Saturday, 8 October 2016

Computer Quiz In Hindi



Q1. निम्नलिखित में से क्या  डेटाबेस का एक प्रकार नहीं है?
(a) Hierarchical
(b)Relational
(c)Network
(d)Transition
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं



(d)Transition

Q2. निम्नलिखित में से क्या प्रत्येक एंटिटी के डाटा के बारे में संयोजित संग्रह है.
(a) file
(b) database
(c) dictionary
(d) library
(e) इनमे से कोई नहीं


(e) इनमे से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से क्या एक डीबीएमएस सॉफ्टवेयर नहीं है?
(a) dBASE
(b) FoxPro
(c) Oracle
(d) Sybase
(e) Database2000


(e) Database2000

Q4. DBMS 
क्या प्राप्त करने में मदद करता है:
(a) डाटा इंडिपेंडेंस
(b) अधिक रिडंडेंसीय
(c) डेटा नियंत्रण का केंद्रीकृत तरीके
(d) (a) और (c) दोनों
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं



(d) (a) और (c) दोनों
Q5. एक डेटाबेस व्यवस्थापक (DBA) एक  _______ होता है.
(a) प्रोग्राम
(b) आदमी
(c) एप्लीकेशन
(d) ऑपरेटिंग सिस्टम
(e) इनमे से कोई नहीं



(b) आदमी
Q6. _______ का अर्थ है कि डेटा एक डेटाबेस में निहितसही तर्कयुक्त और योग्य है
(a) डाटा रिडंडेंसीय
(b) डाटा इंटीग्रिटी
(c) डाटा रिलायबिलिटी
(d) डाटा कंसिस्टेंसी
(e) इनमे से कोई नहीं


(b) डाटा इंटीग्रिटी

Q7. डेटाबेस भाषा की विशेषता जो हमें डेटाबेस का कुछ रिकॉर्ड उपयोग करने देता है.उसे _________ कहते है.
(a) क्वेरी
(b) फॉर्म्स
(c) रिपोर्ट्स
(d) टेबल्स
(e) इनमे से कोई नहीं


(a) क्वेरी


Q8. एक रिश्ते की प्रत्येक विशेषता के लिएवहाँ अनुमति मानो का एक सेट हैविशेषताओं का ________ कहलाती है.
(a) डोमेन  
(b) रिलेशन
(c) सेट
(d)स्कीमा
(e) इनमे से कोई नहीं


(a) डोमेन



Q9. ________ पूरे रिलेशन की एक संपत्ति है. बल्कि एक टुप्ल जिसमें प्रत्येक टुप्ल विशिष्ट है
(a) रोवस
(b) कीय
(c) विशेषता
(d) फील्ड
(e) इनमे से कोई नहीं


(b) कीय

Q10. ___________एक सार मॉडल है जो डेटा को कैसे आयोजित और प्रस्तुत करने का वर्णन करता है
(a) डाटा मॉडल  
(b) इन्सटेंसेस
(c) स्कीमा
(d) डाटाबेस
(e) DBMS




(a) डाटा मॉडल

No comments:

Post a Comment