1. यूएनपीए ने एलजीबीटी समानता को बढ़ावा देने के लिए स्मारक डाक टिकट जारी किए
2. भारत - नेपाल बटालियन स्तरीय संयुक्त सैन्याभ्यास ‘सूर्य किरण’ 08 फरवरी से
- अभ्यास के दौरान भारतीय सेना और नेपाल की सेना की इन्फैन्ट्री बटालियन एक साथ प्रशिक्षण लेंगी और पर्वतीय क्षेत्र में ‘जंगल वॉरफेयर’ तथा आतंकवाद रोधी कार्रवाई संबंधी अनुभवों को साझा करेंगी।
- ‘सूर्य किरण’ सैन्याभ्यास नेपाल और भारत में बारी-बारी से दो वर्षों में एकबार होता है। इसका उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच पर्वतीय क्षेत्र में ‘जंगल वॉरफेयर’ तथा आतंकवादरोधी कार्रवाई के विषय में अपनी क्षमता बढ़ाना है।
- प्रशिक्षण में मानवीय सहायता और चिकित्सा तथा वायुयानों से राहत पहुंचाने संबंधी विषयों पर भी ध्यान दिया जाएगा।
3. भारत का पहला विमानन पार्क गुजरात में
- सरकार के स्वामित्व वाली गुजरात स्टेट एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड (गुजसेल) के अधिकारियों के अनुसार इस एकीकृत पार्क का उद्देश्य छात्रों, पेशेवरों, नीति निर्माताओं और कारोबारी संस्थाओं के बीच यह जागरुकता फैलाना है कि विमानन क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं।
- सरकार ने इस कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी गुजसेल को सौंपी है और इसके लिए उसने हाल ही में बागडोरा के पास एक जमीन की पहचान की है। गुजसेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैप्टन अजय चौहान के अनुसार इस विमानन पार्क का मुख्य उद्देश्य निवेशकों, छात्रों और लोगों को बडे पैमाने पर विमानन क्षेत्र की क्षमताओं के बारे में जागरुक करना है।
4. पर्यटकों के लिए 12 अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में शुरू होगी हेल्पलाइन
डॉ.महेश शर्मा ने कहा कि पर्यटन काफी हद तक देश की छवि पर निर्भर है और पर्यटन मंत्रालय पर्यटन पर सकारात्मक प्रभाव कायम करने के उद्देश्य से पर्यटकों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए सभी प्रयास कर रहा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सरकार के लिए पर्यटन को शीर्ष प्राथमिकता है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्वभर में भारत को बढ़ावा देने में सबसे बड़ा दूत बन गए हैं।
- डॉ.महेश शर्मा ने बताया कि सरकार मार्च 2016 तक 150 देशों के लिए ई-टूरिस्ट वीजा उपलब्ध कराएगी। पिछले नवम्बर में ई-टूरिस्ट वीजा की शुरूआत के बाद 76 देशों के 1.5 लाख से भी अधिक लोगों ने ई-टूरिस्ट वीजा प्राप्त किए हैं।
- इस कार्यशाला में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय में सचिव डॉ. ललित के. पंवार और पर्यटन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ राज्यों के पर्यटन विभागों के अधिकारियों ने भी भाग लिया।
5. मुद्रा योजना के तहत एक लाख करोड़ रुपये वितरित: मोदी
- उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार चाहती है कि युवा रोजगार सृजन करने वाले बने न कि रोजगार तलाशने वाले।
- उन्होंने कहा कि इसीलिए मुद्रा योजना के तहत हम युवाओं को वित्त सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। हमने एक लाख करोड़ रुपये वितरित किये हैं। इतने कम समय में इतने लोगों को ऋण देना छोटी बात नहीं है।
- पिछले वर्ष अप्रैल में शुरू प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत छोटे उद्यमियों को 50,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जा रहा है।
- उन्होंने कहा कि देश में 65 प्रतिशत आबादी 35 साल से कम आयु के लोगों की है और इन युवाओं की प्रगति के लिये उद्यमशीलता को बढ़ाने की जरूरत है।
6. RBI ने चार NBFC कंपनियों का रजिस्ट्रेशन किया रद्द
- आरबीआई ने कोलकाता की गोयल कॉमर्शियल प्रा. लि. और फर्स्ट डेब्टमैनेजमेंट लि., मुंबई की नास्टैल्जिया फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड और नारद रीयल्टर्स प्रा. लि. का रजिस्ट्रेशन रद्द किया है।
- आरबीआई ने इन कंपनियों का रजिस्ट्रेशन 2015 के नवंबर और दिसंबर महीने में कैंसिल किया।
7. सरकार ने 173 इस्पात उत्पादों के लिए एमआईपी तय किया
- विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने इस बारे में एक अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार, 173 एचएस कोड्स (लौह व इस्पात उत्पादों) के लिए एमआईपी शुरू किया गया है।
- इसके अनुसार एमआईपी केवल छह महीने के लिए होगा। हालांकि यह अग्रिम प्राधिकृति योजना के तहत आयात तथा पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस उद्योग में इस्तेमाल होने वाली उच्च श्रेणी की पाइपों पर लागू नहीं होगा। तय न्यूनतम आयात मूल्य से कम कीमत पर आयात की अनुमति नहीं होगी।
8. पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह पर लगा तीन महीने का बैन
- विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘शाह ने 12 नवंबर 2015 को यूएई के अबु धाबी में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे मैच समाप्त होने के बाद आईसीसी के प्रतियोगिता के दौरान टेस्ट प्रोग्राम के तहत पेशाब नमूना मुहैया कराया था।’’
- आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आईसीसीडोपिंग रोधी संहिता के नियम 2.1 के उल्लंघन का दोष स्वीकार करने के बाद शाह को क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों से तीन माह के लिए सस्पेंड किया गया है।’’
No comments:
Post a Comment