Friday, 12 February 2016

(Click here to open....)Daily Current Affairs 8th Feb 2016

1. श्रीलंका ने तमिल राष्ट्रगान से हटाया अनौपचारिक प्रतिबंध
तमिल राष्ट्रगान पर लगे अनौपचारिक प्रतिबंध को हटाते हुए श्रीलंका के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश का राष्ट्रगान तमिल भाषा में गाया गया। यह कदम सजातीय अल्पसंख्यक तमिल समुदाय के साथ मैत्री के प्रयास के तहत उठाया गया है।
  • श्रीलंका को ब्रिटेन से मिली आजादी की 68वीं वषर्गांठ के अवसर पर स्कूली छात्रों ने गाले फेस ग्रीन पार्क में आयोजित रंगारंग समारोह के दौरान सिंहला और तमिल भाषा में राष्ट्रगान गाया।
  • इस कदम को लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के साथ लगभग 26 साल तक चले युद्ध के बाद तमिल अल्पसंख्यक समुदाय तक पहुंचने के सरकार के प्रयास के तहत देखा जा रहा है। लिट्टे के साथ चले इस युद्ध की समाप्ति वर्ष 2009 में हुई। गृह युद्ध के दौरान लगभग एक लाख लोग मारे गए थे।
2. पहला वैश्विक समुद्री सम्‍मेलन भारत में
प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत इस साल अप्रैल में प्रथम वैश्विक समुद्री सम्‍मेलन की मेजबानी करेगा।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि समुद्री स्‍थायित्‍व किसी एक राष्‍ट्र द्वारा प्राप्‍त नहीं किया जा सकता है। इसके लिये सामूहिक प्रयास करने होंगे।
  • उन्‍होनें कहा कि भारत हमेशा से एक समुद्री देश रहा है।
3. महाराष्ट्र : सड़क पर थूकने का लगेगा 1000 रुपये का जुर्माना
महाराष्ट्र की सरकार अब सड़क पर थूकने वालों के खिलाफ सख्त जुर्माना लगाने का फैसला लिया है। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में " एंटी-स्पिटिंग' कानून को मंजूरीदे दी है। इस कानून के बाद अब सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों को जुर्माने के साथ-साथ समाज सेवा भी करना पड़ेगा।  
  • पारित हुए कानून के मुताबिक 1000 रुपये जुर्माने का साथ एक दिन सरकारी अस्पताल या सरकारी ऑफिस में समाजिक काम करना पड़ेगा।
  • दूसरी बार पकड़े जाने पर जुर्माना 3000 रुपये का हो जाएगा और तीन दिन सामाजिक काम करने पड़ेंगे अगर तीसरी बार पकड़े गए तो जुर्माने की रकम 5000 हो जाएगी और साथ ही पांच दिन सामाजिक काम करने पड़ेंगे।
4. एड्स के खिलाफ प्रोजेक् सनराईज का आगाज
स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में एड्स की रोकथाम के लिए इम्‍फाल में प्रोजेक्‍ट सनराईज का शुभारम्‍भ किया।
  • इस अवसर पर श्री नड्डा ने कहा कि पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में राष्‍ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन-नाको की मौजूदा परियोजना से अलग इस परियोजना को लागू किया जाएगा।
  • इस परियोजना को पूर्वोत्‍तर के आठ राज्‍यों के बीस जिलों में लागू किया जाएगा।


     
5. गायक-गीतकार डेन हिक्स का निधन
गायक-गीतकार डेन हिक्स का कैलिफोर्निया की मील घाटी में दो साल तक गले और लीवर के कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे।
  • हिक्स एकॉस्टिक बैंड डेन हिक्स और हिज हॉट लिक्स के लिए जाने जाते रहे हैं।
  • वह अपने समय में भले ही अधिक सफलता हासिल नहीं कर पाए, लेकिन उनके साथी संगीतकार उनका बहुत सम्मान करते थे।
  • 'वेयर्स द मनी?', 'स्ट्राइकिंग इट रिच' और 'लास्ट ट्रेन टू हिक्सविले' सहित वह कई सफल एल्बम के लिए संगीत रिकॉर्ड कर चुके हैं।
6. नाना पाटेकर को मिलेगा गोदावरी गौरव अवार्ड
फिल्‍म अभिनेता नाना पाटेकर को ‘कुसुमाग्रज प्रतिष्‍ठान’ द्वारा स्‍थापित ‘गोदावरी गौरव पुरस्‍कार प्रदान किया जायेगा।
  • उनके अलावा नृतक कनक रेले, डॉ. शशि कुमार चित्रे, डॉ. बालकृष्‍ण जोशी आदि को भी अवार्ड दिया जायेगा।
  • पुरस्‍कार में 21000 रूपये व स्‍मृति चिन्‍ह् शामिल है। यह मराठी लेखक मधू मंगेश कार्णिक द्वारा प्रदान किये जायेंगे।
7. महिन्द्रा एएमसी को म्यूचुअल फंड कारोबार के लिए सेबी की मंजूरी मिली
महिन्द्रा असेट मैनेजमेंट कंपनी को म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है।
  • महिन्द्रा एंड महिन्द्रा फाइनेंशियल सर्विसेज की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी महिन्द्रा एएमसी को चार फरवरी को इस संबंध में बाजार नियामक की मंजूरी मिली।
  • हालांकि, कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया कि वह कब तक म्यूचुअल फंड उत्पादों की पेशकश करना शुरू करेगी। वर्तमान में देश में 40 से अधिक म्यूचुअल फंड कंपनियां परिचालन कर रही हैं।

No comments:

Post a Comment