Friday, 12 February 2016

(click here to open....)Daily Current Affairs 12th Feb 2016

1. भारत ऑस्ट्रेलिया ऊर्जा सुरक्षा वार्ता कैनबेरा में आयोजित
प्रधानमंत्री के सबके लिए किफायती ऊर्जा के स्‍वप्‍न को साकार करने के लिए केन्‍द्रीय कोयला, बिजली एवं नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल ने ऑस्‍ट्रेलिया के संसाधन, ऊर्जा एवं उत्‍तर ऑस्‍ट्रेलिया मंत्री श्री जोश फ्राइडेनबर्ग के साथ कैनबेरा में ऊर्जा सुरक्षा पर बातचीत की।
  • श्री गोयल ने ऊर्जा वार्ता पर दोनों में से प्रत्‍येक देश में नियमित रूप से वैकल्पिक वार्षिक बैठक आयोजित करने की जरूरत पर बल दिया।
  • उन्‍होंने यह भी प्रस्‍ताव रखा की बातचीतों के दौरान एक परिणामकारी दृष्टिकोण रखने के लिए ऊर्जा क्षेत्र के लिए पांच नये कार्य समूहों – 1. नवीकरण एवं ग्रिड एकीकरण 2. कारगर बिजली सृजन के लिए स्‍वच्‍छ कोयला प्रौद्योगिकियां 3. ऊर्जा कौशल विकास 4. कोयला बेड मीथेन (सीबीएम) समेत कोयला गैसीकरण एवं 5. ऊर्जा कुशलता एवं स्‍मार्टग्रिड का गठन किया जाना चाहिए।
2. नाटो एवं यूरोपियन यूनियन ने साइबर सुरक्षा पर सहयोग हेतु समझौता किया
नार्थ अटलांटिक ट्रीटी आर्गेनाईजेशन (नाटो) एवं यूरोपियन यूनियन (ईयू) ने साइबर सुरक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं|
  • इस तकनीकी समझौते पर ब्रुसेल्स स्थित नाटो के मुख्यालय में हस्ताक्षर किये गये जिसके तहत आधुनिक हाइब्रिडयुद्ध के समय पर सहयोग किया जा सके। इस समझौते के तहत आपातकाल प्रतिक्रिया टीमों का गठन किया जायेगा जिसमें नाटो एवं ईयू के सदस्य शामिल होंगे।

3. रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने भारतीय रेलवे से संबंधित तीन सूचना प्रौद्योगिकी समर्थ परियोजनाओं काशुभारंभ किया

रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने भारतीय रेलवे से संबंधित तीन सूचना प्रौद्योगिकी समर्थ परियोजनाओं का नई दिल्ली में शुभारंभ किया है।
  • इसके तहत रेल मंत्री ने रेल भवन में आयोजित एक समारोह में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तीन सूचना प्रौद्योगिकी समर्थ परियोजना: (i) टीटीई के लिए हाथ में रखे जाने वालेटर्मिनल, (ii) कागज रहित अनारक्षित टिकटिंग मोबाइल एप्लीकेशन एवं (iii) रेलगाड़ियों में डिस्पोजेबल चादरों की ई-बुकिंग का उद्घाटन किया गया है।
4. दिल्ली में 15-30 अप्रैल को फिर लागू होगा ऑड-ईवन फॉर्मूला
दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम फिर से 15 से 30 अप्रैल को लागू होगी। दिल्ली सरकार ने प्रेस कांफ्रेंस कर सूचित किया कि ऑड-ईवन स्कीम का दूसरा फेज फिर से शुरू किया जाएगा।
  • ऑड-ईवन स्कीम के रूल से महिलाओं को छूट मिलेगी। ऑड-ईवन स्कीम का 80 फीसदी लोगों ने समर्थन किया था।
  • टू व्हीलर, सीएनजी कारें, इलेक्ट्रिक व्हीकल्‍स, महिला ड्राइवर, राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा व राज्यसभा के सदस्य, सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज के अलावा राज्यों के मुख्य मंत्री, फायर, एंबुलेंस, इमरजेंसी व्हीकल्‍स, डिफेंस मिनिस्ट्री के व्‍हीकल्‍स, डिप्‍लोमैट की कारों और अस्पताल जा रही गाड़ियों को इस नियम से छूट मिलेगी।
5. राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म समारोह  फरवरी से मुंबई में
छठा राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म समारोह (एनएसएफएफ) 9 फरवरी से मुंबई के नेहरू साइंस सेंटर में शुरू हुआ।
  • समारोह का आयोजन केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत स्वायत्त निकाय विज्ञान प्रसार कर रहा हैI  समारोह में 35 लघुफिल्मों को दिखाए जाने के लिए चुना गया है।
  • समारोह का उद्घाटन प्रख्यात फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल और डॉमाइक पांडे ने कियाI
  • समारोह में लगभग 175 फिल्म निर्माता हिस्सा ले रहे है और विजेता फिल्मों को सिल्वर बीवर पुरस्कार और नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। राष्ट्रीय जूरी की चेयर पर्सन श्याम बेनेगल हैं।

6. वर्ष 2014 के लिए प्रधानमंत्री श्रम पुरस्‍कारों की घोषणा
भारत सरकार ने आज वर्ष 2014 के लिए प्रधानमंत्री श्रम पुरस्‍कारों की घोषणा की है।
  • ये पुरस्‍कार केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों के विभागीय तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों एवं 500 या इससे अधिक कर्मियों की निजी क्षेत्र की ईकाइयों में काम करने वाले 54 कर्मियों को उनके विशिष्‍ट प्रदर्शन, नवाचार की योग्‍यताओं, उत्‍पादकता के क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण योगदान तथा साहस और सजगता के लिए प्रदान किया जाएगा।
  • इस वर्ष के नामांकनों में से श्रम भूषण पुरस्‍कार के लिए 9, श्रम वीर /श्रम वीरांगना के लिए 19 और श्रमश्री /श्रम देवी के लिए 26 नामों का चयन किया गया है। हालांकि श्रम पुरस्‍कारों की कुल संख्‍या 32 है,लेकिन पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वालों की संख्‍या 54 (3 महिलाओं सहित) है, क्‍योंकि कुछ पुरस्‍कार एक से अधिक कर्मी/ या कर्मियों के दल को दिए गए हैं। इनमें सार्वजनिक क्षेत्र के 36 और निजी क्षेत्र के 18 कर्मी शामिल हैं।
7. श्री आर के वर्मा ने रेलवे बोर्ड के नये सचिव का पदभार सॅंभाला
भारतीय अभियांत्रिकी रेल सेवा के 1980 बैच के अधिकारी श्री आर.के.वर्मा ने 9 फरवरी 2016 से रेलवे बोर्ड के सचिव का पदभार सँभाल लिया है।
  • सचिव पदभार सँभालने से पूर्व, वह रेल राज्‍य मंत्री के सलाहकार (लोक शिकायत) के तौर पर सेवारत थे।
  • वाराणसी के आईआईटी (बीएचयू) से बी.टैक (सिविल इंजीनियरिंग) के बाद आईआईटी दिल्‍ली से एम.टैक (ढांचागत अभियांत्रिकी) की शिक्षा प्राप्‍त करने के बाद 10 फरवरी, 1982 को भारतीय रेल सेवा में शामिल हुए। उन्‍होंने रेलवे में दक्षिण, पूर्वोत्‍तर फ्रंटियर पूर्वी और पश्‍चिमी सहित पुणे में भारतीय रेलवे इंस्‍टीट्यूट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग में विभिन्‍न पदों पर कार्य किया है। उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका में हैवी हॉल ऑपरेशन में प्रशिक्षण प्राप्‍त किया।
8. हरिंदर सिद्धू भारत में आस्ट्रेलिया की उच्चायुक्त नियुक्त
आस्ट्रेलिया में भारतीय मूल की महिला राजनयिक हरिंदर सिद्धू को भारत में ऑस्ट्रेलिया के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप द्वारा की गई है।
  • वह पत्रिक सकलिंग का स्थान लेंगी जिनकी नियुक्ति वर्ष 2013 में की गई थी।  इस पद को धारण करने वाली हरिंदर सिद्धू दूसरी पीओआई और पहली भारतीय मूल की महिला हैं।
9. इजराइल की तमर हाह्न संयुक्त राष्ट्र सूचना केंद्र की निदेशक नियुक्त
तमर हाह्न ने ब्यूनस आयर्स स्थित संयुक्त राष्ट्र सूचना केंद्र (यूएनआईसी) के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला है।  उन्हें संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून द्वारा नियुक्त किया गया है।
  • इससे पहले हाह्न लैटिन अमेरिका एवं पनामा में वर्ष 2013 से संसाधन जुटाने के लिए एवं क्षेत्रीय कार्यालय में संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या फण्ड तैयार करने हेतु सलाहकार पद पर कार्यरत थीं।
  • यह केंद्र संयुक्त राष्ट्र के उन देशों में प्रमुख सूचना केंद्र हैं।  इसका उद्देश्य विकासशील देशों में लोगों को संगठन के कार्यों से अवगत कराना तथा उनके बीच संयुक्त राष्ट्र के प्रति जागरुकता फैलाना है।
10. लांसनायक हनुमंथप्पा का निधन
सियाचिन में मौत को मात देकर लौटे हनुमंथप्पा आखिर जिंदगी की जंग हार गए। दिल्ली के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में हनुमंथप्पा का निधन हो गया।  हनुमंथप्पा ने सुबह 11.45 बजे आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) में अंतिम सांस ली। हनुमंथप्पा 6 दिन तक बर्फ में दबे रहे थे जबकि उनके बाकी 9 साथियों को बचाया नहीं जा सका था।
  • उनके दोनों फेफड़ों में न्यूमोनिया का संक्रमण था। शरीर के कई अंग अभी भी सही तरीके से काम नहीं कर रहे थे। तमाम कोशिशों और दवाओं के बावजूद हनुमंथप्पा अलविदा कह गए। सियाचिन में 35 फीट बर्फ में 6 दिन तक दबे रहने के बाद सोमवार को लांसनायक हनुमंथप्पा को निकाला गया था।
11. फेसबुक ने भारत में बंद की फ्री बेसिक्स सर्विस

फेसबुक ने भारत में अपने विवादित फ्री बेसिक्स प्रोजेक्ट को बंद कर दिया है। फेसबुक ने टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की तरफ से नेटन्यूट्रैलिटी के हक में फैसला देने के बाद यह कदम उठाया है। 
  • ट्राई ने अपने फैसले में भारत में अलग-अलग इंटरनेट कंटेंट के लिए अलग-अलग रेट लगाने पर रोक लगा दी है। भारत में बंद होने के बाद भी फ्री बेसिक्स प्रोजेक्ट दुनिया के करीब 30 देशों में जारी रहेगा।
  • ट्राई ने जारी नोटि‍फि‍केशन में कहा कि केवल इमरजेंसी सर्वि‍स या पब्लिक सर्वि‍स के लि‍ए डेटा टैरि‍फ में छूट दी जा सकती है।

No comments:

Post a Comment