(a) 2425.50 रुपए
(b) 2552.50 रुपए
(c) 2635.50 रुपए
(d) 2745.50 रुपए
(e) इनमें से
कोई नहीं
2.यदि एक राशि वार्षिक रूप से संयोजित चक्रवृद्धि ब्याज पर 5 वर्षों में दुगनी हो जाती है तो वही राशि कितने वर्षों
में अपनी आप में ही 8 गुना हो जायेगी?
(a) 25 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 10 वर्ष
(e) इनमें से
कोई नहीं
3.एक व्यक्ति तीन घर खरीदता है जिसमें दूसरा, पहले की कीमत से दुगना है और तीसरा दूसरे की कीमत से दुगना है| वह पहले और दूसरे को 20% के लाभ पर बेचने का प्रबंध करता है लेकिन
उसे तीसरे घर को बेचने पर 10% की हानि होती है| यदि पूर्ण रूप से देखा जाए तो उसे कितनी % लाभ या हानि
हुई?
(a)3% से कम लाभ हुआ
(b) 3% की हानि हुई
(c)3% से अधिक लाभ हुआ
(d) 3% की हानि हुई
(e) इनमें से
कोई नहीं
4.एक व्यक्ति दो कुर्सियां जिनकी कुल कीमत 900 रुपए है| एक को उसकी कीमत से 4/5 पर बेचता है और अन्य को उसकी कीमत से 5/4 से बेचता है तो उसे पूरी लेनदेन में 90 रुपए का लाभ होता है| कम कीमत वाली कुर्सी की कीमत क्या है?
(a) 360 रुपए
(b) 400 रुपए
(c) 420 रुपए
(d) 300 रुपए
(e)इनमें से
कोई नहीं
5.गेंहु के दाम में 10 % की कटौती से एक व्यक्ति एक रुपए
में 50 ग्राम गेंहु अधिक खरीदने में सक्षम है तो मूल रूप
से एक रुपए में कितने गेंहु मिलते थे?
(a) 400 ग्राम
(b) 500 ग्राम
(c) 450 ग्राम
(d) 350 ग्राम
(e) इनमें से
कोई नहीं
6.एक आदमी निश्चित गति से निश्चित दूरी तय करता है| यदि वह अपनी चाल को 3 किमी/घं तेज कर देता है तो वह 40 मिनट कम लगते हैं और यदि वह अपनी चाल को 2 किमी/घं कम करता है तो उसको 40 मिनट अधिक लगते हैं उसकी दूरी ज्ञात कीजिये?
(1) 40 किमी
(2)28
(3)42
(4)48
(5)इनमें से
कोई नहीं
7. एक बैग में 6 लाल और 3 सफ़ेद गेंद हैं| चार गेंदों को एक, एक कर निकला जाता है पर उन्हें बदला नहीं जाता| इसकी क्या प्रायिकता है कि वे वैकल्पिक रूप से भिन्न रंग के
हैं?
(1) 4/42
(2)5/84
(3)7/84
(4)5/42
(5)इनमें से
कोई नहीं
8.यदि ब्याज को अर्द्ध वार्षिक रूप से संयोजन किया जाए तो 2 वर्षों के लिए 20% प्रति वार्षिक दर से 10,000 रुपए की राशि पर अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा?
(1) Rs. 4,400
(2) Rs. 4,600
(3) Rs. 4,641
(4) Rs. 4,680
(5) इनमें से
कोई नहीं
9.52 कार्ड के पैक से अज्ञात रूप से एक कार्ड निकाला जाता है| उसकी प्रायिकता क्या है कि निकाला गया कार्ड एक मुख वाला कार्ड
है? (केवल जैक, क्वीन और किंग )
(1) 1/13
(2) 3/13
(3) 1/4
(4) 9/52
(5) इनमें से
कोई नहीं
10. एक बन्दर 14 मी ऊँचे ग्रीज़ लगे डंडे पर चढ़ने का
प्रयास करता है| वह पहले 2 मी चढ़ता है और अगले मिनट में 1 मी फिसल जाता है| यदि वह इसी तरह से चढ़ने का प्रयास करता
है तो वह शीर्ष तक कितने समय में पहुँच जायेगा?
(1) 25
(2) 24
(3) 22
(4)30
(5) 26
No comments:
Post a Comment