(c)
 
S9. Ans.(b)
 
S10. Ans.(a)
S11. Ans.(e)
S12. Ans.(d)
S13. Ans.(c)
S14. Ans.(d)
S15. Ans.(e)

No comments:

Post a Comment