Friday, 12 February 2016

click here to open......... Daily Current Affairs 6th Feb 2016

1. आनंदा शंकर हार्वर्ड में भारतीय कान्‍फ्रेंस को संबोधित करेगी
मशहूर नृत्‍यांगना व कोरियोग्राफर आनंदा शंकर जयंत हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में भारतीय कान्‍फ्रेंस को संबोधित करेगी।
  • वह संगीत नाट्य एकेडमी विजेता हैं। वह भारतीय रेल्‍वे में सर्विस ऑफिसर हैं।
2. वित्त मंत्रालय ने किया यू-ट्यूब चैनल लांच
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरूवार को वित्त मंत्रालय का आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल लांच करते हुए कहा कि समय-समय पर मंत्रालय अर्थव्यवस्था के संबंध में अनेक घोषणाऐं तथा स्पष्टी करण देता है और इसलिए एक ऐसे प्लेटफॉर्म की जरूरत है जहां यह सब एक साथ उपलब्ध हो।
  • जेटली ने कहा कि हालांकि मंत्रालय की अधिकतर गतिविधियों से लोग अवगत रहते हैं इसके बावजूद बाहरी दुनिया को भी इसके बारे में बताने के लिए यह चैनल एक उपयोगी प्लेटफॉर्म साबित होगा।
  • इस मौके पर वित्त सचिव रतन पी. वाटल, आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांता दास तथा राजस्व सचिव हसमुख अधिया भी मौजूद थे।
3. केन्‍द्र सरकार कर्नाटक में सड़क ढांचे के विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपये का योगदान करेगी
केन्‍द्र सरकार कर्नाटक में सड़क ढांचे के विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपये का योगदान करेगी। इसके अलावा पीपीपी प्रणाली (मोड) के जरिए राज्‍य में चार लाइट हाउस विकसित करने के लिए 200 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।
  • केन्‍द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और शिपिंग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आश्‍वस्‍त करते हुए कहा कि भारत सरकार राज्‍य में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कर्नाटक सरकार को हर संभव सहायता मुहैया कराएगी।
  • श्री गडकरी कर्नाटक सरकार द्वारा बेंगलुरू में आज से आयोजित तीन दिवसीय वैश्विक निवेशक बैठक ‘इन्‍वेस्‍ट कर्नाटक-2016’ के उद्घाटन समारोह में कह रहे थे।
  • उन्‍होंने कहा कि इस साल दिसंबर से पहले कर्नाटक में 60,000 करोड़ रुपये की लागत वाली सड़क परियोजनाएं शुरू की जाएंगी और 40,000 करोड़ रुपये की लागत वाली अन्‍य परियोजनाओं पर अगले साल काम शुरू होगा। बेंगलुरू शहर में यातायात की समस्‍या का जिक्र करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि वह इसका कोई समाधान ढूंढने के लिए आज कर्नाटक के परिवहन मंत्री के साथ बैठक करेंगे।
  • श्री गडकरी ने कहा कि 10,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजना के जरिए न्‍यू मंगलोर बंदरगाह की क्षमता को दोगुना किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि सरकार का उद्देश्‍य और ज्‍यादा निवेश आकर्षित करना है, जिससे अधिक संख्‍या में रोजगार अवसर सृजित किये जा सकते हैं और गरीबी हटाई जा सकती है।
4. सीमेंट कारोबार को लेकर रिलायंस-बिरला में हुआ करार
बाजार से हाल ही में यह खबर सामने आई है कि बिरला कारपोरेशन के द्वारा रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के सीमेंट बिजनेस को ख़रीदा जाना है।
  • इस बिज़नेस को लेकर दोनों कम्पनियों के बीच बातचीत भी हुई है और साथ ही दोनों कंपनियों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर भी किये है।
  • कम्पनी के द्वारा वर्ष 2017 तक डेट फ्री होने का लक्ष्य भी तय किया गया है। इसको देखते हुए ही कम्पनी ने यह अहम फैसला किया है।
  • रिलायंस सीमेंट का मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में करीब 50.8 मिलियन टन सालाना का संयंत्र स्थापित है। जबकि साथ ही रिलायंस के पास महाराष्ट्र में 0.5 एमटीपीए क्षमता की ग्राइंडिंग यूनिट भी मौजूद है। कंपनी ने जानकारी देते हुए यह भी कहा है कि यह डील 4,800 करोड़ रुपए में की गई है।
5. बिजनैस टू बिजनैस सम्‍मेलन कोच्‍ची में प्रारम्‍भ
लघू व मध्‍यम उद्योगों के लिये बिजनैस टू बिनैस सम्‍मेलन कोच्‍ची में शुरू हो गया है।
  • यह सम्‍मेलन केरल व पूरे भारत में उद्योगों के लिये फायदेमंद परिणाम देगा।
6. ‘मेक  इन  इंडिया’ सम्‍मेलन मंगलौर में
मंगलौर स्थित बसंत इंस्‍टीट्यूट ऑफ पोस्‍टग्रेजूएट मैनेजमेंट ने 5 फरवरी को ‘मेक इन इंडिया’ कान्‍फ्रेंस आयोजित की।
  • संस्‍था के निदेशक ने कहा कि इसका उद्देश्‍य ‘मेक इन इंडिया’ की वास्‍तविकता को जानना है।
  • इसका उद्घाटन एसबीआई के केन्द्रिय बॉर्ड निदेशक ईश्‍वर भाई अमीन ने किया।
7. द्रविड़ आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी निगरानी समूह में शामिल
भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को आईसीसी की नवनियुक्त भ्रष्टाचार रोधी निगरानी समूह में शामिल किया गया है।
  • ऐसा आईसीसी की इंटीग्रिटी वर्किंग पार्टी की सिफारिशों के बाद किया गया। द्रविड़ इस समय बांग्लादेश में चल रहे अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम को कोचिंग दे रहे हैं।
  • आईसीसी के बयान के अनुसार, "निगरानी समूह में कार्यकारी समिति के चेयरमैन शामिल होंगे, जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़, कानून विशेषज्ञ लुई वेस्टन और स्वतंत्र भ्रष्टाचार रोधी सलाहकार जान एबॉट (इंटीग्रिटी वर्किंग पार्टी के चेयरमैन) भी शामिल हैं। 
8. जॉन निकोल्सन अफगानिस्तान में नाटो कमांडर नियुक्त
आर्मी लेफ्टिनेंट जनरल जॉन निकोल्सन को अफगानिस्तान में नाटो कमांडर नियुक्त किया गया है। 
  • उनकी नियुक्ति पर यूएस सीनेट कमिटी ने मंजूरी प्रदान की है।
  • सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमिटी ने निकोल्सन के नाम को अफगानिस्तान से संबंधित एक बैठक में मंजूरी प्रदान की जिसमें यूएस जनरल जॉन कैम्पबेल की समयावधि समाप्त होने की घोषणा भी की गयी है।

No comments:

Post a Comment