Monday, 29 February 2016

Computer Quiz Solution 29 feb


1.पूरी रो का चयन करने के लिए _____दबाएं|
a)Shift + Space b)Shift + ctrl
c)Shift + alt
d)Space + enter
e)इनमें से कोई नहीं


Gk Quiz Solution 29 feb

Ques. : 1 India gifted four Mi 25 attack helicopters to which of the following countries recently?
1) Maldives 
2) Nepal
3) Sri Lanka 
4) Afghanistan
5) Mauritius


Computer Knowledge pdf

second part also available wait for some time 





Saturday, 27 February 2016

GK Quiz Solution 27 february

1.फ़ोर्ब्स द्वारा जारी उस सूची का क्या नाम है जिसमें 50 से अधिक भारतीयों को शामिल किया गया तथा टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, बल्लेबाज विराट कोहली और शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल प्रमुख रूप से शीर्ष पर रहे ?
a)    
बेस्ट ऑफ़ एशिया
b)    
लाइट्स ऑफ़ एशिया
c)    30
अंडर 30 एशिया
d)    
टॉप 100 एशिया

Friday, 26 February 2016

Computer Quiz Solution



एक डॉक्यूमेंट का वह कौन सा हिस्सा होता है जिसमें आप निश्चित पेज के फोर्मटिंग विकल्प को सेट करते हैं? 
 पेज  
 डॉक्यूमेंट  
 सेक्शन 
 पेज सेटअप  
 कोई नहीं 

GK quiz Solution


किसे बोत्स्वाना गणराज्य का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया ?
a)    
डॉ विवेक शुक्ला
b)    
डॉ अनिरुद्ध प्रसाद
c)    
डॉ केतन शुक्ला
d)    
डॉ अजित डोभाल


उस भारतीय सिख व्यक्ति का क्या नाम है जिसे मलेशिया स्थित कुआलालम्पुर के पुलिस आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया ?
a)    
कुलविंदर सिंह
b)    
बलजीत सिंह
c)    
कुंवर सिंह
d)    
अमर सिंह

Thursday, 25 February 2016

Gk quiz Solution 25 February


1 फिजी में किस उष्णकटिबंधीय चक्रवात के कारण सैंकड़ों लोग मारे गये ?

a)    विंस्टन
b)    क्रेटर
c)    मिलर
d)    बेवॉच

2 किस भारतीय शास्त्रीय गायिका का 19 फरवरी 2016 को निधन हो गया जिन्होंने ओड़िया फिल्म क्रुष्णा सुदामा के लिए प्रसिद्ध गीत तीकी मोरा ना ती’  गाया था ?
a)    अरुंधती कुमारी
b)    देवकी मिश्र
c)    भुवनेश्वरी मिश्रा
d)    अंकिता जायसवाल

Computer Quiz Solution 25 February




__ कंप्यूटर सिस्टम का प्रशासनिकअनुभाग है|
इनपुट यूनिट   
कंट्रोल यूनिट 
मेमोरी यूनिट  
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट 
अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट 

 
निर्देशों की एक श्रृंखला जो कंप्यूटर को क्या करना हैं और कैसे करना है यह बताती है उसे_____कहते हैं| 
 
प्रोग्राम   
 
कमांड 
 
यूजर रिस्पांस  
 
प्रोसेसर 
 
इनमें से कोई नहीं

24 Current Affairs Update


1. अमेरिका और रूस ने सीरियाई रक्तपात खत्म करने के लिए किया संघर्षविराम

अमेरिका और रूस ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि सीरियाई संघर्ष में शामिल कोई भी पक्ष संघर्षविराम पर अपनी स्थिति से अमेरिका और रूस को अवगत करा दें।
  • संयुक्त राष्ट्र ने इस योजना को पिछले लगभग पांच साल लंबे संघर्ष के बीच उम्मीद की किरण बताया है। इस समझौते से इस्लामिक स्टेट (आईएस), नुसरा फ्रंट (एनएफ) और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा नामित अन्य आतंकवादी संगठनों को बाहर रखा गया है।
  • गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय सीरिया समर्थन समूह (आईएसएसजी) की 12 फरवरी, 2016 को म्युनिख में हुई बैठक के दौरान संघर्ष विराम का खाका तैयार किया गया था। आईएसएसजी में अरब लीग, यूरोपीय संघ (ईयू), संयुक्त राष्ट्र और चीन सहित 17 देश शामिल हैं।

Wednesday, 24 February 2016

Online Computer Quiz Solution 24 February

computer quiz solution

Tuesday, 23 February 2016

Gk Quiz 23 February Solution Available



 17 फरवरी 2016 को किसे दिल्ली का नया पुलिस आयुक्त घोषित किया गया ?
भीम सेन बस्सी

आलोक वर्मा

निरंजन वर्मा

आलोक शास्त्री

...............................................................................................................

