1. रिलायंस डिफेंस, बैंगलोर स्थित एयरोस्पेस में नवाचार और अनुसंधान के लिए धीरूभाई अंबानी केंद्र स्थापित करेगा
- इस संबंध में अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप की ओर से चेयरमैन अनिल अम्बानी ने 3 फरवरी 2016 को इन्वेस्ट कर्नाटक 2016 में घोषणा की।
- यह भारत में किसी निजी कंपनी द्वारा स्थापित किया जाने वाला पहला उद्यम होगा जिसमें विश्व स्तरीय अनुसंधान, विकास कार्य एवं नवाचार को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे 1500 से अधिक रोज़गार के अवसर पैदा होंगे।
- कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अय्यर की नियुक्ति को मंजूरी दी है, जिन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। उन्हें दो साल के लिए अनुबंध पर रखा गया है।
- तमिलनाडु से आने वाले अय्यर 1981 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 2009 में स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति ली थी। अय्यर ने अप्रैल 1998 से फरवरी 2006 तक संयुक्त राष्ट्र में वरिष्ठ ग्रामीण जल स्वच्छता विशेषज्ञ के रूप में काम किया था।
3. अरुणा सेठी भारतीय लागत लेखा सेवा की पहली महिला प्रमुख नियुक्त
अरुणा सेठी, प्रधान सलाहकार (लागत) भारतीय लागत लेखा सेवा की अध्यक्ष नियुक्त की गईं है। इस नियुक्ति के साथ इस पद को धारण करने वाली वह पहली महिला अधिकारी बन गईं हैं|
- इस नियुक्ति से पूर्व अरुणा सेठी ने उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय, कंपनी मामलों के मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग, रक्षा मंत्रालय के मंत्रालय में भी अपनी सेवा दी है।
4. गुजरात के पूर्व मुख्य सचिव डीजे पांडियन एआईआईबी के उपाध्यक्ष नियुक्त
- पांडियन ने ऊर्जा और पेट्रोरसायन विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में भी सेवा दी है। वह गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड, गुजरात राज्य विद्युत निगम लिमिटेड और गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन निगम लिमिटेड के अध्यक्ष पर भी कार्य कर चुके हैं।
5. बैंकों में सरकार डालेगी 5,000 करोड रू
- वित्तीय सेवा सचिव अजूली छिबदुग्गल ने एक समारोह के मौके पर कहा, ‘‘जैसा कि पहले कहा गया था चौथी तिमाही में बैंकों में धन डाला जाएगा। बैंकों को करीब 5,000 करोड रपए मिलेंगे।’’
- आगामी बजट सत्र में तीसरी अनुपूरक अनुदान मांग की संसद में मंजूरी मिलने के बाद धन डाला जाएगा।
पिछले वर्ष सरकार ने चार साल में सरकारी बैंकों में 70,000 करोड रपए डालने के लिए इंद्रधनुष योजना में बदलाव की घोषणा की थी। साथ ही बैंकों को बासेल-3 के वैश्विक जोखिम मानदंड के मुताबिक अपनी पूंजी अनिवार्यताओं को पूरा करने के लिए बाजार से 1.1 लाख करोड रूपए जुटाने होंगे।
6. SBI का थॉमस कुक के साथ टाइअप, इंस्टॉलमेंट पर होगी हॉलिडे पैक की बुकिंग
- इसके तहत एसबीआई के कस्टमर ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए थॉमस कुक की साइट से हॉलिडे पैक बुक कराने के साथ इसको 12 महीने के रेकरिंग डिपॉजिट कन्वर्ट कर सकते हैं। इससे कस्टमर पूरी रकम का भुगतान मंथली कर सकते हैं।
- इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि कस्टमर फ्यूचर के अपने हॉलिडे ट्रिप को मौजूदा दर पर बुक करा पाएंगे। इससे भविष्य में चार्ज पर भी उनको अधिक पैसा नहीं देना होगा। अगर,किसी कारण से वे अपना प्लान कैंसिल करते हैं तो जीरो लॉस पर उनका ट्रिप कैंसिल हो जाएगा।
7. टीसीएस आईटी क्षेत्र में दुनिया की सबसे ताकतवर ब्रांड
- दुनिया की प्रमुख ब्रांड वैल्युएशन फर्म “ब्रांड फाइनेंस’ ने वर्ष 2016 की सालाना रिपोर्ट में यह बात कही। यह रिपोर्ट प्रति वर्ष जारी की जाती है।
- कंपनियों को यह स्कोरिंग कई मापदंडों के आधार पर दी जाती है, जिसमें फैमिलिअरिटी, लॉयल्टी, स्टाफ सेटिसफैक्शन और कॉरपोरेट रेप्यूटेशन जैसे मापदंड प्रमुख हैं।
- इसमें लोगों में अच्छी जानकारी, लॉयल्टी, प्रमोशन, कर्मचारियों की संतुष्टि और प्रतिष्ठा जैसी बातों के आधार पर टीसीएस को 100 में से 78.3 अंक और “एए+’ रेटिंग दी गई है।
8. अल्फाबेट इंक विश्व की सबसे अधिक मूल्यवान कंपनी बनी
- इससे पहले 1 फरवरी 2016 को अल्फाबेट ने अपनी वार्षिक आय की रिपोर्ट जारी की जिसमें कंपनी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। अल्फाबेट इंक ने चौथी तिमाही में 4.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर अर्जित किये जबकि उसका लाभ 21.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर था।
9. सारंगी वादक पंडित राम नारायण को भीमसेन जोशी पुरस्कार के लिए चयनित किया गया
- उनका चयन महाराष्ट्र सांस्कृतिक मामलों के मंत्री विनोद तावडे द्वारा मुंबई में किया गया।
- पंडित राम नारायण ने सारंगी वादन को भारत में विशेष स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी उन्होंने विभिन्न उपलब्धियां हासिल की
- उन्हें वर्ष 2005 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment