Friday, 12 February 2016

(click here to open.....)Daily Current Affairs 11th Feb 2016

1. पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास पर केन्द्र सरकार ने जारी किया हाइड्रोकार्बन विजन-2030’
देश के पूर्वोत्तर राज्यों के विकास में हाइड्रोकार्बन क्षेत्र की महत्ता को अंकित करते हुए केन्द्र सरकार ने ‘हाइड्रोकार्बन विजन-2030’ जारी किया है।
  • पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा ‘हाइड्रोकार्बन विजन-2030’ जारी करते हुए केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार)धर्मेन्‍द्र प्रधान ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में हाइड्रोकार्बन क्षेत्र का भड़ार है। इसके सही तरह के इस्तेमाल को देखते हुए मंत्रालय ने यह कदम उठाया है ताकि इन राज्यों के विकास के लिए हाइड्रोकार्बन क्षेत्र का भरपूर उपयोग किया जा सके। विजन का लक्ष्य कौशल विकास को बढ़ावा देने, स्‍थानीय समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने और घरों में स्‍वच्‍छ ईंधन सुलभ कराने पर ध्‍यान केन्द्रित करना है।
  • उन्होंने बताया कि विजन-2030 पांच स्‍तम्‍भों पर आधारित है। ये हैं– लोग, नीति, भागीदारी, परियोजनायें और उत्‍पादन। इसके साथ ही इसमें विभिन्‍न हितधारकों, औद्योगिकी खिलाडि़यों और राज्‍य सरकारों की संलग्‍नता एवं सुझावों के साथ पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए न केवल एक महत्‍वाकांक्षी, बल्कि कार्रवाई योग्य खाका भी पेश किया गया है।
2. UAE के प्रिंस भारत पहुंचे, PM मोदी ने हवाई अड्डे पर की अगवानी
अबू धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान आज नई दिल्ली पहुंच गए और हवाई अड्डे पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकाल से इतर जाकर उनकी अगवानी की।
  • उम्मीद है कि इस यात्रा से भारत और यूएई के संबंधो में नयी शक्ति और गति मिलेगी।
  • नाहयान के तीन दिवसीय दौरे पर दोनों देश उर्जा, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में संबंधों को विस्तार देने के उपायों पर चर्चा करेंगे तथा तेल, परमाणु उर्जा, आईटी, अंतरिक्ष, रेलवे और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।
3. राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल डीवॉर्मिंग डे मनाया गया
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम कें नेशनल डीवॉर्मिंग डे का शुभारंभ किया।
  • नवजात शिशुओं और स्कूली बच्चों को परजीवी कृमि संक्रमण से संरक्षित करने के लिए और इसके प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए प्रत्येक वर्ष 10 फरवरी को नेशनल डीवॉर्मिंग डे के रूप में मनाया जाता है।
  • सर्वप्रथम इस दिवस का आयोजन वर्ष 2015 में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा किया गया था। जिसके अन्‍तर्गत 11 राज्यों/संघ शासित प्रदेश के 277 जिलों  के 1 से 19 वर्ष आयु के बच्चों को कवर किया गया था।
4. महाराष्‍ट्र इंटरनेट तत्‍परता सूचकांक में शीर्ष पर
भारतीय इंटरनेट एवं मोबाईल संघ की रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट तत्‍परता सूचकांक में महाराष्‍ट्र देश भर में प्रथम स्‍थान पर है।
  • महाराष्‍ट्र ई-इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, ई-गवर्नेंस, आईटी सेवाओं आदि मामलों में अग्रणी रहा।
  • महाराष्‍ट्र के बाद क्रमश: कर्नाटक, गुजरात, तेलंगाना व तमिलनाडु का स्‍थान है।
5.आईएनएस विराट को लग्‍जरी होटल में बदला जायेगा
जून में सेवानिवृत होने वाले विश्‍व के सबसे पुराने एयरक्राफ्ट वाहक आईएनएस विराट को आलिशान होटल में बदला जायेगा।
  • इसका प्रस्‍ताव आन्‍ध्र प्रदेश पर्यटन मंत्रालय ने रखा था जिसे राक्षा मंत्रालय ने सहमती दे दी।
  • इसे 500 कमरों वाले होटल में बदलकर विशाखापत्तनम में स्‍थापित किया जायेगा।
6. तीसरा ‘ताज साहित्‍य पर्व’ आगरा में
तीसरा ‘ताज साहित्‍य पर्व’ आगरा में होगा।
  • तीन दिवसिय पर्व 26 फरवरी से शुरू होगा।
  • इसमें 16 अलग-अलग श्रेणी होंगी जिसमें संगीत, थियेटर, राजनीति, पाककला, हास्‍य आदि शामिल हैं।
7. बांग्लादेश तक रेल के लिए 580 करोड दिए
भारत और बांग्लादेश के बीच नई रेल परियोजना को 6 साल पहले अंतिम रूप देने के बाद भारत सरकार ने इस मद में 580 करोड रूपये जारी किए।
  • अगरतला-अखौरा रेल परियोजना से उत्तर पूर्व क्षेत्र के विकास और अर्थव्यवस्था को काफी बढ़ावा मिलेगा। यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व की ओर देखो नीति को बढावा देगी। मोदी ने पिछले साल जून में बांग्लादेश की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री हसीना के साथ 1000 करोड रूपये से अधिक की रेल परियोजना पर चर्चा की थी। भौमिक ने बताया कि बांग्लादेश वाले हिस्से की परियोजना को विदेश मंत्रालय धन मुहैया कराएगा, जबकि भारतीय हिस्से को डोनर (डेवलपमेंट ऑफ नॉर्थ ईस्टर्न रीजन) मंत्रालय धन देगा।
  • इस नए रेलमार्ग के बनने के बाद अगरतला से कोलकाता के बीच की दूरी 1,650 किलोमीटर से घटकर केवल 550 किलोमीटर हो जाएगी।
  • इस समय भारत और बांग्लादेश के बीच चार रेल लिंक हैं। ये रेल लाइनें पश्चिम बंगाल से जुडी हुई हैं।
8. प्रसिद्ध निर्देशक अरबिन्‍दो मुखर्जी का निधन
प्रसिद्ध निर्देशक अरबिन्‍दो मुखर्जी का कोलकाता में निधन हो गया। वे 97 वर्ष के थे।
  • वे बंगाली सुपर सितारे उत्‍तम कुमार के साथ ‘मोचक’ ‘अग्‍नीश्‍वर’, ‘निशिपद्मा’ जैसी फिल्‍में निर्देशित कर चुके थे।  
9. धीरेंद्र हीरालाल वाघेला बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त
न्यायाधीश धीरेंद्र हीरालाल वाघेला को बंबई उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
  • वर्तमान में हीरालाल वाघेला उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं। मुंबई में 16 फरवरी 2016 को वह पदभार ग्रहण करेंगे।
  • वह मोहित एस शाह का स्थान लेंगे जो सितम्बर, 2015 को पद से सेवानिवृत्ति हुए थे।

No comments:

Post a Comment