किस भारतीय गीतकार का नाम सबसे अधिक गीत लिखने के लिएगिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है?

इरशाद कामिल 
प्रसून जोशी 
जावेद अख्तर 
समीर अंजान 

Answer.   मशहूर भारतीय गीतकार समीर अंजान का नाम 18 फरवरी 2016 को सबसे अधिक गीत लिखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। उन्होंने अब तक 3524 से भी ज्यादा गाने लिखे हैं। समीर ऐसे पहले गीतकार हैं, जिनका नाम गिनीज बुक में शामिल हुआ है। समीर ने 30 साल के सफर में करीब 650 फिल्मों में 3524 से भी ज्यादा गाने लिखे हैं।

Online Computer Quiz Solution 23 February

App Quiz Solution COMPUTER

Monday, 22 February 2016

Online Computer Quiz Solution 22 February

Online   COMPUTER QUIZ     loading please wait.......

Current Affairs Quiz 22 February Solution

Current Affairs Quiz 22 February    loading please wait.....

15 feb - 20 feb current affairs

  • जिस कीवी कप्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया के विरूद्ध टेस्ट मैच में 54 गेंदों में अब तक का सबसे तेज शतक बनाया- ब्रेंडन मेक्‍यलम
  • जिस देश के प्रधान मंत्री छह दिनों की भारत यात्रा पर पहुंचे- नेपाल (पीएम ओली)
  • केंद्र सरकार ने छह राज्यों में जितने हाइवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी दी- आठ
  • छात्रों के बीच देश भक्ति की भावना को बढ़ावा देने हेतु मानव ससाधन मंत्री के आदेश कि हर केंद्रीय विश्वविद्यालय में तिरंगा फहराया जाएगा. इस पर जितनी धन राशि खर्च होने का अनुमान है- 40 लाख रुपये/विश्वविद्यालय
  • जो अमेरिकी कंपनी साल 2020 तक 30 करोड़ डॉलर निवेश करेगी- वॉलमार्ट
  • जीएसटी मामले में जिसको वित्त मंत्रियों की समिति का अध्यक्ष बनाया गया- मित्रा

Daily Current Affairs 21 February









1) ब्रिटेन (Britain) के यूरोपीय संघ (European Union) में बने रहने अथवा इससे बाहर निकलने के अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दे पर होने वाला ऐतिहासिक जनमत संग्रह (Referendum) कब आयोजित किया जायेगा, जिसके बारे में ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरॉन (David Cameron) ने 20 फरवरी 2016 को घोषणा की? – 23 जून 2016
UK-EU-Referendum-2016विस्तार: उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (EU) से बाहर निकलने का मुद्दा गरमाया हुआ है। यूरोपीय की स्थिरता को प्रभावित करने वाले इस मुद्दे पर देश की जनता की राय मांगने के लिए अब एक जनमत संग्रह (Referendum) 23 जून 2016 को कराया जायेगा। यह घोषणा प्रधानमंत्री डेविड कैमरॉन (David Cameron) ने 20 फरवरी 2016 को एक कैबिनेट बैठक के पश्चात 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर की।
 कैमरॉन ने यह भी कहा कि उनकी सरकार एक सुधरे हुए यूरोपीय संघ (reformed EU) में देश के बने रहने का समर्थन करेगी तथा 23 जून को होने वाला यह जनमत संग्रह देश के इतिहास में एक ऐतिहासिक पड़ाव सिद्ध होगा।

Sunday, 21 February 2016

Online Computer Quiz Solution 21 February

Online Computer Quiz  solution 21 february 

Current Affairs Quiz Solution 21 February

Online CURRENT AFFAIRS  Quiz Solution

Online Computer Quiz

Online Computer Quiz   loading please wait.......

Daily Current Affairs 20 February

1. भारत-म्यांमार समन्वित गश्त और मानक प्रचालन प्रक्रिया पर हस्ताक्षर
चार दिवसीय भारत-म्यांमार समन्वित गश्त का आरंभ 13 फरवरी 2016 को आरंभ हुआ, जिसमे भारतीय पोत सरयू एवं बित्र ने म्यांमार के पोत ओंग ज़या एवं एफएसी 563 के साथ संयुक्त रूप से भाग लिया।
  • भारतीय नौसेना एवं म्यांमार नौसेना ने 16 फरवरी 2016 को भारत-म्यांमार समन्वित गश्त (आईएमसीओआर) और मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) पर अंडमान निकोबार द्वीप समूह स्थित पोर्ट ब्लेयर में हस्ताक्षर किये।
  • एसओपी पर हुए इस हस्ताक्षर से भारत समुद्री गश्त पर समन्वित समझौता करने वाला तीसरा देश बन गया। यह हस्ताक्षर भारत-म्यांमार समन्वित गश्त (आईएमसीओआर) के चौथे संस्करण के समापन के दौरान किये गये।

Thursday, 18 February 2016

Online Current Affairs Quiz


Online Computer Quiz


Tuesday, 16 February 2016

16 FEBRUARY ONLINE GK QUIZ

Monday, 15 February 2016

14 फरवरी 2016 करेण्ट अफेयर्स

1) सार्वजनिक क्षेत्र के किस बैंक (PSU bank) ने 12 फरवरी 2016 को 3,342 करोड़ रुपए का तिमाही घाटा घोषित किया जोकि भारतीय बैंकिंग इतिहास में किसी भी बैंक द्वारा घोषित सर्वाधिक तिमाही घाटा है? – बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)
विस्तार: 12 फरवरी 2016 को घोषित परिणामों के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) का वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही (सितम्बर-दिसम्बर) के दौरान का शुद्ध घाटा (net loss) 3,342 करोड़ रुपए रहा जबकि पिछले वर्ष (2014-15) की समान तिमाही में उसने 333 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ (net profit) अर्जित किया था।
 इस तिमाही घाटे से जुड़ा सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि यह भारत के बैंकिंग इतिहास में किसी भी बैंक को हुआ सर्वाधिक तिमाही घाटा (largest quarterly loss) है। इस भारी-भरकम घाटे का मुख्य कारण बुरे ऋण (bad loans) में हुई वृद्धि के कारण बैंक द्वारा किए गए प्रावधानों (provisions) में भारी वृद्धि है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल की समान तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा ने बुरे ऋण के चलते जहाँ मात्र 1,149 करोड़ का प्रावधान किया था वहीं इस वर्ष किया गया प्रावधान 463% बढ़कर 6,474 करोड़ रुपए हो गया।

Sunday, 14 February 2016

GK QUIZ IN HINDI 13-14 FEBRUARY

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी 2016 को देश के पहले ‘मेक इन इंडिया सप्ताह’ (13 से 18 फरवरी 2016 तक) का उद्घाटन किया. इसका शुभारंभ निम्न में से किस जगह किया गया?
a)    मुंबई
b)    पटना
c)    रांची 
d)    जयपुर

2. भारत में फेसबुक के मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर कार्यरत अधिकारी ने 13 फरवरी 2016 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनका निम्न में से क्या नाम है?
a)    सुजाता सॉय
b)    नयनतारा सिंह
c)    निशा शानपाल
d)    कीर्तिगा रेड्डी

3. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंपायर असद राउफ पर 12 फरवरी 2016 को पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया. वे निम्न में से किस देश से संबंधित हैं?
a)    बांग्लादेश
b)    पाकिस्तान
c)    भारत
d)    आस्ट्रेलिया

GK QUIZ 14 FEBRUARY

Ques. : 1 Which of the following Indian IT firms is all set to buy the US-based HealthPlan Services for $460 mn?
1) Wipro
2) Infosys
3) TCS
4) HCL
5) Tech Mahindra
Answer:- 1) Wipro

Daily Current Affairs 13th Feb 2016

1. केंद्र ने 2030 तक भारत को मलेरिया मुक्त बनाने का लक्ष्य तय किया
केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने ने राष्‍ट्रीय मलेरिया उन्‍मूलन संरचना (एनएफएमई) 2016-2030 लांच किया, जो 2030 तक इस बीमारी के उन्‍मूलन के लिए भारत की रणनीति को रेखांकित करती है।
  • इस बीमारी द्वारा पेश की जाने वाली सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य चुनौती को देखते हुए 2030 तक मलेरिया उन्‍मूलन के लिए राष्‍ट्रीय संरचना का निर्माण एक ऐतिहासिक कदम है।
  • सचिव (एचएफडब्‍ल्‍यू) श्री बी पी शर्मा ने इस मुद्दे से निपटने के लिए चरण बद्ध तरीके के दृष्टिकोण के महत्‍व को रेखांकित किया। उन्‍होंने कहा कि मलेरिया उन्‍मूलन का परिणाम बीमारी नियंत्रण कार्यक्रमों पर खर्चों की कमी के रूप में आएगा।

2. रेल मंत्रालय और छत्तीसगढ़ सरकार ने एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किये

