किसे बोत्स्वाना गणराज्य का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया ?
a) डॉ विवेक शुक्ला
b) डॉ अनिरुद्ध प्रसाद
c) डॉ केतन शुक्ला
d) डॉ अजित डोभाल
उस भारतीय सिख व्यक्ति का क्या नाम है जिसे मलेशिया स्थित कुआलालम्पुर के पुलिस आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया ?
a) कुलविंदर सिंह
b) बलजीत सिंह
c) कुंवर सिंह
d) अमर सिंह
उर्जा सम्बन्धी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु बिहार 23 फरवरी 2016 को किस सरकारी योजना में शामिल हुआ ?
a) उर्जा योजना
b) उदय योजना
c) परमाणु बिजली योजना
d) सर्वोत्तम प्रदेश योजना
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने डब्ल्यूटीए कतर ओपन में चीन की यि फान शू और सेसेइ झेंग को हराकर अब तक कुल कितने युगल ख़िताब जीतने का रिकॉर्ड बनाया ?
a) 39
b) 40
c) 41
d) 42
11. फिजी में उष्णकटिबंधीय चक्रवात विंस्टन के कारण 20 फ़रवरी 2016 को आए तूफ़ान के कारण भारी तबाही हुई. तूफ़ान के दौरान हवाओं की गति अनुमानत: कितनी मापी गयी ?
a) 500 किलोमीटर
b) 230 किलोमीटर
c) 330 किलोमीटर
d) 102 किलोमीटर
राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन संचालन समिति (एनएससीसीसी) की नौंवी बैठक फरवरी 2016 में निम्न में से किस जगह आयोजित की गई?
a) नई दिल्ली
b) पटना
c) हैदराबाद
d) मुंबई
. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के अध्यक्ष पद हेतु निम्न में से किस व्यक्ति के नाम की घोषणा 23 फरवरी 2016 को की गई ?
a) न्यायमूर्ति जेपी सेठ
b) न्यायमूर्ति नयनतारा सिंह
c) न्यायमूर्ति सुजाता पांडा
d) न्यायमूर्ति एचएल दत्तू
किस राज्य ने 23 फरवरी 2016 को मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के तहत मेट्रो रेल के निर्माण के लिए मंजूरी प्रदान की ?
a) बिहार
b) मध्य प्रदेश
c) असम
d) अरुणाचल प्रदेश
किस प्रसिद्ध वैज्ञानिक को 23 फरवरी 2016 को भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र का निदेशक नियुक्त किया गया ?
a) के एन व्यास
b) वी के जोसेफ
c) आर के पाटिल
d) के सनथ कुमार
. संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन द्वारा किये गये अध्ययन के अनुसार किस जीव के फसलों पर आने से विश्व के 2 मिलियन किसानों की खाद्य सुरक्षा समस्या को सुलझाया जा सकता है ?
a) मधुमक्खियां
b) केंचुए
c) सांप
d) मेंढक
No comments:
Post a Comment