1. 2020 तक तटरक्षक बल में शामिल किए जाएंगे 38 और विमान
- क्षमता बढ़ाने की इस योजना के तहत समुद्री सुरक्षा बल उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच), दो इंजन वाले हेलीकॉप्टर और समुद्री बहु-अभियान सतर्कता विमानों (एमएमएसए) को शामिल करेगा। तटरक्षक बल के पास इस समय बेड़े में 62 विमान एवं हेलीकॉप्टर हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तटरक्षक बल 16 एएलएच की खरीदारी के लिए आगामी तीन से चार महीनों में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएल) के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर करेगा।
2. आर के पचौरी को टेरी का उपाध्यक्ष बनाया गया
- सूत्रों के अनुसार यह पद विशेष तौर पर उन्ही के लिए सृजित किया गया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संगठन का नियंत्रण उनके ही हाथ में रहे।
- लगभग पैंतीस साल तक टेरी के मुखिया रह चुके पचौरी को पिछले साल जुलाई में महानिदेशक पद से हटा दिया गया था। यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाने वाली महिला ने बाद में संस्थान से त्यागपत्र दे दिया था।
3. बृजभूषण शरण सिंह दक्षिण एशिया कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष नियुक्त
- बृजभूषण के अलावा पाकिस्तान के चौधरी मोहम्मद अज़गर, श्रीलंका के यूएच नेविले तथा नेपाल के राज मोहम्मद अंसारी को उपाध्यक्ष जबकि बंगलादेश के तबीऊर रहमान को एसएडब्ल्यूएफ का महासचिव चुन लिया गया है।
4. नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला का निधन
- डॉक्टरों के मुताबिक कोइराला काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। वह निमोनिया से पीड़ित थे और इसका इलाज भी चल रहा था।
- नेपाली कांग्रेस के सदस्य सुशील कोइराला को फरवरी 2014 में देश का प्रधानमंत्री चुना गया था। वे नेपाली कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष भी थे।
5. उर्दू के मशहूर शायर निदाफाजली का मुंबई में निधन
- वह 2013 मे पद्म श्री सम्मान से भी नवाजे जा चुके हैं। निदा फाजली का जन्म 12 अक्टूबर 1938 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने कई पुस्तकें लिखीं जिसमें जिगर मुरादाबादी: मोहब्बत का सायरा काफी मशहूर रहीं।
6. ब्रैंडन मैक्कुलम ने वनडे से लिया सन्यास
- न्यूज़ीलैंड के विकेट कीपर, बल्लेबाज और कप्तान मैक्कुलम ने अपने वनडे करियर में 260 मैच खेले। उन्होंने 228 पारियों में 166 रनों के सर्वोच्च स्कोर के साथ 6,083 रन बनाए। इसमें उनके पांच शतक और 32 अर्धशतक भी शामिल हैं। उन्होंने वनडे करियर में 200 छक्के लगाए। इसके अलावा उन्होंने 262 कैच और 15 स्टंप भी किए।
7. न्यूजीलैण्ड ने चैपल हैडली ट्रॉफी जीती
- इसके साथ ही न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम का वनडे करियर भी समाप्त हो गया।
- भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बावजूद अंतिम वनडे में मिली हार के बाद से ऑस्ट्रेलिया कोच डेरेन लेहमैन की गैर मौजूदगी में लगातार पांचवा मैच हार चुकी है।
8. दक्षिण एशियाई खेल: भारतीय पहलवानों को 14 गोल्ड
- भारत की यह दोयम दर्जे की टीम थी, लेकिन घरेलू पहलवान अपने दक्षिण एशियाई पड़ोसी देशों के सामने काफी मजबूत साबित हुए, उन्होंने आज दांव पर लगे छह में से पांच स्वर्ण और एक रजत पदक अपनी झोली में डाले।
- भारतीय पहलवानों ने इस तरह अपने अभियान का अंत 14 स्वर्ण और दो रजत पदक से किया। भारत ने आठ महिला वर्गों के सभी स्वर्ण अपनी झोली में डाले जबकि पुरूष पहलवानों ने छह स्वर्ण और दो रजत जीते। पाकिस्तान ने दो स्वर्ण पदक जुटाए।
9. चिनप्पा ने पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वी को हराकर स्वर्ण पदक जीता
- शीर्ष वरीय और वर्ल्ड रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज चिनप्पा ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आर जी बरुआ स्पोर्ट्स परिसर में दूसरी वरीय वजीर को 10 -12, 11-7, 11-9, 11-7 से शिकस्त दी।
No comments:
Post a Comment