Friday, 12 February 2016

(click here to open......)Daily Current Affairs 10th Feb 2016

1. 2020 तक तटरक्षक बल में शामिल किए जाएंगे 38 और विमान
भारतीय तटरक्षक बल ने अपनी सतर्कता, तलाशी और बचाव क्षमताओं को बढ़ाने के लिए वर्ष 2020 तक अपने बेड़े में हेलीकॉप्टरों सहित 38 और विमान शामिल करने का प्रस्ताव रखा है।
  • क्षमता बढ़ाने की इस योजना के तहत समुद्री सुरक्षा बल उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच), दो इंजन वाले हेलीकॉप्टर और समुद्री बहु-अभियान सतर्कता विमानों (एमएमएसए) को शामिल करेगा। तटरक्षक बल के पास इस समय बेड़े में 62 विमान एवं हेलीकॉप्टर हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तटरक्षक बल 16 एएलएच की खरीदारी के लिए आगामी तीन से चार महीनों में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएल) के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर करेगा।
  • वह दो इंजन वाले 14 भारी हेलीकॉप्टर खरीदने पर भी विचार कर रहा है। तटरक्षक बल की नजर एयरबस के यूरोकॉप्टर पर है लेकिन उसे इन्हें प्राप्त करने में दो वर्ष का समय लग सकता है क्योंकि इस मामले में रक्षा मंत्रालय में प्रस्ताव लंबित है।
2. आर के पचौरी को टेरी का उपाध्यक्ष बनाया गया
अपनी ही सहयोगी महिला से यौन शोषण करने के आरोपों में घिरे द एनर्जी रिसर्च इंस्टीट्यूट (ऊर्जा व संसाधन संस्थान-टेरी) के महानिदेशक रह चुके आर के पचौरी को प्रोन्नति देते हुए संस्थान का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
  • सूत्रों के अनुसार यह पद विशेष तौर पर उन्ही के लिए सृजित किया गया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संगठन का नियंत्रण उनके ही हाथ में रहे।
  • लगभग पैंतीस साल तक टेरी के मुखिया रह चुके पचौरी को पिछले साल जुलाई में महानिदेशक पद से हटा दिया गया था। यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाने वाली महिला ने बाद में संस्थान से त्यागपत्र दे दिया था।
3. बृजभूषण शरण सिंह दक्षिण एशिया कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष नियुक्त
भारतीय कुश्ती महाशंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को दक्षिण एशिया कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • बृजभूषण के अलावा पाकिस्तान के चौधरी मोहम्मद अज़गर, श्रीलंका के यूएच नेविले तथा नेपाल के राज मोहम्मद अंसारी को उपाध्यक्ष जबकि बंगलादेश के तबीऊर रहमान को एसएडब्ल्यूएफ का महासचिव चुन लिया गया है।
4. नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला का निधन
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला का निधन हो गया है। वे 77 वर्ष के थे। उनका निधन काठमांडू के महाराजगंज स्थित आवास पर सोमवार की रात करीब 1 बजे हुआ।
  • डॉक्टरों के मुताबिक कोइराला काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। वह निमोनिया से पीड़ित थे और इसका इलाज भी चल रहा था।
  • नेपाली कांग्रेस के सदस्य सुशील कोइराला को फरवरी 2014 में देश का प्रधानमंत्री चुना गया था। वे नेपाली कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष भी थे।
5. उर्दू के मशहूर शायर निदाफाजली का मुंबई में निधन
उर्दू के मशहूर शायर निदा फाजली का निधन हो गया है। वह 78 वर्ष के थे। निदाफाजली का असली नाम मुक्तदा हसन था।
  • वह 2013 मे पद्म श्री सम्मान से भी नवाजे जा चुके हैं। निदा फाजली का जन्म 12 अक्टूबर 1938 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने कई पुस्तकें लिखीं जिसमें जिगर मुरादाबादी: मोहब्बत का सायरा काफी मशहूर रहीं।
6. ब्रैंडन मैक्कुलम ने वनडे से लिया सन्यास
न्यूज़ीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने शान से वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा। उन्होंने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ हैमिल्टन में अपने आखिरी वनडे मैच में केवल 27 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 47 रन बनाए।
  • न्यूज़ीलैंड के विकेट कीपर, बल्लेबाज और कप्तान मैक्कुलम ने अपने वनडे करियर में 260 मैच खेले। उन्होंने 228 पारियों में 166 रनों के सर्वोच्च स्कोर के साथ 6,083 रन बनाए। इसमें उनके पांच शतक और 32 अर्धशतक भी शामिल हैं। उन्होंने वनडे करियर में 200 छक्के लगाए। इसके अलावा उन्होंने 262 कैच और 15 स्टंप भी किए।
7. न्यूजीलैण्ड ने चैपल हैडली ट्रॉफी जीती
ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में 55 रनों से हराकर सोमवार को न्यूजीलैंड ने चैपल-हैडली ट्रॉफी पर 2-1 से कब्जा कर लिया।
  • इसके साथ ही न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम का वनडे करियर भी समाप्त हो गया।
  • भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बावजूद अंतिम वनडे में मिली हार के बाद से ऑस्ट्रेलिया कोच डेरेन लेहमैन की गैर मौजूदगी में लगातार पांचवा मैच हार चुकी है।

8. दक्षिण एशियाई खेलभारतीय पहलवानों को 14 गोल्ड
भारतीय पहलवानों ने आज यहां 12वें दक्षिण एशियाई खेलों की कुश्ती स्पर्धा में दांव पर लगे कुल 16 में से 14 स्वर्ण पदक जीतकर इस स्पर्धा में अभियान शानदार तरीके से समाप्त किया।
  • भारत की यह दोयम दर्जे की टीम थी, लेकिन घरेलू पहलवान अपने दक्षिण एशियाई पड़ोसी देशों के सामने काफी मजबूत साबित हुए, उन्होंने आज दांव पर लगे छह में से पांच स्वर्ण और एक रजत पदक अपनी झोली में डाले।
  • भारतीय पहलवानों ने इस तरह अपने अभियान का अंत 14 स्वर्ण और दो रजत पदक से किया। भारत ने आठ महिला वर्गों के सभी स्वर्ण अपनी झोली में डाले जबकि पुरूष पहलवानों ने छह स्वर्ण और दो रजत जीते। पाकिस्तान ने दो स्वर्ण पदक जुटाए।
9. चिनप्पा ने पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वी को हराकर स्वर्ण पदक जीता
स्टार खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने सोमवार को 12वें दक्षिण एशियाई खेलों की महिला एकल स्क्वॉश के तनाव पूर्ण फाइनल में पाकिस्तान की मारिया तूरपाकी वजीर को हराकर पुरुष स्पर्धा में मिली भारत की निराशा की भरपाई की।  
  • शीर्ष वरीय और वर्ल्ड रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज चिनप्पा ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आर जी बरुआ स्पोर्ट्स परिसर में दूसरी वरीय वजीर को 10 -12, 11-7, 11-9, 11-7 से शिकस्त दी।

No comments:

Post a Comment