छत्तीसगढ़ में रेलवे से जुड़े बुनियादी ढांचे के विकास के लिए संयुक्‍त उद्यम कंपनियों के गठन हेतु रेल मंत्रालय और छत्तीसगढ़ सरकार ने 09 फरवरी 2016 को एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किये हैं।
  • इस एमओयू के तहत गठित की जाने वाली संयुक्‍त उद्यम कंपनियों में राज्‍य सरकार की 51 फीसदी हिस्‍सेदारी और रेल मंत्रालय की 49 फीसदी हिस्‍सेदारी होगी।
  • इस तरह संयुक्‍त उद्यम कं‍पनियों पर राज्‍य सरकार का ही स्‍वामित्‍व होगा। ये कंपनियां मुख्‍यत: परियोजनाओं की पहचान करेंगी और भारत सरकार तथा राज्‍य सरकार के अलावा वित्त पोषण के संभावित अवसरों को तलाशेंगी.
3. भारतीय वकील देविन्‍दर सिंह आईसीसीसी के उपाध्‍यक्ष बने
भारतीय मूल के वकील देविन्‍दर सिंह को पेरिस स्थित अंतराष्‍ट्रीय वाणिज्‍य आयोग चैंबर का उपाध्‍यक्ष  चुना गया है।
  • 58 वर्ष के देविन्‍दर सिंह सिंगापुर में वकील है।
  • वर्तमान में वे लॉ कंपनी ड्रयू एंड नेपियर के सीईओ है।
4. अमरीकी कंपनी हेल्थ केयर को खरीदेगी विप्रो
विप्रो ने अमरीका की कंपनी हेल्थ प्लान सर्विसेज को खरीदने का एलान किया है। यह डील हेल्थ प्लान का लगभग 3150 करोड़ रुपए का विप्रो द्वारा अधिग्रहण होगा।
  • जिस हेल्थ प्लान सर्विसेज आईटी कंपनी को विप्रो खरीदने जा रही है वह अमरीकी हेल्थ केयर मार्केट में बिजनेस प्रॉसेज सर्विसेज मुहैया कराती है।
  • विप्रो अमेरिकी कंपनी हेल्थ प्लान सर्विसेज का इस अधिग्रहण से भारत की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विसेज कंपनी का अमेरिकी हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट में स्थिति मजबूत होगी। अमरीका की यह कंपनी एक स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टर है, जो पूरी तरह से हेल्थ केयर इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है। विप्रो ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
5. अमेजन वैस्लैण्‍ड में निवेश करेगी
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने ई टाटा समूह की कंपनी वैस्‍टलैण्‍ड में निवेश करने की घोषणा की है।
  • इस निवेश से कंपनी की अंतर्राष्‍ट्रीय पहुंच बढ़ने की संभावना है।
  • वैस्‍टलैण्‍ड ने अपनी किताबें बेचने हेतू अमेजन के साथ 2 महिने की डील भी की है।
6. पुलित्जर पुरस्‍कार विजेता लेस्‍ली बासेट का निधन
पुलित्‍जर पुरस्‍कार विजेता लेस्‍ली बासेट का जॉर्जिया में निधन हो गया। वे 93 वर्ष के थे।
  • उन्‍होने अमेरिकी तथा यूरोपीय आर्मी में भी काम किया था।
  • उन्‍होने वेरियेसंस ऑफ आर्केस्‍ट्रा के लिये 1966 में पुलित्‍जर पुरस्‍कार जीता था।
7.  हिड़ीने हिल्टन एशियन टूर गोल्फर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता
भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी को ऑनलाइन पोल में वोटिंग के बाद प्रशंसकों ने हिल्टन एशियन टूर गोल्फर ऑफ द ईयर चुना।
  • लाहिडी ने वर्ष 2015 में यादगार प्रदर्शन किया और दुनिया के उभरते हुए युवा स्टार खिलाड़ियों में शामिल रहे।
  • उन्होनें थाईलैण्ड के थॉंगचाई जैदी, मलेशिया के डैनी व फिलिपिंस के मिगुएल को पीछे छोडकर अवार्ड जीता।
8. बीसीसीआई ने पाक अंपायर असद रउफ पर पांच साल बैन लगाया
बीसीसीआई ने पाकिस्तान के अंपायर असद रउफ पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है। असद राउफ पर गलत आचरण और भ्रष्टाचार में लिप्तता का आरोप सही पाने के बाद बीसीसीआई ने उन पर यह प्रतिबंध लगाया है।
  • बीसीसीआई ने रउफ पर पांच साल के लिए क्रिकेट के किसी भी फॉर्म में कहीं भी पांच साल तक के लिए अंपायरिंग करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
  • बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में हुई बैठक में रउफ पर इस प्रतिबंध को लगाने का फैसला लिया गया। 15 जनवरी को बोर्ड ने रउफ से कमेटी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था लेकिन वह पेश नहीं हुए।
  • रउफ पर आईपीएल के दौरान गलत गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगा था। उन पर सटोरियों से महंगे तोहफे लेने का आरोप था। यही नहीं रउफ पर 2013 आईपीएल के दौरान कुछ मैचों में सट्टेबाजी का भी आरोप लगा था।