Saturday, 25 June 2016

21 - 24 June Computer Quiz


1. _______ कम्पाइल्ड और इन्टरप्रेट भाषा (language) का एक उदहारण है l
A) C
B) BASIC
C) C++
D) Java
e) इनमें से कोई नहीं



D) Java
2. BASIC का अर्थ है
A) Base All Some Translation Code
B) Business At Some Translation Code
C) Beginners All Purpose Symbolic Instruction Code
D) उपरोक्त सभी
E) इनमें से कोई नहीं



C) Beginners All Purpose Symbolic Instruction Code
3. मशीन लेवल लैंग्वेज है :
(A) जो कंप्यूटर के द्वारा बिना ट्रांसलेशन के समझी जाती है
(B) जिन्हें कम्पाइल की जरुरत होती
(C) जिन्हें इन्टरप्रेट की जरुरत होती  
(D) जिन्हें बाइनरी लैंग्वेज की जरुता होती है
E) इनमें से कोई नहीं



(A) जो कंप्यूटर के द्वारा बिना ट्रांसलेशन के समझी जाती है
4. C# भाषा (language) का विकास किसने किया?
(A) डेनिस रिची
(B) ब्रायन केर्निघन (Brian Kernighan)
(C) ऐन्डर्स  हेज्ल्स्बेर्ग (Anders Hejlsberg)
(D) जॉन मैकार्थी (John McCarthy)
E) इनमें से कोई नहीं



(C) ऐन्डर्स हेज्ल्स्बेर्ग (Anders Hejlsberg)
5. सोर्स फाइल में होता है :
A) मशीन अंडर स्टैंडेबल कोड (Machine Understandable code)
b) टेस्ट डाटा (Text Data)
c) प्रोग्राम कोड (Program code)
D) ओजेक्ट कोड (Object code)
e) इनमें से कोई नहीं



b) टेस्ट डाटा (Text Data)
6. छोटे एप्लीकेशन प्रोग्राम जो एक वेब पेज पर चलते हैं और यह सुनिश्चित करता है कि कोई भी फॉर्म अच्छे से पूरा किया गया है या एनीमेशन को ठीक से उपलब्ध कराया गया है, उसे ____कहते हैं 
a) फ़्लैश
b) स्पाइडर
c) कूकीज
d) एप्लेट
e) इनमें से कोई नहीं



d) एप्लेट
7. कॉपी कमांड कहां सेव होती हैं?
a) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
b) डेस्कटॉप
c) क्लिपबोर्ड
d) नोटपैड
e) इनमें से कोई नहीं



c) क्लिपबोर्ड
8. एक अकेली एप्लीकेशन जिसमें विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन के बड़े फीचर सम्मिलित होते हैं उन्हें क्या कहा जाता है?
a) इंटीग्रेटेड सॉफ्टवेर
b) ए सुइट
c) ए कॉम्बो पैकेज
d) हाई एंड
e) इनमें से कोई नहीं



a) इंटीग्रेटेड सॉफ्टवेर
9. एक कंप्यूटर की सूचनाओं की न्यूनतम इकाई को एक कंप्यूटर समझ सकता है और प्रक्रिया कर सकता उसे _____कहते हैं?
a) डिजिट
b) बाइट
c) बिट
d) किलोबाइट
e) इनमें से कोई नहीं



c) बिट
10. जस्टिफिकेशन जो वर्ड में डॉक्यूमेंट के दोनों पर टेक्स्ट को अलाइन करती है उसे क्या कहते हैं?
a) जस्टिफाई
b) बोल्ड
c) सेंटर
d) राईट
e) इनमें से कोई नहीं


a) जस्टिफाई


No comments:

Post a Comment