1 फिजी में किस उष्णकटिबंधीय चक्रवात के कारण सैंकड़ों लोग मारे गये ?
a) विंस्टन
b) क्रेटर
c) मिलर
d) बेवॉच
2 किस भारतीय शास्त्रीय गायिका का 19
फरवरी 2016 को निधन हो गया जिन्होंने ओड़िया फिल्म क्रुष्णा सुदामा के लिए प्रसिद्ध गीत
‘तीकी मोरा ना ती’ गाया था ?
a) अरुंधती कुमारी
b) देवकी मिश्र
c) भुवनेश्वरी मिश्रा
3 भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ नसीम ज़ैदी ने “पारदर्शी और विश्वसनीय
चुनाव के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग”
नामक कार्यक्रम में किस मिशन के बारे में प्रगति कार्य किये जाने के बारे
में जानकारी दी ?
a) ई-सरकार 2020
b) ई-चुनाव 2020
c) ई-वोटिंग 2020
d) ई-गवर्नेंस 2020
4 पर्यटक स्थलों पर साफ़-सफाई रखने एवं पर्यटकों को सुविधा प्रदान करने के
उद्देश्य से किस मोबाइल एप्प की शुरुआत की गयी ?
a) स्वच्छ पर्यटन
b) स्वच्छ स्थल
c) पर्यटन नियंत्रण
d) विशेष पर्यटन सेवा
5 राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 18
फरवरी 2016 को प्रेसिडेनशियल अरली करियर अवार्ड्स हेतु जिन वैज्ञानिकों का चयन किया
उनमे छह भारतीय-अमेरिकी मूल के हैं. इनमें चयनित श्वेतक पटेल किस यूनिवर्सिटी से
हैं ?
a) मिशिगन यूनिवर्सिटी
b) यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेन्सिल्वेनिया
c) यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोलम्बिया
d) यूनिवर्सिटी ऑफ़ वाशिंगटन
6 राजस्व खुफिया
निदेशालय (डीआरआई) के महानिदेशक के पद पर किन्हें नियुक्त किया गया ?
a) जयंत मिश्रा
b) अजय मिश्रा
c) विपिन मलिक
d) कृपाल गोपाल
7 ई-गवर्नेंस
विजन-2020 निम्न में से किस
संस्था/आयोग की परियोजना है?
a) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
b) वित्त-मंत्रालय
c) भारत निर्वाचन आयोग
d) केंद्रीय गृह मंत्रालय
8 किस देश की संसद को 23 फरवरी 2016 को विश्व में पूरी तरह सौर उर्जा से चलने वाली पहली संसद घोषित किया गया ?
a) अफगानिस्तान
b) पाकिस्तान
c) भारत
d) श्रीलंका
9 रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने किस अन्तरराष्ट्रीय समूह के लिए 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर
के मुद्रा विनिमय व्यवस्था अनुबंध को 14
नवम्बर 2017 तक बढ़ाने का निर्णय लिया ?
a) दक्षेस
b) यूरो
c) ब्रिक्स
d) सार्क
10 पर्यटन मंत्रालय द्वारा 22 फरवरी 2016 को लोगों की सफाई सम्बन्धी शिकायतों के निपटान हेतु कौन सा मोबाइल एप्प
आरंभ किया गया ?
a) स्वच्छ पर्यटन
b) स्वच्छ भारत
c) सफाई जरुरी
d) साफ़ देश, साफ़ भेष
No comments:
Post a Comment